2 डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग के लिए यादगार रहा 2019

Aung La N Sang at ONE CENTURY DUX 2450

2 डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग “द बर्मीस पाइथन” के अलावा कोई ही दूसरा एथलीट होगा, जिसके लिए 2019 इतना बेहतरीन रहा हो।

उन्होंने इस साल केवल दो बार सर्कल में प्रतिस्पर्धा की लेकिन उनको मिली चुनौतियों और उसमें उनकी जीत बहुत बड़ी थी।

म्यांमार के इस सुपरस्टार ने मार्च में जापान के टोक्यो में हुए ONE: A NEW ERA के को-मेन इवेंट में अपने पुराने विरोधी कैन हासेगावा के खिलाफ मिडलवेट टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए साल की शुरुआत की थी।

“ONE Championship इतिहास की सबसे महान बाउट” में हासेगावा को पांचवें राउंड में नॉकआउट करने के नौ महीने बाद उन्हें अपने उसी प्रतिद्वंदी पर एक आसान जीत हासिल हुई। इस बार उन्होंने हासेगावा को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर दिया।

फिर ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रैंडन वेरा “द ट्रुथ” ने उन्हें मुकाबले के लिए चुनौती दी। उन्होंने फिलीपीनो-अमेरिकन एथलीट के खिलाफ ONE: CENTURY PART II के मेन इवेंट में अपनी लाइटवेट बेल्ट को डिफेंड किया।

सही मायने में ये एक बड़ी चुनौती हो सकती थी लेकिन आंग ला न संग अपने प्रतिद्वंद्वी से बेहतर दिखे और उन्होंने तकनीकी नॉक आउट के जरिए दूसरे राउंड में ही जीत हासिल कर ली।

अब 2019 का अंत करीब आने के साथ “द बर्मीस पाइथन” ने अपने शानदार साल और  2020 के लिए बड़ी योजना समेत कई चीजों के बारे में बात की।

ONE Championship: आपके लिए 2018 शानदार रहा लेकिन उस साल के आखिर में आपकी ओर से 2019 की बड़ी भविष्यवाणी की गई। क्या आप मानते हैं कि आपकी भविष्यवाणी पूरी हुई?

आंग ला न संग: मेरे लिए वो एक अच्छा साल था। मैं बहुत खुश था कि जिस तरह से वो साल सफलता लेकर आया। इस साल दो बड़े  मुकाबलों का हिस्सा बनना सबसे अच्छी बात थी। ये 2 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक थे और उनके मेन इवेंट में मुकाबला कर खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं।

जब मैं वहां जाता था और प्रदर्शन करता था तो मैं किसी चीज़ को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देता था। एक बात थी, जो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी। मैं जानता था कि बहुत बड़े इवेंट हैं। मैं ये पक्का करना चाहता था कि मैं इसे अपने दिमाग पर ना चढ़ने दूं।

ONE: जब मार्च के रीमैच में कैन हासेगावा का सामना किया, तो क्या आप कोई संदेह नहीं छोड़ना चाहते थे कि आप बेहतर एथलीट हैं। आखिरकार आपने दूसरे दौर में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की। आपके लिए ये कितना महत्वपूर्ण था?

आंग ला न संग: कैन हासेगावा के साथ मैच मेरे लिए बहुत बड़ा थी क्योंकि इससे पहले मेरे ज्यादातर मुकाबले म्यांमार में हुए थे। वहां इतने लोग देखने और जानने के लिए नहीं आए थे। हालांकि, जापान में ONE का इवेंंट उनके लिए यादगार था। ये उनके लिए एक नए युग की तरह था।

मेरे लिए अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण था। ऐसी कोई वजह नहीं थी कि वह मुझसे फिर से लड़ना चाहते थे। यही मैं करना चाहता था। अगर मुझे कभी ब्रैंडन वेरा के साथ रीमैच करना पड़े तो मैं भी यही करना चाहूंगा।

Myanmar's Aung La N Sang kicks Ken Hasegawa in their rematch

ONE: वेरा की बात करें तो उनसे मैच अक्टूबर में हुआ था। क्या आप हमें बता सकते हैं कि वो मैच आपके करियर के लिए कितना बड़ा था?

