अर्जन भुल्लर की डी रिडर को खुली चेतावनी: तुमसे तुम्हारी बेल्ट छीन लूंगा
नए ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर को रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर की ओर से मिल रही चुनौती का कोई डर नहीं है।
डी रिडर कुछ समय पहले आंग ला न संग को 2 मैचों में हराकर उनके मिडलवेट और लाइट हेवीवेट टाइटल्स को अपने नाम कर चुके हैं। अब वो 3-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए भुल्लर को चुनौती दे रहे हैं।
मगर “सिंह” के अनुसार डच स्टार को कोई भी मांग रखने से पहले दो बार सोचना चाहिए।
भुल्लर ने हाल ही की एक वीडियो में कहा, “मैं आंग ला न संग नहीं हूं और ये बात तुम्हें भी स्वीकार कर लेनी चाहिए।”
“तुम्हारे बकवास टेकडाउन मेरे ऊपर कारगर साबित नहीं होंगे, ग्रैपलिंग से मुझपर बढ़त नहीं बना पाओगे और अपनी बकवास स्ट्राइकिंग से बढ़त बनाने के बारे में तो भूल ही जाओ।”
- अर्जन भुल्लर: ‘भारत के युवा रेसलर्स को MMA में आने की प्रेरणा मिलेगी’
- 25 जून को ‘ONE Championship: Best of 2021’ का प्रसारण कैसे देखें
- रीनियर डी रिडर और आंग ला न संग ने अपने वर्ल्ड टाइटल रीमैच पर बात की
इस बात में कोई संदेह नहीं कि सर्कल में डी रिडर को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं है। वो जूडो और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु में ब्लैक बेल्ट होल्डर रहे हैं और प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 14-0 का है।
वहीं दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
पहले ONE: INSIDE THE MATRIX में “द बर्मीज़ पाइथन” को सबमिशन से हराकर ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन बने। उसके बाद “ONE on TNT IV” में आंग ला न संग के साथ रीमैच में सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज कर ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया।
लेकिन भुल्लर कॉमनवेल्थ खेलों में रेसलिंग में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं और उनकी रेसलिंग स्किल्स टॉप लेवल की हैं।
कनाडाई-भारतीय एथलीट ने पिछले महीने अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्राउंड स्किल्स की मदद से ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा को मात दी थी।
ONE: DANGAL के मेन इवेंट में “सिंह” का स्टैंड-अप गेम भी अच्छा रहा, लेकिन उन्होंने दूसरे राउंड में ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक से ही वेरा को फिनिश कर तकनीकी नॉकआउट से जीत अपने नाम की थी।
इसलिए भुल्लर मानते हैं कि उनकी अलग-अलग तरह की स्किल्स डी रिडर के सामने आंग ला न संग से ज्यादा कड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं।
इस समय वो डच स्टार को ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट देने के पक्ष में नहीं हैं, उनका मानना है कि “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन को उनसे पहले टाइटल शॉट मिलना चाहिए। वहीं “सिंह” भी डिविजन में बदलाव कर डी रिडर को चैलेंज करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
भुल्लर ने कहा, “उनकी किसी भी स्किल ने मुझे प्रभावित नहीं किया है और वो मेरे खिलाफ अपना नाम नहीं बना पाएंगे।”
“अगर कुछ हुआ तो मैं डिविजन में बदलाव कर उनकी बेल्ट ले लूंगा।”
डी रिडर ने भुल्लर की इस प्रतिक्रिया के बाद ONE के मैचमेकर्स से वर्ल्ड चैंपियन vs वर्ल्ड चैंपियन मैच को करवाने की मांग की है।
ONE के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जवाब में उन्होंने लिखा, “मैं खुश हूं कि उनका आत्मविश्वास पा लिया है। अब केवल इस मैच के होने का इंतज़ार है।”
हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है, लेकिन दोनों एथलीट्स एक-दूसरे का सामना करने को बेताब हैं। खासतौर पर उस मैच में जहां किसी एक एथलीट की चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी हो।
ये भी पढ़ें: MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अर्जन भुल्लर ने प्रो रेसलिंग स्टार्स को खुली चुनौती दी