सवाडा को स्ट्राइकिंग के जरिए मात देना चाहते हैं बलार्ट
गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट ONE Championship के स्ट्रॉवेट डिविजन में खुद को टॉप कंटेंडर के रूप में साबित करने को बेताब हैं।
शुक्रवार, 30 जुलाई को ONE: BATTLEGROUND में क्यूबा के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट का सामना रयूटो “ड्रैगन बॉय” सवाडा से होगा और जापानी एथलीट पर एक जीत उन्हें बड़े फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर सकती है।
बलार्ट अभी भी ONE में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। वो मानते हैं कि अब ग्लोबल स्टेज पर उनके छाने का सबसे सही समय है।
उन्होंने कहा, “लोग शायद ना जानते हों कि पिछले मैच में मुझे चोट आई थी, जिससे मुझे फाइट करने में परेशानी हुई।”
“मेरा कार्डियो अच्छे लेवल पर नहीं था जिसका असर मेरे प्रदर्शन पर पड़ा। उस मैच के ऑफर को स्वीकार कर शायद मैंने बड़ी गलती की, लेकिन अब मैं पूरी तरह तैयार हूं।”
American Top Team के स्टार अभी तक ONE Championship में टॉप लेवल के फाइटर्स का सामना कर चुके हैं और इस बार भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं।
- ओज़्कान बाहर, ONE: BATTLEGROUND III को हेडलाइन करेगा सिटीचाई vs तवनचाई मैच
- 30 जुलाई को ONE: BATTLEGROUND का लाइव प्रसारण कैसे देखें
- लिएंड्रो अटाईडिस vs आंग ला न संग: जीत के 4 तरीके
लेकिन फ्लोरिडा में की गई कड़ी ट्रेनिंग के बाद उनका मानना है कि वो “ड्रैगन बॉय” की चुनौती के लिए तैयार हैं।
बलार्ट ने कहा, “वो एक अच्छे फाइटर हैं, लेकिन वो हर बार एक जैसा अटैक करते हैं। स्टैंड-अप गेम में वो अपने 1 या 2 मूव्स पर ही निर्भर रहते हैं।”
“वो अच्छे रेसलर हैं, जो उन्हें फायदा पहुंचा सकता है। मगर मैं स्टैंड-अप गेम में बेहतर हूं और मेरी बॉक्सिंग स्किल्स भी उनकी मुश्किलों को बढ़ाएंगी।
“हमने उनकी कमजोरियों पर फोकस किया है, जो हमें जीत दिलाने में मदद कर सकती हैं।”
“एल ग्लैडीएडर” ने अपने विरोधी की रेसलिंग स्किल्स की तारीफ की है, जो अपने पूरे जीवन इस खेल से जुड़े रहे हैं। क्यूबा के स्टार 2012 समर ओलंपिक्स में ग्रीको-रोमन रेसलिंग में भाग ले चुके हैं इसलिए उनका रेसलिंग गेम टॉप लेवल का ही होगा।
मगर बलार्ट का मानना है कि इस शुक्रवार सवाडा के खिलाफ उनके मैच का परिणाम फैंस की उम्मीद से उलट आएगा।
बलार्ट ने कहा, “मेरे हिसाब से मैच में स्टैंड-अप गेम ज्यादा देखने को मिलेगा। वो मुझे टेकडाउन करने की कोशिश करेंगे, लेकिन मैं उन्हें विफल करते हुए स्टैंड-अप गेम में रहने पर मजबूर करूंगा।”
“जब भी 2 रेसलर्स आमने-सामने होते हैं तो लोग सोचते हैं कि उन्हें जबरदस्त ग्राउंड फाइटिंग देखने को मिलेगी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
“मैच स्टैंड-अप गेम में आगे बढ़ेगा क्योंकि हम दोनों जानते हैं कि हमारे विरोधी ग्राउंड गेम में अच्छे हैं इसलिए मेरा ध्यान बॉक्सिंग पर ज्यादा रहेगा।”
फाइट के दिलचस्प होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों की फाइट्स में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखा जाता है। फिलहाल के लिए “एल ग्लैडीएडर” का ध्यान केवल परिणाम को अपने पक्ष में लाने पर है।
मैच के लिए की गई ट्रेनिंग का पूरा फायदा उठाकर ONE में अपनी पहली जीत हासिल करना चाहते हैं।
बलार्ट ने कहा, “मैं इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाला हूं। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत है, जिससे ये मुकाबला फैंस के लिए भी मनोरंजक बन जाएगा।”
शुक्रवार के मैच के लिए बलार्ट अपने गेम प्लान के बारे में ज्यादा चीजों को उजागर नहीं करना चाहते।
अब चीजें सर्कल में फाइटिंग पर ही निर्भर करती हैं।
उन्होंने कहा, “मैच के लिए गेम प्लान के संबंध में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।”
“मेरे हिसाब से मैंने पहले ही बहुत कुछ बता दिया है, मेरी तकनीक और उनकी कमजोरियों के बारे में भी। मैच के बाद रेफरी मुझे विजेता घोषित करेगा, जिससे लोगों को अहसास हो जाएगा कि मेरा गेम प्लान बेहतर था।”
ये भी पढ़ें: 30 जुलाई को इन 5 कारणों से आपको ONE: BATTLEGROUND को जरूर देखना चाहिए