2022 में एनातोली मालिकिन और फैब्रिसियो एंड्राडे के प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं आंग ला न संग
आंग ला न संग जब भी ONE Championship सर्कल में प्रतिभाशाली एथलीट को देखते हैं तो उसकी तारीफ भी करते हैं और इस साल 2 फाइटर्स ने उन्हें प्रभावित किया है।
पूर्व ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ने ONE Fight Night 5 में रीनियर डी रिडर को एनातोली मालिकिन के हाथों नॉकआउट होते देखा, जिससे वो बहुत प्रभावित हुए हैं।
डी रिडर के हाथों दोनों बेल्ट्स हारने के बाद “द बर्मीज़ पाइथन” जानते हैं कि उनके पुराने प्रतिद्वंदी की स्किल्स शानदार हैं।
इसलिए जब ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ने डच एथलीट को हराकर दूसरी बेल्ट जीती तो आंग ला न संग जानते थे कि उन्होंने एक बेहद खास परफॉर्मेंस अपनी आंखों से देखा है।
उन्होंने मालिकिन की जीत को लेकर कहा:
“मुझे इसकी पहले से उम्मीद थी क्योंकि मेरी नजर में मैच का अंत 2 तरीकों से होता। एनातोली उन्हें नॉकआउट करते या डी रिडर उन्हें थकाते। एनातोली के पास पावर है और हेवीवेट डिविजन से संबंध रखते हैं इसलिए उनकी पावर में कोई कमी नहीं आई।
“परिणाम इस बात पर भी निर्भर करता कि क्या डी रिडर उन्हें टेकडाउन करते हुए उन्हें अपनी ग्रैपलिंग से थका पाते हैं या नहीं। मगर फाइट कभी ग्राउंड पर नहीं गई क्योंकि एनातोली अपनी जगह पर टिके रहे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
“ये अच्छा मैच रहा, जिससे फैंस का खूब मनोरंजन हुआ और इससे मैं भी सीख सकता हूं।”
डी रिडर की हार के बाद आंग ला न संग रूसी एथलीट मालिकिन के फैन बन गए हैं।
म्यांमार के आइकॉन ने “स्लेदकी” के 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने तक के सफर को फॉलो किया है और इस दौरान अपने परिवार की भी जिम्मेदारी संभाले रखी।
मगर वो ये नहीं जानते कि कभी उनका मालिकिन से मैच होगा। रूसी एथलीट ने तीसरे डिविजन में वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने के संकेत दिए हैं और “द बर्मीज़ पाइथन” इसी डिविजन में उनके खिलाफ मैच की उम्मीद कर सकते हैं।
आंग ला न संग:
“मेरी मालिकिन से तभी फाइट हो पाएगी, जब वो मिडलवेट डिविजन में आएंगे। मैं अब लाइट हेवीवेट में फाइट नहीं करना चाहता।
“वो बहुत अच्छे फाइटर हैं। मैं शुरुआत में सोचता था कि वो एक उनके पास अच्छी रेसलिंग और बॉक्सिंग स्किल्स हैं, लेकिन अब पता चला कि उनके पास हर तरह के मूव्स हैं। वो बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं और 2 डिविजंस के वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। वो अपने करियर में खूब सफलता हासिल करेंगे।
“वो अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। मेरी उनसे कई बार मुलाकात हुई है और उनके लिए खुश हूं। वो इस उपलब्धि के हकदार हैं और आप भला कैसे उन्हें पसंद नहीं करेंगे? जब आप उनसे मिलेंगे तो पता चलेगा कि वो कितने अच्छे इंसान हैं और ONE सर्कल में बहुत खतरनाक बन जाते हैं।”
फैब्रिसियो एंड्राडे एक सुपरस्टार बनेंगे: आंग ला न संग
Tiger Muay Thai जिम में एनातोली मालिकिन के टीम मेंबर फैब्रिसियो एंड्राडे वो दूसरा नाम है, जिनका प्रदर्शन 2022 में आंग ला न संग को पसंद आया है।
25 वर्षीय ब्राजीलियाई एथलीट ने 2 विरोधियों को पहले राउंड में नॉकआउट करते हुए ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त किया। वहीं ONE Fight Night 3 में हुए चैंपियनशिप मैच के नो-कॉन्टेस्ट करार दिए जाने से पहले वो जॉन लिनेकर को डोमिनेट कर रहे थे।
उस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का परिणाम ना आने के बाद भी आंग ला न संग मानते हैं कि “वंडर बॉय” ने पूरे डिविजन को चेतावनी दे दी है।
उन्होंने कहा:
“फैब्रिसियो एंड्राडे ने इस साल मुझे काफी प्रभावित किया है। हालांकि वो बेल्ट नहीं जीत पाए, लेकिन जीत उन्हें मिलनी चाहिए थी। वो सबको चौंकाते हुए बड़े स्टार बने हैं।
“मैं भी उनके साथ लॉकर रूम में था जहां मैंने खुद से कहा, ‘उनके पास बहुत तेजी है।’ वो युवा हैं और बहुत अच्छे स्ट्राइकर हैं।”
वर्ल्ड चैंपियन मालिकिन और भविष्य के संभावित वर्ल्ड चैंपियन एंड्राडे को देख आंग ला न संग ONE के साल 2023 को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इसी साल 6 मई को ONE Fight Night 10 के रूप में प्रोमोशन अमेरिकी धरती पर अपना पहला इवेंट भी आयोजित करेगा।
एथलीट्स ने चौंकाने वाले फिनिश करते हुए ONE के आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभाई है और “द बर्मीज़ पाइथन” मानते हैं कि Tiger Muay Thai जिम के दोनों स्टार्स कई सालों तक फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे।
उन्होंने बताया:
“ये साल मालिकिन और एंड्राडे के नाम रहा। वो अगले कुछ सालों तक शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे और दोनों अभी काफी युवा हैं।
“मुझे लगता है कि एंड्राडे लंबे समय तक टॉप पर बने रह सकते हैं। वो अभी 10 सालों तक फाइटिंग जारी रख सकते हैं और बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे।
“एक हेवीवेट एथलीट की तुलना में एनातोली अभी युवा हैं। वो भी अगले 10 सालों तक फाइटिंग कर सकते हैं इसलिए उनके करियर को लेकर उत्साहित हूं।”