6 मई को ONE Fight Night 10 में होगी आंग ला न संग Vs. फैन रोंग फाइट
अमेरिकी धरती पर ONE Championship के पहले इवेंट में पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग के बड़े मैच को शामिल किया गया है।
म्यांमार के हीरो पिछले 20 सालों से अमेरिका में ही रह रहे हैं और वो यहां 6 मई को होने वाले ONE Fight Night 10 में मुकाबला करते हुए नजर आएंगे।
वहां आंग ला न संग का सामना चीनी पावरहाउस “किंग कोंग वॉरियर” फैन रोंग से मिडलवेट MMA बाउट में होगा, जिसका आयोजन कोलोराडो के 1stBank सेंटर में किया जाएगा। इन दोनों के बीच मुकाबला 14 जनवरी को ONE Fight Night 6 में होना था, मगर फैन द्वारा मुकाबले से पीछे हटने के कारण इसे आगे के लिए स्थगित कर दिया गया था।
रीनियर डी रिडर के हाथों ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल हारने के बाद आंग ला न संग का प्रदर्शन शानदार रहा है।
37 वर्षीय दिग्गज ने अपने पिछले चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है और वो सभी जीत पहले राउंड में नॉकआउट से आई हैं।
उन्होंने लिएंड्रो अटाईडिस, युशिन ओकामी और जिल्बर्टो गल्वाओ को फिनिश किया जबकि उनकी हार पूर्व ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन विटाली बिगडैश के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में आई।
फैन के लिए ये मुकाबला एक बड़ा मौका है क्योंकि यहां से जीत हासिल कर वो खुद को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हासिल करने की दौड़ में ले आएंगे।
29 वर्षीय स्टार की प्रोमोशन में हार सिर्फ डी रिडर और बिगडैश के खिलाफ आई हैं और उन्होंने दो जीत ग्रैपलिंग लैजेंड यूरी सिमोइस और शरीफ मोहम्मद के खिलाफ हासिल की हैं।
भले ही उनका रिकॉर्ड 19-3 का हो, लेकिन अमेरिका में ONE के ऐतिहासिक डेब्यू में ये उनके करियर की सबसे बड़ी फाइट साबित होगी और वो एक भी दिग्गज फाइटर के खिलाफ।
दोनों ही एथलीट्स सर्कल में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
उनकी 48 MMA जीतों में कुल 44 स्टॉपेज शामिल हैं, ऐसे में फैंस को मिडलवेट MMA बाउट में एक तगड़े फिनिश की उम्मीद रखनी चाहिए।
ONE Fight Night 10 से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए onefc.com पर बने रहें, जिसे डिमिट्रियस जॉनसन और पूर्व टाइटलहोल्डर एड्रियानो मोरेस के बीच ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन ट्रायलॉजी बाउट हेडलाइन करेगी।