आंग ला न संग: मैं रीनियर डी रिडर से अपना बदला पूरा करूंगा
आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग “ONE on TNT IV” के लिए अपने प्रतिद्वंदी को बदले जाने से चौंक उठे थे, लेकिन वो किसी भी चैलेंजर के लिए हमेशा तैयार रहे हैं।
मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन गुरुवार, 29 अप्रैल को रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।
ये दोनों का रीमैच है, इससे पहले अक्टूबर 2020 में डी रिडर ने म्यांमार के स्टार को हराकर मिडलवेट टाइटल जीता था।
आंग ला न संग ने कहा, “मैं यहां ये सोचकर आया था कि मेरा मैच विटाली बिगडैश से होगा। बाद में मुझे पता चला कि मेरा विरोधी बदल गया है, मुझे खुशी है मेरे मैच पर कोई असर नहीं पड़ा और इसे कार्ड से हटाया नहीं गया।”
“रीनियर का मैच भी इसी कार्ड में मैच होना चाहिए था, मैं जानता हूं कि इस मैच का हिस्सा बनकर उन्हें खुशी हुई होगी। मैं भी नया विरोधी मिलने से खुश हूं। मैं खुद को एक बेहतर चैंपियन और एथलीट के रूप में साबित करने आया हूं।
“ये मायने नहीं रखता कि मेरा मैच किससे हो रहा है। मैं यहां फाइट करने और फैंस का मनोरंजन करने आया हूं और इस बार ये मैच पहले के मुकाबले बेहतर साबित होगा।”
पहले मैच में डी रिडर ने “द बर्मीज़ पाइथन” को सबमिशन से हराकर उनकी 7 मैचों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का अंत किया था।
एक तरफ आंग ला न संग का दूसरा टाइटल दांव पर लगा है, वहीं उन्हें अपना बदला पूरा करने का मौका मिलने को लेकर भी खुशी महसूस हो रही है। उनका मानना है कि Sanford MMA में की गई ट्रेनिंग इस बार उन्हें “द डच नाइट” पर निश्चित ही जीत दिलाएगी।
उन्होंने कहा, “मैं जानता था कि रीमैच जरूर होगा। लेकिन उससे पहले मुझे अन्य एथलीट्स के खिलाफ मैच की उम्मीद थी, मगर मौजूदा स्थिति से मैं खुश हूं।”
“Sanford MMA में हम MMA के हर क्षेत्र में सुधार का प्रयास करते हैं। इसलिए मैं पुरानी हार से सबक लेते हुए जीत के लिए तैयार हूं।
“मुझे अपनी ट्रेनिंग और टीम पर पूरा भरोसा है, उन्होंने मेरी ट्रेनिंग में काफी मदद की है। मैं उन्हें फिनिश कर सकता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।”
- इन 5 कारणों से आपको ‘ONE on TNT IV’ को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए
- डी रिडर ने दोबारा आंग ला न संग को सबमिशन से हराने का दावा किया
- ‘ONE on TNT IV’ में नए मूव्स दिखाने को तैयार हैं ‘रग रग’
डच स्टार का मानना है कि उन्हें एक बार फिर आंग ला न संग पर सबमिशन से जीत मिलने वाली है, मगर मौजूदा लाइट हेवीवेट चैंपियन को इस दावे से कोई फर्क नहीं पड़ता।
आंग ला न संग ने कहा, “मुझे अच्छा लगा कि डी रिडर का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है इसलिए इस मुकाबले में धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।”
“वो जो सोचना चाहें सोच सकते हैं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पिछली हार से मैंने सबक लिया है और मैं उन्हें हराने में सक्षम हूं। मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं और दुनिया के किसी भी एथलीट को हराने की काबिलियत रखता हूं।
“वो एक तरह के स्टाइल पर फोकस करते हैं, मेरे पास कई तरह के मूव्स हैं और मैं जानता हूं कि मैं उनपर बढ़त बना सकता हूं।”
“ONE on TNT” सीरीज का आखिरी इवेंट “द बर्मीज़ पाइथन” की बदले की जीत को और भी यादगार बना सकता है।
35 वर्षीय एथलीट अपने म्यांमार के फैंस के लिए जीतना चाहते हैं, लेकिन कॉलेज के दिनों से वो उत्तर अमेरिका में भी रह रहे हैं। उन्हें नए फैंस के सामने परफॉर्म करने का मौका मिलने से भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन मिल रहा है।
उन्होंने कहा, “मैं अपनी आधी जिंदगी यूनाइटेड स्टेट्स में रहा हूं। मेरे ससुराल वाले, मेरे दोस्त और अमेरिकी ऑडियंस मुझे बेहतर तरीके से जानते हैं इसलिए उनके लिए भी मेरे प्रदर्शन बहुत मायने रखता है।”
“देखते हैं ये वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच किस दिशा में आगे बढ़ता है, लेकिन इसमें तगड़े एक्शन का देखा जाना तय है और ये मेरा वादा है कि हम में से कोई एक जरूर नॉकआउट होने वाला है।
“मैं पलक झपकने की भी गलती नहीं करना चाहता क्योंकि मैच क्षण भर में समाप्त हो सकता है।”
ये भी पढ़ें: ‘ONE on TNT IV’ के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार फिनिश