बेबुलट इसाएव ने स्टोइका के खिलाफ दमदार जीत हासिल की
बेबुलट इसाएव ने ONE Super Series फैंस को वादा किया था कि लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में उनकी स्पीड बड़ा अंतर पैदा करेगी और शुक्रवार, 29 अक्टूबर को उन्होंने ये बात साबित भी की।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुए ONE: NEXTGEN में रूसी स्टार ने डेब्यू कर रहे स्टार बोगडन “बुकारेस्ट बैड बॉय” स्टोइका को सर्वसम्मत निर्णय से पराजित किया।
पहले राउंड की शुरुआत में इसाएव ने रोमानियाई स्टार के खिलाफ अच्छा फुटवर्क दिखाते हुए कई अच्छे पंच शरीर पर लगाए। स्टोइका को अटैक करने के लिए कोई मौका मिल नहीं रहा था, ऐसे में वो ग्लव्स को अपने चेहरे के सामने रख अटैक से बचने की कोशिश में लगे हुए थे।
कुछ मौकों पर “बुकारेस्ट बैड बॉय” ने अपने प्रतिद्वंदी पर किक लगाने की कोशिश की, लेकिन इसाएव को उससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ। स्टोइका ने जम्पिंग नी लगाने में कामयाबी हासिल की और दिखाने का प्रयास किया कि आखिर दूसरे राउंड में वो क्या करने वाले हैं।
दूसरे राउंड में इसाएव ने बॉक्सिंग का रुख किया और वो एक बार में तीन-चार पंच आराम से लगा पा रहे थे। रूसी एथलीट शायद नियमों को भूल गए और अपने प्रतिद्वंदी को स्पिनिंग एल्बो दे मारी, जिस वजह से रेफरी ने उन्हें चेतावनी दी।
इस एल्बो ने मानो स्टोइका को जगा दिया। उन्होंने रक्षात्मक रवैया छोड़कर इसाएव को एक तगड़ा राइट हैंड मारा। वो पंच मारते हुए रूसी किकबॉक्सर को सर्कल वॉल की तरफ ले गए और मौका मिलते ही हवा में छलकर सीधा घुटना मारा। इस अटैक से उनका सिर दिखने लगा और डेब्यू कर रहे स्टार ने राइट हैंड मारकर उन्हें गिरा दिया और फिर रेफरी ने उनके लिए आठ तक गिनती गिनी।
20 सेकंड शेष रहते हुए इसाएव उठे और राउंड का अंत किया।
दुर्भाग्यवश, स्टोइका के लिए सिर्फ दूसरा राउंड ही कुछ खुशी लेकर आया था। वो तीसरे राउंड में अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाए और इसाएव दोबारा बॉक्सिंग गेम अपनाते हुए दिखे। रूसी एथलीट ने “बुकारेस्ट बैड बॉय” के सिर और बॉडी पर खूब सारे प्रहार किए, जिनका जवाब उनके विरोधी के पास नहीं था।
उसके बाद वो इसाएव के ताबड़तोड़ पंचों के कारण पीछे जाते हुए नजर आए। रूसी स्टार ने उनपर कॉम्बिनेशन लगाए और स्टोइका नीचे गिर गए।
रेफरी ने आठ तक की गिनती गिनी और रोमानियाई स्टार अपने पैरों पर खड़े होने में कामयाब हुए। राउंड के आखिरी पलों में भी इसाएव ने पंच मारने जारी रखे और जीत सुनिश्चित की।
इस सर्वसम्मत निर्णय से आई जीत के बाद इसाएव का रिकॉर्ड 21-5 का हो गया है और ये ग्लोबल स्टेज पर उनकी लगातार दूसरी जीत है।
ये भी पढ़ें: ONE: NEXTGEN – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स