ONE Fight Night 18 में आर्टेम बेलाख और एंख-ओर्गिल बाटरखू के बीच बेंटमवेट MMA मुकाबला तय किया गया
ONE Fight Night 18: Superlek vs. Mahmoudi के एक महत्त्वपूर्ण बेंटमवेट MMA मैच में दो ऐसे एथलीट्स आमने-सामने होंगे जो रैंकिंग्स की सीढ़ी चढ़ने के लिए बेताब हैं।
13 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में #5 रैंक के रूसी कंटेंडर आर्टेम बेलाख का मुकाबला उभरते हुए मंगोलियाई एथलीट एंख-ओर्गिल बाटरखू से होगा।
डिविजन के दो सबसे साहसी प्रतिद्वंदियों के बीच इस फाइट में एक रोमांचक भिड़ंत के सभी गुण हैं।
लगातार विकसित हो रहे स्ट्राइकिंग गेम के साथ एक विशेषज्ञ सबमिशन फाइटर बेलाख काफी नाम के साथ ONE में आए थे, उस समय उनके पास बेहद कठिन रूसी क्षेत्रीय सर्किट में 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट था।
अक्टूबर 2022 में ब्राजील के अनुभवी लिएंड्रो ईसा पर निर्णय से दमदार जीत के साथ वो सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे और बेंटमवेट डिविजन के टॉप-5 रैंकिंग्स में स्थान पाया।
हालांकि, 27 वर्षीय एथलीट को अपने दूसरे मुकाबले में हार का स्वाद चखना पड़ा। उन्हें जून में हुए ONE Fight Night 11 में चिर प्रतिद्वंद्वी क्वोन वोन इल से नॉकआउट हार का सामना करना पड़ा। अब, बेलाख को डिविजन के एक छुपे रुस्तम से पार पाना होगा ताकि वो रैंकिंग्स में अपना स्थान बनाए रख पाएं।
34 वर्षीय बाटरखू ने 2023 में अपने अथक दबाव, कड़े टॉप कंट्रोल और दमदार क्लिंच से ONE में 3-0 का परफेक्ट रिकॉर्ड बनाया है और इसकी बदौलत ये साल उनके पेशेवर MMA करियर का अब तक का सबसे अच्छा वर्ष रहा है।
अपने सबसे हालिया मुकाबले में Team Tungaa के प्रतिनिधि ने उस समय के अपराजित स्टार झानलो मार्क सांगियाओ पर शानदार सबमिशन जीत हासिल की और खुद को डिविजन में एक वैध खतरा घोषित कर दिया।
अगर वो ONE Fight Night 18 में बेलाख के खिलाफ अपनी लय बरकरार रख पाए तो ना सिर्फ रैंकिंग्स में जगह बना पाएंगे बल्कि भविष्य में टॉप रैंक के कंटेंडर्स के खिलाफ मैच भी मिल सकता है।