आर्मेन पेट्रोसियन: ‘जियोर्जियो को हराना असंभव है’

Giorgio Petrosyan With World Grand Prix Title At ONE CENTURY

जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन को उनके भाई और साथी ONE Super Series स्टार आर्मेन पेट्रोसियन से बेहतर कोई और नहीं जानता।

दोनों भाई हर रोज साथ में ट्रेनिंग करते हैं, जहां “द डॉक्टर” शुक्रवार, 26 फरवरी को ONE: FISTS OF FURY में जॉर्जियाई स्ट्राइकर डेविट कीरिया के खिलाफ फेदरवेट किकबॉक्सिंग मैच की तैयारियों में जुटे हैं।

पेट्रोसियन को कीरिया के खिलाफ रीमैच के लिए तैयारी करते देखने के बाद आर्मेन भी अपने बड़े भाई के मैच को देखने के लिए उत्सुक हैं।

आर्मेन ने कहा, “ट्रेनिंग कैम्प बहुत अच्छा गुजरा है। मैच करीब आ गया है और जियोर्जियो फिलहाल अच्छी शेप में हैं। हम मुकाबले को देखने के लिए बेताब हैं।”

जियोर्जियो #1 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर हैं, एक ऐसा डिविजन जिसमें दुनिया के कई सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स मौजूद हैं।

“द डॉक्टर” टॉप कंटेंडर हैं और सबसे महान किकबॉक्सर के दर्जे को बनाए रखने के लिए उन्हें दबाव मुक्त रहना होगा। वहीं डिविजन के अन्य एथलीट्स भी उनके खिलाफ मैच चाहते हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।

फिर भी आर्मेन को भरोसा है कि जियोर्जियो किसी को भी हराने में सक्षम हैं।



आर्मेन ने कहा, “इस साल दुनिया में 70 किलोग्राम भारवर्ग के अधिकतर सबसे बढ़िया एथलीट्स ONE Championship के रोस्टर का हिस्सा हैं।”

“हर कोई जियोर्जियो के खिलाफ मैच चाहता है क्योंकि वो टॉप पर हैं, लेकिन हम कभी भी किसी का भी सामना करने को तैयार हैं।

“जियोर्जियो को केवल कड़ी मेहनत करते रहना होगा, जैसा वो हमेशा करते आए हैं, एक बार में एक ही लक्ष्य पर ध्यान देना होगा। हर कोई उनके खिलाफ मैच इसलिए चाहता है क्योंकि वो डिविजन के किंग हैं।”

“द डॉक्टर” ने किकबॉक्सिंग में अपार सफलता प्राप्त की है। उनकी आखिरी हार साल 2013 में आई और उनका रिकॉर्ड 103-2-2 (2 नो कॉन्टेस्ट) का है।

उनके छोटे भाई के अनुसार, ये सफलता उन्हें प्रतिबद्धता और अपने लक्ष्य पर नजर बनाए रखने से ही मिली है।

Giorgio Petrosyan attacks Samy Sana At ONE CENTURY PART II

उन्होंने कहा, “उनके पास कोई सीक्रेट मूव नहीं है, उन्हें अपने गेम में महारत हासिल है। बॉक्सिंग, किक्स और नी स्ट्राइक्स वो सभी में अच्छे हैं।”

“वो अच्छे से जानते हैं कि जीत के लिए उन्हें क्या करना है। उन्हें हरा पाना लगभग असंभव है।

“जियोर्जियो नंबर-1 एथलीट हैं। ऐसा वो पिछले कई सालों से बड़े मैच और टूर्नामेंट्स जीतते हुए साबित करते रहे हैं। इस खेल में ऐसा कोई एथलीट नहीं है, जो उनसे बेहतर साबित हुआ हो।”

लैजेंड एथलीट होने के बाद भी जियोर्जियो सकारात्मक स्वभाव अपनाए रखते हैं और मानते हैं कि उनका ऐतिहासिक सफर अभी समाप्त नहीं हुआ है।

अर्मेनिया में युद्ध छिड़ने के बाद इटली आए “द डॉक्टर” ने किकबॉक्सिंग में कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं और आगे भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं।

पेट्रोसियन ने 2019 में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री जीती और अब ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनना उनका लक्ष्य है।

उनके प्रतिद्वंदी कीरिया जानते हैं कि अगर उन्हें जियोर्जियो के खिलाफ जीत मिली तो डिविजन के अन्य एथलीट्स को हराना उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। लेकिन आर्मेन का मानना है कि जीत उनके भाई को ही मिलेगी और आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन भी बनेंगे।

आर्मेन ने कहा, “जियोर्जियो को केवल अपने गेम पर ध्यान देना होगा, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।”

“वो शारीरिक और मानसिक रूप से भी इस बाउट के लिए तैयार हैं इसलिए देखते हैं विजेता कौन बनता है।”

ये भी पढ़ें: किकबॉक्सिंग लैजेंड जियोर्जियो पेट्रोसियन अपनी विरासत को बरकरार रखने को बेताब हैं

किकबॉक्सिंग में और

Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled