म्यांमार में आंग ला न संग foodpanda के ब्रैंड एंबेसडर बने
आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग अपने देश म्यांमार में प्रमुख ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म फूडपांडा की टीम में शामिल होकर उसके ब्रैंड एंबेसडर बन गए हैं।
ये ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अपने देश में कई लोगों के आदर्श हैं। उनको लगता है कि COVID-19 महामारी के दौरान ये पार्टनरशिप सकारात्मक चीजों को प्रोमोट करेगी।
35 साल के एथलीट ने कहा, “इसके अभियान के जरिए मैं फूडपांडा परिवार का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।”
“इस फूड डिलीवरी सर्विस में लोगों को बस क्लिक करके अपना मनपसंद खाना खाने का मौका मिलता है।”
- विटाली बिगडैश के खिलाफ प्रतिद्वंदिता को अंतिम रूप देना चाहते हैं आंग ला न संग
- 13 बातें जो आप आंग ला न संग के बारे में नहीं जानते होंगे
- आंग ला न संग कैसे बने म्यांमार के चमकते हुए सितारे
म्यांमार के ये सुपरस्टार वर्कर्स की मेहनत को समझते हैं, जो इस महामारी के दौरान फूड डिलीवरी करके लोकल फूड की खासियतों का जश्न मनाने का मौका देते हैं।
उन्होंने कहा, “बर्मा के पकवान मेरे परिवार का एक बड़ा हिस्सा हैं। ये मुझे पूरी दुनिया में अपने परिवार और दोस्तों से जुड़ने का मौका देते हैं। भले ही मैं कहीं भी रहूं।”
फूडपांडा के साथ ही आंग ला न संग अपनी प्रेरणा से देशवासियों के लिए हेल्थ और फिटनेस का भी प्रचार करेंगे।
https://www.facebook.com/AungLaNsangTheGreat/videos/460026821504352/
इन सब अभियानों के साथ ही वो समुदाय के लिए एक खास ट्रेनिंग सेशन का भी आयोजन करेंगे। इसमें वर्कआउट और खानपान की उन आदतों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने उन्हें देश का पहला वर्ल्ड चैंपियन एथलीट बनाया है।
फूडपांडा के मैनेजिंग डायरेक्टर जियार मेन ने कहा, “आंग ला न संग को अपने ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर पाकर हम बहुत खुश हैं।”
“इस पार्टनरशिप के माध्यम से हम फूडपांडा के अलग-अलग लोकल रेस्टोरेंट के प्रति दृढ़संकल्प को अपने चहेते चैंपियन व म्यांमार के बेटे के साथ सबके सामने लाएंगे।
“हम इस माध्यम से रेस्टोरेंट को एकजुट करके कई धर्मों के ग्राहकों को इस उद्योग के प्रमुख प्लेटफॉर्म के जरिए उनके पसंदीदा खाने को कम समय और फ्री डिलीवरी के साथ पहुंचाएंगे। हम आंग ला न संग को ग्राहकों तक एक बेहतरीन अभियान के जरिए लाने की उम्मीद करते हैं।”
दिसंबर 2019 को म्यांमार के मार्केट में आने बाद से फूडपांडा ने तेजी से बढ़त हासिल की है। अभी तक कंपनी का संचालन यांगोन से लेकर मांडले और बागन तक फैल चुका है। उम्मीद की जा रही है कि वो देश के सभी कोनों में बसे ग्राहकों तक पहुंच जाएंगे।
उनकी सर्विस में फ्री फूड डिलीवरी और नो मिनिमम ऑर्डर शामिल हैं, ताकि लोग अपने पसंदीदा खाने का मजा सबसे आसान तरीके से उठा सकें।
फूडपांडा को ट्राई करने के लिए इसका आईओएस या एंड्रॉयड ऐप को ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या www.foodpanda.com.mm पर जाएं।
ये भी पढ़ें: नाकाशीमा और आंग ला न संग के साथ मुकाबलों पर हैं कियामरियन अबासोव की नजरें