बी गुयेन ने करीबी मुकाबले में ऋतु फोगाट को हराया
बी “किलर बी” गुयेन ने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री जीतने की तलाश में ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट के खिलाफ करीबी अंतर से जीत प्राप्त की।
शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL में वियतनामी-अमेरिकी स्टार ने “द इंडियन टाइग्रेस” की वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग को मात देते हुए अपनी जबरदस्त स्ट्राइकिंग के दम पर जीत दर्ज की।
इस हार के कारण फोगाट अब इस महीने ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मैच से बाहर हो गई हैं, वहीं गुयेन ने साबित किया कि उन्हें कोई अपना आसान शिकार ना समझे।
जैसे ही भारतीय स्टार ने आगे आने की कोशिश की तभी “किलर बी” ने आक्रामक अंदाज में पंच और कुछ दमदार नी-स्ट्राइक्स के साथ शुरुआत की। वहीं फोगाट को बढ़त तब मिली जब उन्होंने गुयेन के लेफ्ट हैंड से बचते हुए अपनी प्रतिद्वंदी की बैक को निशाना बनाया।
उसके बाद “द इंडियन टाइग्रेस” ने अपनी विरोधी को टेकडाउन किया, जहां उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी पर रिस्ट लॉक लगाने के बाद कई दमदार पंच भी लगाए।
काफी समय बाद गुयेन स्टैंड-अप गेम में वापस आईं, लेकिन उसके तुरंत बाद फोगाट ने डबल-लेग टेकडाउन स्कोर किया। भारतीय स्टार गार्ड पोजिशन में रहकर “किलर बी” पर अधिक बढ़त प्राप्त नहीं कर सकीं, इस बीच गुयेन निरंतर स्टैंड-अप गेम में आने के मौके तलाश रही थीं।
वियतनामी-अमेरिकी स्टार ने दूसरे राउंड में अच्छी शुरुआत करते हुए स्ट्रेट लेफ्ट लगाते हुए फोगाट को क्षति पहुंचाई। Xtreme Couture टीम की स्टार ने एक और खतरनाक नी-स्ट्राइक लगाने की कोशिश की, मगर “द इंडियन टाइग्रेस” ने उसे डबल-लेग टेकडाउन में तब्दील कर दिया।
फोगाट क्लिंचिंग गेम से बाहर जाने को तैयार नहीं थी, कुछ स्ट्राइक्स लगाईं, लेकिन इस दौरान उन्हें गुयेन के दमदार पंचों का प्रभाव भी झेलना पड़ा। Evolve MMA की प्रतिनिधि ने इस बीच कुछ दमदार नी-स्ट्राइक्स को भी लैंड करवाया।
राउंड को समाप्त होने में करीब 1 मिनट बाकी था, तभी गुयेन घुटनों पर आईं और स्टैंड-अप गेम में वापस आने में भी सफल रहीं। राउंड के अंतिम क्षणों में उन्होंने फोगाट के जबड़े पर लेफ्ट हाई किक और कुछ दमदार पंच भी लगाए।
हालांकि “द इंडियन टाइग्रेस” ने बीच-बीच में ग्राउंड कंट्रोल प्राप्त किया, लेकिन गुयेन की स्ट्राइक्स बेहतर तरीके से लैंड हो रही थीं। जिससे साफ नजर आने लगा था कि आखिरी राउंड में मैच किसी भी ओर रुख कर सकता है।
“किलर बी” सावधानी से अपने मूव्स का चुनाव कर रही थीं, क्योंकि वो जानती थीं कि उनकी एक छोटी गलती को फोगाट टेकडाउन में तब्दील कर सकती हैं।
उन्होंने जैब-क्रॉस और लेफ्ट नी-स्ट्राइक्स लगाईं, वहीं फोगाट बॉक्सिंग से बढ़त बनाने पर जोर दे रही थीं। Evolve टीम की स्टार ने अपनी प्रतिद्वंदी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला, मगर गुयेन ने इस बीच भारतीय स्टार को दमदार एल्बोज़ से खूब क्षति पहुंचाई।
31 वर्षीय वियतनामी-अमेरिकी एथलीट ने क्लिंच गेम से खुद को दूर किया और मैच के अंतिम क्षणों में जबरदस्त स्ट्राइक्स लगाते हुए जजों को प्रभावित करने की कोशिश की। फोगाट थकी हुई नजर आने लगी थीं, शॉट्स को झेलते हुए उन्होंने आखिरी मौके पर जवाबी हमला भी किया।
अंतिम क्षणों में “द इंडियन टाइग्रेस” ने डबल-लेग टेकडाउन स्कोर किया और कुछ दमदार पंच लगाने की कोशिश की।
मैच बेहद करीबी रहा, लेकिन अंत में 2 जजों ने गुयेन के पक्ष में फैसला सुनाया और भविष्य में उन्हें और भी कठिन चुनौतियों से पार पाना होगा।
ये भी पढ़ें: ONE: DANGAL – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, वेरा vs भुल्लर