ONE Fight Night 11 में होने वाले बेलाख vs. क्वोन मैच पर बेंटमवेट किंग फैब्रिसियो एंड्राडे की राय
ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे के ऐसे कई चैलेंजर्स हैं, जो बेसब्री से उनके खिलाफ टाइटल शॉट का इंतज़ार कर रहे हैं।
रैंकिंग्स में क्रमशः पांचवें और तीसरे स्थान पर मौजूद आर्टेम बेलाख और क्वोन वोन इल भी उनके संभावित चैलेंजर्स में शामिल हैं, जो 10 जून को ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं।
बेंटमवेट किंग भी इस मैच पर नज़र बनाए रखेंगे क्योंकि वो जानते हैं कि इस मैच का विजेता उनका अगला चैलेंजर बन सकता है।
इस मैच को एंड्राडे एक क्लासिक ग्रैपलर vs स्ट्राइकर मुकाबला मान रहे हैं।
उन्होंने ONFC.com से कहा:
“मेरी नजर में ये एक अच्छी फाइट होगी। मैच में अपने गेम पर सही से अमल करने वाले फाइटर को ही जीत मिलेगी। मेरा मानना है कि आर्टेम बेलाख फाइट को ग्राउंड पर ले जाने की कोशिश करेंगे, वहीं क्वोन वोन इल स्टैंड-अप फाइटिंग करने का प्रयास करेंगे।”
रूसी स्टार बेलाख इस डिविजन के सबसे बेहतरीन ग्राउंड और क्लिंच फाइटर्स में से एक हैं। वहीं दक्षिण कोरियाई एथलीट क्वोन एक नॉकआउट आर्टिस्ट हैं, जिनका ONE में 7 जीतों में फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है।
“वंडर बॉय” के अनुसार, मैच का परिणाम इस बात पर निर्भर करेगा कि फाइट ग्राउंड पर होगी या खड़े रहकर:
“मैच इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन अपने गेम पर सही से अमल कर पाता है। अगर फाइट ग्राउंड पर गई तो आर्टेम को बढ़त मिलेगी। वहीं अगर क्वोन टेकडाउंस से बचकर स्टैंड-अप फाइटिंग में बने रहे तो उन्हें बढ़त मिलेगी।”
एंड्राडे ने लोमन को नॉकआउट करने का वादा किया
एक तरफ आर्टेम बेलाख और क्वोन वोन इल का मैच बेंटमवेट MMA डिविजन में काफी बदलाव ला सकता है। वहीं फैब्रिसियो एंड्राडे उससे पहले एक और टॉप कंटेंडर को मात देना चाहते हैं।
फरवरी में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद एंड्राडे अब #2 रैंक के कंटेंडर स्टीफन “द स्नाइपर” लोमन को टाइटल शॉट मिलने का हकदार मानते हैं।
“वंडर बॉय” लोमन को अपने चैलेंजर के रूप में देख रहे हैं, लेकिन वो फिलीपीनो स्टार के प्रदर्शन और उनकी ONE में 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा:
“वो ऐसे फाइटर हैं जो ज्यादा कुछ नहीं करते, वो स्ट्राइकिंग में ज्यादा अच्छे नहीं हैं और ना ही जिउ-जित्सु गेम कुछ खास है। वो केवल स्थिति अनुसार फाइट करना अच्छे से जानते हैं। वो ताकतवर हैं इसलिए अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। इसी वजह से उनकी फाइट्स बोरिंग रहती हैं और मैं उन्हें अपने लिए कोई बड़ा खतरा नहीं मानता।”
इन आलोचनाओं के बावजूद “द स्नाइपर” ने दिखाया है कि वो वर्ल्ड चैंपियन के लिए एक खतरनाक चैलेंजर सिद्ध हो सकते हैं।
27 वर्षीय Team Lakay के प्रतिनिधि अभी 11 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और शारीरिक ताकत के दम पर डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बन पाए हैं।
एंड्राडे अपने कभी पीछे ना हटने वाले स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और उन्हें लोमन की चुनौती का कोई डर नहीं है। उन्होंने यहां तक कि लोमन को फिनिश करने का वादा कर दिया है:
“मेरे ख्याल से इस मैच की भविष्यवाणी करना आसान है। सब जानते हैं कि लोमन मुझे टेकडाउन करने की कोशिश करेंगे और मैं उनके खिलाफ डिफेंड करूंगा। मैं स्टैंड-अप फाइटिंग में बने रहना चाहूंगा, वो मेरे लिए कोई बड़ा खतरा नहीं हैं। इसलिए मैं मौका मिलते ही उन्हें नॉकआउट कर दूंगा।”