एनातोली मालिकिन ने ONE 166: Qatar में अलीअकबरी के खिलाफ भुल्लर को जीत के लिए चुना – ‘अर्जन ज्यादा बुद्धिमान हैं’
एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन का ध्यान ONE 166: Qatar में इतिहास बनाने पर है, लेकिन वो हमेशा अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदियों पर नजर रखते हैं।
इसलिए जब अपराजित रूसी धुरंधर इस शुक्रवार को ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर को चुनौती देकर पहले 3-डिविजन MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रयास करेंगे, तब शो के बेमिसाल कार्ड पर एक और मैच है जो दिलचस्पी जगाता है।
अर्जन “सिंह” भुल्लर और अमीर अलीअकबरी एक हेवीवेट MMA मुकाबले में आमने-सामने होंगे और ये मुकाबला अगले वर्ल्ड टाइटल के दावेदार को चुन सकता है।
और डिविजन के मौजूदा चैंपियन के रूप में एवं लाइट हेवीवेट MMA बेल्ट जीतने के साथ-साथ मालिकिन को ये देखने में दिलचस्पी है कि लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होने वाली इस फाइट में क्या होगा।
भुल्लर और अलीअकबरी के बीच मुकाबले के बारे में “स्लेदकी” ने onefc.com से बात की:
“ये एक शानदार फाइट होने वाली है। ये दोनों के लिए एक अच्छी परीक्षा है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इससे पहले कोई ऐसा प्रतिद्वंदी मिला था जो अपने खेल के शीर्ष पर हो। ये फाइट दिखाएगी कि वे वास्तव में किस लायक हैं।”
मालिकिन को इस मुकाबले के बारे में काफी जानकारी है क्योंकि उन्होंने दोनों फाइटर्स का सामना किया हुआ है।
उन्होंने 2021 में अलीअकबरी को नॉकआउट किया और फिर पिछले साल ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में भुल्लर को फिनिश किया इसलिए वो उन दोनों के कौशल से अच्छी तरह परिचित हैं।
“स्लेदकी” जानते हैं कि ईरानी स्टार शक्तिशाली हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि भुल्लर अधिक बुद्धिमान प्रतियोगी हैं और वो इसे जीत की सबसे बड़ी कुंजी मानते हैं:
“मुझे लगता है कि अर्जन जीतेंगे। वो अधिक बुद्धिमान फाइटर हैं। दूसरी ओर अमीर एक राउंड के फाइटर हैं। अमीर पहले राउंड में बेहद खतरनाक हैं। वो आपको नीचे गिरा सकते हैं और जोरदार प्रहार कर सकते हैं, लेकिन दूसरे राउंड से उनकी ऊर्जा जल्दी खत्म हो जाती है, जिसे वो मानसिक रूप से संभाल नहीं पाते हैं।
“मेरी राय में अर्जन पहले राउंड में बच निकलेंगे। वो सतर्क रहेंगे। और फिर वो जजों के निर्णय से ये मुकाबला जीत जाएंगे।
“निश्चित रूप से, अलीअकबरी को अर्जन नॉकआउट नहीं कर पाएंगे। उनके पास उस तरह की नॉकआउट शक्ति नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि वो उनसे एक कदम आगे होंगे। अर्जन अधिक बुद्धिमान फाइटर हैं। अधिक चालाक।”
मालिकिन: ‘मैं किसी से भी लड़ने को तैयार हूं’
अर्जन भुल्लर और अमीर अलीअकबरी दोनों को लगता है कि अगर इस शुक्रवार, 1 मार्च को ONE 166: Qatar में जीत हासिल करते हैं तो वे एनातोली मालिकिन के साथ रीमैच के हकदार हैं।
भुल्लर हेवीवेट MMA डिविजन के पूर्व चैंपियन हैं, जबकि अलीअकबरी ने लगातार तीन स्टॉपेज जीत हासिल कर टॉप पर अपनी जगह बनाई है।
फिर भी एनातोली मालिकिन को इस बात की चिंता नहीं है कि रीनियर डी रिडर के खिलाफ उनकी ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चुनौती के बाद अगला विरोधी कौन होगा।
रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट किसी भी समय किसी भी प्रतिद्वंदी से लड़ने के लिए तैयार हैं:
“मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि (वे ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ने के हकदार हैं या नहीं)। मैं हर प्रतिद्वंदी से लड़ सकता हूं।
“मैचमेकर्स होते हैं जो फाइट कार्ड को बनाते हैं। वे जानते हैं कि ONE के लिए सबसे बेहतर क्या है। उनके पास अधिक अनुभव है, उनके पास स्थिति के बारे में बेहतर दृष्टिकोण है और उन्हें इस कार्य में मुझसे अधिक अनुभव है।
“मैं किसी से भी लड़ने के लिए तैयार हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एक ही रात में एक ही समय में इनमें से किन्हीं दो लोगों से लड़ने के लिए तैयार हूं।”