वर्ल्ड टाइटल हारने के बाद बिबियानो फर्नांडीस को पहली फाइट में स्टीफन लोमन से जबरदस्त ‘जंग’ की उम्मीद
11 बार के ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो फर्नांडीस जीत के साथ फिर से जोरदार वापसी करने की उम्मीद कर रहे हैं।
ONE Fight Night 4 में “द फ़्लैश” का सामना बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट स्टीफन लोमन से एक ऐसे मुकाबले में होगा, जो उनके बेंटमवेट MMA डिविजन और करियर दोनों के लिहाज से बहुत अहम है।
मार्च में हुए ONE: LIGHTS OUT में अपने साथी ब्राजीलियाई एथलीट जॉन लिनेकर से वर्ल्ड टाइटल हारने के बाद पूर्व में लंबे समय तक डिविजनल किंग रहे फाइटर फिर से मेहनत करने जुट गए हैं।
उन्होंने तुरंत ही अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स गेम को सुधारने पर ध्यान देना शुरू कर दिया और जिम के बाहर भी व्यस्त रहने लगे।
वर्तमान में #3 रैंक के कंटेंडर ने ONEFC.com को बताया:
“हार के बाद से मैं काफी ज्यादा ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं अपने काम और परिवार पर भी पूरा ध्यान दे रहा हूं। साथ ही मनाउस में एक MMA इवेंट भी करवाया, लेकिन साथ में काफी सारी ट्रेनिंग भी करता रहा। इस दौरान मैंने खुद में कई सारे बदलाव किए हैं और अब मैं 18 नवंबर (भारत में शनिवार, 19 नवंबर) को फाइट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।”
“हैंड्स ऑफ़ स्टोन” से मिली पराजय फर्नांडीस की पिछली उपस्थिति के दो साल से अधिक समय बाद आई थी, जो कि 42 साल के एथलीट के लिए रूटीन ब्रेक हो जाने पर चुनौती भरा था।
इस बात को ध्यान में रखते हुए वो सर्कल में वापस जाने को लेकर उत्साहित हैं और वापसी को लेकर अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा बनाए हुए हैं।
ब्राजीलियाई एथलीट ने बताया:
“लिनेकर के साथ फाइट करना काफी अच्छा अनुभव रहा। मैंने काफी समय से फाइट नहीं की थी और मेरे पास फाइट की लय भी नहीं थी, लेकिन अब मैं ट्रेनिंग पूरी कर चुका हूं और अगले चैलेंज के लिए पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।”
लोमन के खिलाफ फर्नांडीस को ग्रैपलिंग में दिख रहा फायदा
बिबियानो फर्नांडीस को अगली चुनौती फिलीपीनो सनसनी और #5 रैंक के बेंटमवेट एथलीट स्टीफन लोमन के रूप में मिलने वाली है।
2016 के बाद से अपराजित और 10 बाउट लगातार जीतने के सिलसिले के साथ “द स्नाइपर” पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की सर्कल में वापसी के लिए काफी खतरनाक प्रतिद्वंदी हैं।
ऐसे में प्रोफेशनल MMA में प्रतिस्पर्धा करने के करीब 20 वर्षों के अनुभव के बाद फर्नांडीस इस बात को काफी अच्छी तरह से समझते हैं।
उन्होंने कहा:
“स्टीफन लोमन एक बेहतरीन एथलीट हैं। वो अच्छी शेप में हैं और एक ऐसे फाइटर हैं, जो हर समय हिट और मूव करते रहते हैं। वो काफी किक चलाते हैं। अपने लेफ्ट हैंड से ओवरहैंड लगाते हैं और केज में काफी मूव करते रहते हैं। वो बेहतरीन फाइटर हैं।
“फाइट के दिन मैं उनका सामना करने के लिए तैयार रहूंगा। वो एक अच्छे एथलीट हैं और मुझे हरा भी सकते हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि वो आसानी से जीत नहीं पाएंगे। मुझसे फाइट करना एक जंग जैसा है।”
हालांकि, दोनों एथलीट अपने-अपने क्षेत्र में काफी माहिर हैं। ऐसे में 19 नवंबर को होने वाला मुकाबला स्ट्राइकर बनाम ग्रैपलर जैसा दिख रहा है।
अगर फर्नांडीस की बात करें तो BJJ ब्लैक बेल्ट एथलीट इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उन्हें सभी स्टैंड-अप हमलों से काफी सावधान रहने की जरूरत होगी।
“द फ़्लैश” ने कहा:
“मेरी स्ट्राइकिंग पहले से काफी विकसित हुई है। उनके पास काफी अच्छा स्ट्राइकिंग गेम है, उनका लेफ्ट हैंड काफी खतरनाक है, वो अपने राइट हुक का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं और लेफ्ट हैंड से स्ट्रेट चलाते हैं। मैं उनका गेम समझता हूं। वो एक खतरनाक एथलीट हैं, जो काफी मूव करते रहते हैं।”
लोमन ने अपने ONE डेब्यू में तब शानदार प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने उस समय के #3 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर युसुप सादुलेव को पहले राउंड में शानदार तरीके से नॉकआउट किया था।
इसके बाद “द स्नाइपर” ने मार्च में हुए ONE X में जापानी स्टार शोको साटो पर निर्णय के जरिए मनोरंजक जीत हासिल की थी।
हालांकि, वो खतरनाक स्टैंड-अप गेम वाले एथलीट हैं। ऐसे में शायद ही कभी कैनवास पर फिलीपीनो एथलीट की ऐसी परीक्षा हुई होगी।
दूसरी ओर, ये कोई रहस्य की बात नहीं है कि फर्नांडीस MMA के सबसे अच्छे सबमिशन स्टाइलिस्ट्स में से एक हैं। कई बार के IBJJF ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड चैंपियन, ग्राउंड स्पेशलिस्ट पूरी तरह से अपने जिउ-जित्सु का फायदा उठाने और उन्हें रोकने का इरादा रखते हैं।
उन्होंने आगे कहा:
“मुझे भरोसा है कि मेरी ग्रैपलिंग उनकी ग्रैपलिंग से कहीं बेहतर है। मुझे विश्वास है कि वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि उन्हें टेकडाउन ना झेलना पड़े, लेकिन मैं इस फाइट के लिए तैयार हूं और अपना ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं अपनी स्ट्राइकिंग और ग्राउंड गेम के लिए काफी ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं उनकी ग्रैपलिंग, रेसलिंग और स्ट्राइकिंग को परखने वाला हूं। मुझे यकीन है कि मैं उनके खिलाफ अच्छी फाइट करूंगा। अगर वो कोई गलती करते हैं तो मैं उन्हें फिनिश कर दूंगा।”