वॉल्टर गोंसाल्वेस ग्रां प्री सेमीफाइनल में सुपरलैक को धूल चटाने को तैयार – ‘कम आंका जाना मुझे परेशान नहीं करता’

Josue Cruz Walter Goncalves ONE157 1920X1280 9

वॉल्टर गोंसाल्वेस को लगता है कि 35 सेकंड में होसुए क्रूज़ को बेहतरीन तरीके से नॉकआउट करके उन्होंने दिखा दिया है कि वो ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में आगे बढ़ने के हकदार हैं।

ब्राजीलियाई स्ट्राइकर ने उस क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मिली जीत में अपनी जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया था। अब वो शुक्रवार, 26 अगस्त को ONE 160: Ok vs. Lee II के सेमीफाइनल में थाई सुपरस्टार सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपना ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।

हालांकि, डिविजन के #1 रैंक के कंटेंडर को पराजित करना निश्चित रूप से आसान नहीं होगा, लेकिन गोंसाल्वेस ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी प्रतिद्वंदी के खिलाफ मुकाबले में अपना खतरनाक प्रदर्शन करने के लिए सर्कल में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने इससे पहले मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ 5 राउंड तक चले कड़े मुकाबले में प्रभावशाली और टिकाऊ प्रदर्शन करके दिखाया था। फिर क्रूज को नॉकआउट करने के बाद विरोधियों को भी अब उनके ताकतवर प्रदर्शन से सतर्क रहने की जरूरत होगी।

गोंसाल्वेस ने कहाः

“ये एक ऐसी जीत थी, जिसकी मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी। मैं इस तरह के प्रदर्शन की तलाश में था, ताकि अपने डिविजन के एथलीट्स को एक कड़ा संदेश दे सकूं। मुझे लगता है कि मैंने उस संदेश को इस बड़े नॉकआउट प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ा दिया है। मुझे लगता है कि इससे पूरे डिविजन को स्पष्ट तौर पर पता चल गया है कि मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं।”

हालांकि, अब भी टूर्नामेंट में वो एक छुपे रुस्तम की तरह ही हैं। फिर भी #5 रैंक के गोंसाल्वेस सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में सुपरलैक के खिलाफ जीत के साथ जल्दी से इस धारणा को बदल सकते हैं।

इसके अलावा तेजी से उभरते ब्राजीलियाई एथलीट को उम्मीद है कि फैंस अब उनके मुकाबले को गंभीरता से लेंगे क्योंकि अब वो अंतिम चार में पहुंच गए हैं। वहां पर उसी इवेंट के एक दिन बाद रोडटंग और सवास माइकल ONE Fight Night 1 में एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में आपस में भिड़ेंगे।

गोंसाल्वेस ने कहाः

“मैं ये अच्छी तरह से जानता हूं कि सुपरलैक सबके पसंदीदा हैं। आखिरकार वो मॉय थाई के वर्ल्ड चैंपियन जो हैं और उन्हें ONE Championship में बहुत अधिक अनुभव है। मैं इस बात से खुद को किसी भी तरह से कम महसूस नहीं करता हूं। मुझे कम आंके जाने में कोई परेशानी नहीं है। फिर भी मेरी राय में ग्रां प्री में हर कोई खिताब के लिए पसंदीदा दावेदार है। हर किसी की निगाहें बस सिल्वर बेल्ट की तलाश में लगी हुई हैं।

“पिछले मुकाबले में मुझे लगता है कि मैंने बहुत से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था और मुझे लगता है कि मैं उन्हें फिर से हैरत में डाल सकता हूं। इस वजह से ये सबसे बेहतर होगा कि वो मेरी क्षमता पर बिल्कुल भी संदेह ना करें।”

वॉल्टर गोंसाल्वेस ने सुपरलैक की ठोड़ी पर उठाए सवाल

सुपरलैक कियातमू9 को दुनिया के सबसे बड़े ग्राउंड-एंड-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है। इस वजह से वॉल्टर गोंसाल्वेस को पता है कि 26 अगस्त को जब वो अपने प्रतिद्वंदी से मुकाबला करने उतरेंगे तो वो उनके लिए एक कठिन रात होगी।

फिर भी 24 साल के एथलीट का मानना ​​है कि “द किकिंग मशीन” के खेल में कुछ कमियां हैं और वो अपने ग्रां प्री सेमीफाइनल मुकाबले में आक्रमण करने से नहीं डरेंगे।

ब्राजीलियाई एथलीट ने कहाः

“सुपरलैक एक महान फाइटर हैं। वो एक मजबूत एथलीट हैं और बहुत फुर्तीले भी हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि उनकी सबसे अच्छी बात उनकी किक्स हैं।

“उनकी कमजोरी ये है कि वो किक के साथ पंचों का अच्छी तरह से कॉम्बिनेशन नहीं बना पाते हैं। मुझे ये भी लगता है कि उनकी ठोड़ी एक और कमजोर प्वाइंट है, जिसका मैं फायदा उठा सकता हूं क्योंकि जब मैं ठोड़ी पर हमला करता हूं तो कोई भी मेरे घूंसे सहन नहीं कर सकता है।”

अब जब उन्होंने ONE Championship में अपना पहला नॉकआउट दर्ज कर लिया है तो गोंसाल्वेस इसकी रफ्तार को बढ़ाने और अपने करियर का सबसे बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए उत्साहित हैं।

अगर वो सुपरलैक के खिलाफ जीत हासिल कर लेते हैं तो ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में रोडटंग जित्मुआंगनोन या सवास माइकल के खिलाफ मुकाबले में उन पर संदेह करना मुश्किल होगा।

इसे ध्यान में रखते हुए ब्राजीलियाई एथलीट इस महीने के अंत में सर्कल में कदम रखते ही एक और हाइलाइट-रील फिनिश का लक्ष्य रखेंगे।

उन्होंने आगे कहाः

“मैं नॉकआउट के जरिए जल्दी जीत की उम्मीद करता हूं। मैं चैंपियन बनने और बेल्ट घर ले जाने के लिए तैयार हो रहा हूं।

“मैंने बहुत ट्रेनिंग ली है इसलिए मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं। मैं दिखा दूंगा कि मैं कितना खतरनाक फाइटर हूं। मैं जीतने जा रहा हूं और सभी को दिखा दूंगा कि अब बारी मेरी है।”

न्यूज़ में और

Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 77 scaled
Adrian Lee Takeharu Ogawa ONE 172 40 scaled
Mark Abelardo Ibragim Dauev ONE Fight Night 18 53 scaled
Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 34
Fabricio Andrade Kwon Won Il ONE 170 111 scaled
Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled