ONE: CENTURY PART II में अर्जन भुल्लर की डेब्यू में जीत

अर्जन “सिंह” भुल्लर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ONE चैंपियनशिप के पहले ही मैच में मॉरो “द हैमर” सेरिली के ख़िलाफ़ जीत हासिल की। ONE: CENTURY PART II की इस जीत के बाद उन्होंने दुनिया को बता दिया है की वो यहाँ हेवीवेट डिविज़न पर राज करने आए हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स रेस्लिंग गोल्ड मेडलिस्ट ने अपने कौशल का परिचय देते हुए 13 अक्टूबर को इटली के योद्धा को टोक्यो, जापान, में सर्वसम्मत निर्णय द्वारा हराया।
रयगोकु कूकुगीकान में आयोजित इस इवेंट के पहले राउंड में “द हैमर” ज़्यादा ख़तरनाक नज़र आए। सेरिली ने अपने दाएँ हाथ का काफ़ी इस्तेमाल किया और भुल्लर पर कई लो-किक भी मारे।
भुल्लर ने सावधानी दिखायी और कई बार टेक्डाउन के लिए सेरिली की एक टाँग पर फ़ोकस किया। एक ताक़तवर जैब द्वारा सेरिली के प्रहारों पर रोक लगायी।
दूसरे राउंड में भी भारत के नम्बर एक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट ने टेक्डाउन के लिए जाते हुए अपने विरोधी को चकमा दिया और दाएँ हाथ का एक ताक़तवर पंच मारा। इस प्रहार ने उन्हें काफ़ी सारा आत्मविश्वास दिया और 33-वर्षीय ने बॉक्सिंग करना जारी रखा।
“द हैमर” बाएँ हाथ के हुक और लो-किक आज़माते रहे लेकिन भारतीय भुल्लर की टाइमिंग और सटीक वार रंग ला रहे थे। “सिंह” ने कई सीधे पंच मारे और उसके बाद एक राइट अपरकट।
तीसरे राउंड में भी अमेरिकन किकबॉक्सिंग अकादमी का प्रतिनिधित्व करते हुए भुल्लर का निशाना काफ़ी सटीक रहा। उन्होंने कई बार जैब और राइट हैंड से सेरिली के चेहरे पर निशान छोड़े।
सेरिली थोड़े बहुत पंच मारने में सक्षम रहे किंतु भुल्लर चालाकी से उनकी पहुँच से दूर रहे और अंतिम बेल तक वही करते रहे जो उन्होंने पहले राउंडों में किया था।
तीन राउंडों के बाद, जजों के सर्वसम्मत निर्णय जीत हासिल कर अपने रिकॉर्ड को 10-1 बनाया।
भारतीय भुल्लर ने दिखा दिया कि वो वर्ल्ड-क्लास एथलीट हैं और वो ONE Championship हेवीवेट डिविज़न में काफ़ी समय तक रहेंगे।
यह भी पढ़ें: अर्जन भुल्लर: मैं यहाँ हेवीवेट चैंपियन बनने आया हूँ।