आंग ला न संग ने की एनातोली मालिकिन की तारीफ, दोबारा चैंपियन बनने का लक्ष्य किया तय
पूर्व 2-डिविजन ONE MMA वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग की नजरें हाल ही में इतिहास रचने वाले खतरनाक फाइटर पर टिक गई हैं।
38 वर्षीय “द बर्मीज़ पाइथन” जानते हैं कि वो अपने शानदार करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, लेकिन वो जब तक 3-डिविजन MMA चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन का सामना नहीं कर लेते, तब तक खेल को अलविदा नहीं कहेंगे।
दो हफ्ते पहले आंग ला ने ONE 166: Qatar में रूसी स्टार को इतिहास रचते देखा, जब उन्होंने रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर को नॉकआउट कर ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया और इतिहास के पहले 3-डिविजन MMA वर्ल्ड चैंपियन बने।
म्यांमार के सुपरस्टार मालिकिन के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए, लेकिन वो नतीजे से हैरान नहीं हैं।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“ये एक बेहतरीन फाइट थी। जैसा मैंने सोचा था उसी दिशा में गई। हम जानते हैं कि स्टाइल के हिसाब से कुछ लोग दूसरे फाइटर के लिए घातक हो सकते हैं और ये मायने नहीं रखता कि आप साल भर क्या करते हैं।
“एनातोली ने टेकडाउन के सभी प्रयासों को डिफेंड किया और वो बॉक्सिंग के अपने गेम प्लान पर अमल करने में कामयाब रहे। उन्होंने तीसरे राउंड में रीनियर को लगभग तोड़ दिया था।”
असलियत में, “स्लेदकी” ने अपनी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया और ताकत के दम पर तीसरे राउंड में स्टॉपेज से जीत हासिल की।
एक पूर्व ONE लाइट हेवीवेट और मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन रह चुके आंग ला न संग, मालिकिन की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हैं:
“एनातोली अब 3-डिविजन चैंपियन हैं। उनको बहुत बधाई। ये ONE Championship के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है तो उन्हें और उनकी टीम को बधाई।”
प्रमोशन के इतिहास में सबसे लंबे समय तक मिडलवेट चैंपियन रहने वाले “द बर्मीज़ पाइथन” को लगता है कि मालिकिन की सबसे बड़ी परीक्षा तब होगी, जब वो अपनी बेल्ट को दांव पर लगाएंगे।
उन्होंने बताया:
“ये बहुत ही प्रभावित करने वाला है, लेकिन इन्हें डिफेंड करना बहुत मुश्किल होगा। तीनों डिविजंस को डिफेंड करना बहुत ही कठिन होगा।”
आंग ला न संग: ‘प्रोफेशनल फाइटर के रूप में मेरा काम खत्म नहीं हुआ है’
अपने पिछले तीनों मैच स्टॉपेज से जीतने वाले आंग ला न संग जानते हैं कि उन्हें नए ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन के खिलाफ मैच हासिल हो सकता है।
कुछ लोगों का मानना हो सकता है कि पूर्व 2-डिविजन चैंपियन रिटायरमेंट का सोच रहे हों, लेकिन उन्हें करियर में अभी काफी कुछ हासिल करना है:
“दोबारा चैंपियन बनने की वजह से मैंने फाइट करना जारी रखा है। यही कारण है कि मैं अभी भी फाइट कर रहा हूं। मैं अभी रिटायर हो सकता हूं, लेकिन इसमें मजा नहीं। ये ONE Championship मिडलवेट डिविजन के लिए मजेदार नहीं होगा।”
फैंस के लिए आंग ला न संग और एनातोली मालिकिन के बीच होने वाला मैच यकीनन मजेदार होगा।
दोनों को जबरदस्त फिनिश हासिल करने के लिए जाना जाता है। “द बर्मीज़ पाइथन” का फिनिशिंग रिकॉर्ड 93 प्रतिशत और करियर में 30 जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं मालिकिन की बात करें तो वो अपने सभी 14 प्रतिद्वंदियों को स्टॉपेज से हराने में कामयाब रहे हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए आंग ला न संग का मानना है कि 3-डिविजन MMA चैंपियन के साथ मैच बहुत जबरदस्त रहेगा:
“अगर हमारी फाइट हुई तो दोनों में से कोई भी पीछे नहीं हटेगा और ये एक जबरदस्त मुकाबला होगा।
“जरा सोचिए, मैं हर फाइट में फिनिश का मौका तलाशता हूं। वो भी हर फाइट में फिनिश के मौके तलाशते हैं। इस फाइट में कोई येलो कार्ड नहीं होगा। ये फैंस के लिए बहुत ही धमाकेदार रहेगा।”
इस दिग्गज के मन की ज्वाला अभी ठंडी नहीं हुई है और वो बेल्ट दोबारा जीतने से पहले ज्यादा से ज्यादा प्रतिद्वंदियों का सामना करने के लिए तैयार हैं:
“मुझे नहीं फर्क पड़ता कि कितना समय लगेगा। मैं अब भी टाइटल के लिए जा रहा हूं। मैं इसे इसलिए नहीं चाहता कि मुझे इसकी जरूरत है बल्कि मुझमें भूख है।
“मैं दोबारा चैंपियन बनना चाहता हूं और फैंस को धमाकेदार मुकाबले देना चाहता हूं। अभी प्रोफेशनल फाइटर के रूप में मेरा काम खत्म नहीं हुआ है।”