आंग ला न संग: वो मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण था। मैं व्यक्तिगत रूप से ब्रैंडन वेरा का बहुत बड़ा प्रशंसक था। जब मैं कॉलेज में था, तब से मैं उनके लिए चीयर करता था। मैंने उन्हें जस्टिन आइलर्स को नॉक आउट करते देखा। बाद में मैंने उन्हें हेवीवेट डिविजन में खुद को स्थापित करते हुए देखा।

जिस इंसान को देखते हुए बड़ा हुआ, उसके खिलाफ मुकाबले में उतरना एक शानदार अनुभव रहा। उनके साथ सर्कल में होना, उनके खिलाफ खड़ा होना, वो कुछ ऐसा था, जो मेरे लिए बेहद पर्सनल था। मेरे द्वारा हेवीवेट चैंपियन को हराना बहुत बड़ी बात थी। और उस जीत ने मेरे लिए कई सारे दरवाजे खोल दिए।

ONE: क्या आप सोच सकते हैं कि आपने जो मुकाबला लड़ा, इससे भी बेहतर हो सकता था?

आंग ला न संग: अगर मैं अपने हाथ को चोट नहीं पहुँचाता तो बेहतर होता लेकिन मैं प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। सब कुछ योजना के मुताबिक चला। हमने उनके खिलाफ अच्छी तैयारी की और मुकाबला अच्छा गया। आप उस बारे में शिकायत नहीं कर सकते।

ONE: सर्कल के बाहर आप चैरिटी के कामों में समर्पित रहते हैं, विशेष रूप से अपने देश म्यांमार में। इस साल आपके चैरिटी प्रयासों से आपका पसंदीदा पल क्या रहा है?

आंग ला न संग: मुझे लगता है कि मैंने अपने स्पॉन्सर (जो एक कृषि कंपनी है) के साथ जो यात्रा की, वो बहुत ही अद्भुत रही थी। हम म्यांमार के लगभग 30 गाँवों में गए और वहाँ के किसानों से मिले। हमने ये किसानों के लिए सोचा था लेकिन पूरा शहर वहां आ गया था।

एक शहर में 5,000 या 6,000 लोग थे, जो आ गए थे। वहां मैं खड़ा था। मैंने उनसे बात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। ये देखकर मैं बहुत गदगद था कि वो सब मुझे देखकर बेहद खुश हो रहे थे।

ट्रेनिंग के मुश्किलों दिनों में आप ये सब बातें सोचकर खुश हो सकते हैं। वो जो भी कुछ कर रहे हैं, उसकी तुलना में ये कुछ भी नहीं है, आपको इस बारे में सोचने से बहुत ताकत मिलती है।

Aung La N Sang battles Brandon Vera at ONE: CENTURY

ONE: साल 2019 में आपने जो कुछ भी हासिल किया, वो आपकी विरासत के लिए कितना महत्वपूर्ण है?

आंग ला न संग: ये साल मेरी विरासत के लिए बड़ा था। इससे मुझे पता चलता है कि मैंने हेवीवेट चैंपियन को हराया। मैं वर्तमान लाइट हेवीवेट और मिडलवेट चैंपियन हूं और मैंने दोनों बेल्ट का बचाव किया है।

मेरी विरासत के लिए यह बहुत अच्छा है। आप जानते हैं कि पिछले साल मैंने कहा था कि 2019 बेहतर होगा। इसकी वजह मैं बता सकता हूं कि मैंने किसके साथ प्रशिक्षण लिया और मेरी परिस्थितियां क्या थीं।

मुझे पता है कि मेरे पास ऐसी चीजें हैं, जो काम कर रही थीं। साथ ही कुछ लोग ये बताने के लिए भी थे कि 2019 और भी बेहतर होने वाला है। अभी मैं कुछ कर रहा हूं, जिससे मुझे विश्वास है कि 2020 बहुत बड़ा होने वाला है।

ये भी पढ़ें: रोडटंग जित्मुआंगनोन का साल 2019: चैंपियन बने और अब नए रिकॉर्ड बनाने की चाह

ONE Championship के साल 2020 के पहले लाइव इवेंट ONE: A NEW TOMORROW के लिए हो जाइए तैयार!

बैंकॉक | 10 जनवरी | टिकेट्सClick here  |  TV: भारत में दोपहर 3:30 बजे से देखें

न्यूज़ में और

Adrian Lee Takeharu Ogawa ONE 172 40 scaled
Mark Abelardo Ibragim Dauev ONE Fight Night 18 53 scaled
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 34
Fabricio Andrade Kwon Won Il ONE 170 111 scaled
Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled