शुरुआती दबाव से उबरकर अज़ीज़पोर ने डेब्यू कर रहे लोंट को नॉकआउट किया
इराज अज़ीज़पोर ने इस्माइल “मिस्टर पेन” लोंट को जितने भी पंच मारे, उन सभी पर नॉकआउट लिखा हुआ था। आखिरकार शुक्रवार, 11 मार्च को ONE: LIGHTS OUT के मेन कार्ड की बाउट के दूसरे राउंड में सुरिनामी-डच स्टार को उन्होंने लेफ्ट हुक से फिनिश कर दिया।
इन दोनों हेवीवेट किकबॉक्सर्स का मुकाबला सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 273-पाउंड कैचवेट बाउट में हुआ और ओपनिंग बैल के बाद से ये साफ हो गया था कि मुकाबला ज्यादा समय तक नहीं चलने वाला है।
हालांकि, डेब्यू करने वाले लोंट फ्लाइंग नी लगाई, जिसने ईरानी एथलीट की दाढ़ी को छुआ था। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वो जल्दी विजेता के रूप में उभरेंगे।
इसके बाद “मिस्टर पेन” बदल-बदल कर राइट और लेफ्ट हुक लगाने लगे, जिसके चलते अज़ीज़पोर को पीछे हटना पड़ा, ताकि वो पेड़ की शाखाओं जितने लंबे हाथ वाले एथलीट से नॉकआउट ना हो जाएं।
मुकाबले में अपनी लय तलाशने के लिए अज़ीज़पोर ने तेजी से सोचा और लोंट के गार्ड को भेदते हुए जबरदस्त लेफ्ट हैंड मारा। इसने उनके विरोधी को पहले राउंड के खत्म होने वाली बैल बजने तक थोड़ा धीमा कर दिया था।
लोंट ने दूसरे राउंड की शुरुआत में वैसी ही तेजी और ताकत दिखाई जैसी कि उन्होंने पहले राउंड में दिखाई थी। हालांकि, ये साफ देखा जा सकता था कि ब्रेक के दौरान स्टूल पर बैठकर अज़ीज़पोर ने अपने गेम प्लान को पूरी तरह बदल दिया था।
सर्कल वॉल के पास बिना हिले हुए खड़े रहने की बजाय उन्होंने अपने तगड़े विरोधी के साथ फुटवर्क इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने बहुत तेजी से “मिस्टर पेन” पर राइट हैंड से हमला किया, जिससे वो नीच गिर गए।
इसके बाद लोंट उठ खड़े हुए और रेफरी के आठ-काउंट का जवाब दिया, लेकिन ऐसा साफ देखा जा सकता था कि वो इस प्रहार से कमजोर पड़ गए थे। अब अज़ीज़पोर को अपने सुरिनामी-डच विरोधी के खिलाफ एक और तेज लेफ्ट हुक की जरूरत थी, जो उन्हें हरा सके और ये मौका दूसरे राउंड में 2:10 मिनट पर आ गया।
इस नॉकआउट जीत ने अज़ीज़पोर का किकबॉक्सिंग रिकॉर्ड 67-4 का कर दिया और उन्हें पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए मुकाबला करने वाले पहले एथलीट्स में से एक बनने के थोड़ा और करीब ला दिया है।
ये भी पढ़ें: ONE: LIGHTS OUT – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स