अज़ीज़पोर ने बनाया चावेस को नॉकआउट करने का प्लान, फाइनल में रोमन से चाहते हैं मैच
इस गुरुवार, 29 सितंंबर को नॉकआउट आर्टिस्ट इराज अज़ीज़पोर ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग ग्रां प्री के सेमीफाइनल में अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने उतरेंगे।
टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें ONE 161: Petchmorakot vs. Tawanchai में ब्रूनो चावेस के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
अज़ीज़पोर का प्रदर्शन ONE Championship में आने के बाद काफी प्रभावशाली रहा है।
उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में शानदार जीत हासिल की और फिर पांच महीने बाद वापसी करते हुए ONE: LIGHTS OUT में इस्माइल लोंट को नॉकआउट किया।
अब तेहरान निवासी एथलीट अपने रिकॉर्ड में एक और नॉकआउट जीत जोड़ना चाहेंगे। उनके प्रतिद्वंदी 6 फुट 6 इंच लंबे हैं और उन्हें अपनी लंबाई और रीच (पहुंच) का फायदा जरूर मिल सकता है। लेकिन ईरानी फाइटर को इसकी कोई खास चिंता नहीं है।
अज़ीज़पोर ने ONEFC.com को बताया:
“मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो कितने लंबे हैं, सबसे जरूरी है फाइट। मेरे हाथ और पैर ही मेरे सबसे बड़े हथियार हैं और ये बहुत ताकतवर हैं।
“मैंने दो अच्छे प्रतियोगियों को हराया है और चावेस को भी हरा सकता हूं। मेरे लक्ष्य इससे कहीं ज्यादा बड़े हैं। मैं ONE में सबसे अच्छे फाइटर्स को मात देना चाहता हूं। मैं दुनिया के सबसे बड़े फाइटर्स का सामना करना चाहता हूं।”
अज़ीज़पोर, जो कि कुंग फू में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं, का राइट हैंड बहुत ही शक्तिशाली है और डिविजन की सबसे तगड़ी हेड किक उन्हीं के पास है, जिसका इस्तेमाल गुरुवार को करना चाहेंगे।
इन बातों को मद्देनजर रखते हुए उनका गेम प्लान बहुत ही साधारण सा है:
“मैं उन्हें नॉकआउट कर दूंगा”
रोमन क्रीकलिआ के साथ ट्रायलॉजी फाइट?
ONE 161 में जीत हासिल करने के बाद अज़ीज़पोर ग्रां प्री के फाइनल में पहुंच जाएंगे, जहां उनका सामना संभावित तौर पर रोमन क्रीकलिआ से हो सकता है।
क्रीकलिआ, मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन, दूसरे सेमीफाइनल में ग्युटो इनोसेंटे का सामना करेंगे।
अज़ीज़पोर और क्रीकलिआ दोनों ही एक दूसरे से वाकिफ हैं और 2018 व 2019 में सामना कर चुके हैं।
उन्होंने इस बारे में कहा:
“मुझे परवाह नहीं है कि फाइनल में मेरा सामना किससे होगा, लेकिन मैं रोमन क्रीकलिआ का सामना करना चाहता हूं। हमारा हिसाब-किताब बराबर होना बाकी है और मैं इस कहानी का अंत करना चाहूंगा। हमारी दूसरी फाइट के दूसरे राउंड में मैं वैसा तैयार नहीं था, जैसा मुझे होना चाहिए था और गलती कर बैठा। इसलिए मैं रोमन का दोबारा सामना करना चाहता हूं।