एंटोनियो कारुसो ने फोलायंग को फिनिश करने की भविष्यवाणी की
एंटोनियो “द स्पार्टन” कारुसो को अपने अगले मैच में एक बड़ी जीत बहुत ज्यादा फायदा पहुंचा सकती है।
शुक्रवार, 30 अक्टूबर को ONE: INSIDE THE MATRIX में उनका सामना पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग से होने वाला है।
फोलायंग को इस जीत की बहुत जरूरत है और एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, “द स्पार्टन” एक लैजेंड एथलीट के खिलाफ जीत दर्ज कर ONE में अपना खाता खोलना चाहेंगे।
Pan Pacific BJJ चैंपियन ने कहा, “जब मुझे एडुअर्ड फोलायंग के खिलाफ मैच की खबर मिली तो मैं खुशी से झूम उठा। मैं उनका नाम सुनकर ही उत्साहित हो उठा था।”
“उन्हें मैं लंबे समय से फॉलो कर रहा हूं और मैं जानता था कि मुझे एक दिन उनके खिलाफ मैच जरूर मिलेगा।
“मैं उनके खिलाफ मैच में अपनी स्किल्स को परखना चाहता हूं। मैं रिंग में उतरने के लिए बेताब हूं और दुनिया को ये दिखाना चाहता हूं कि मैं भी एक लैजेंड एथलीट के खिलाफ जीत दर्ज कर सकता हूं।”
अपने लंबे करियर में “लैंडस्लाइड” ने 22 मैचों में जीत दर्ज की हैं और जापानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी और नॉकआउट किंग अमीर खान को भी हरा चुके हैं। इसी सफर में वो 2 बार लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने में भी सफल रहे।
29 वर्षीय स्टार ने कहा, “फोलायंग के पास हर तरह की स्किल्स मौजूद हैं, ताकतवर और उनके पास अनुभव भी है।”
“मैं फोलायंग की तारीफ में बहुत कुछ कह सकता हूं और उन्हें लंबे समय से फॉलो कर रहा हूं। मैंने उनके प्रदर्शन को परखा है और अब उनके खिलाफ रिंग में उतरने के लिए तैयार हूं।”
- ली को पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में लापिकुस के खिलाफ जल्दी जीत की उम्मीद
- मार्टिन गुयेन एक महान एथलीट बनकर युवा स्टार्स के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनना चाहते हैं
- थान ली ने गुयेन के खिलाफ तगड़े एक्शन की उम्मीद जताई: ‘मैं उन्हें नॉकआउट कर दूंगा’
इतना सब जानने के बाद कारुसो बिना तैयारी तो सर्कल में नहीं उतरने वाले हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्टार फोलायंग के स्ट्राइकिंग गेम की लय को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे और मैच को उस दिशा में आगे ले जाएंगे, जिसमें फोलायंग अच्छा प्रदर्शन ना कर पाएं।
कारुसो ने कहा, “मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड में हर किसी की कोई ना कोई कमजोरी होती है। हर एक चीज में कोई एथलीट बेस्ट नहीं हो सकता। हमने भी फोलायंग की कुछ कमजोरियों को ढूंढ निकाला है और वो है उनका ग्राउंड गेम।”
“मेरा ग्राउंड गेम मेरी बड़ी ताकत है। इसलिए अगर मैं उन्हें मैट पर गिराने में सफल रहा तो मेरे लिए जीत आसान हो जाएगी और मैं ये साबित करना चाहता हूं कि मैं अपने करियर के नए पड़ाव में दाखिल होने के लिए तैयार हूं।”
Team Lakay के स्टार को टेकडाउन करना “द स्पार्टन” के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि फोलायंग इससे पहले भी कई वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलर्स का सामना कर चुके हैं।
लेकिन कारुसो भी कोई नए मार्शल आर्ट्स स्टार नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार Sanford MMA में 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग और ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन के साथ ट्रेनिंग करते हैं और उनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 7-1 का है।
इसके अलावा वो ब्राजीलियन जिउ-जित्सु, बॉक्सिंग और शोटोकन कराटे बैकग्राउंड से भी आते हैं और जरूर “लैंडस्लाइड” के खिलाफ अपनी इन स्किल्स का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
कारुसो का मानना है कि अगर वो इन सभी स्किल्स का एक ही समय पर प्रयोग कर पाते हैं तो मैच को बहुत जल्दी समाप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, “2 राउंड में मैं मैच को समाप्त करने की काबिलियत रखता हूं।”
अगर वो ऐसा करने में सफल रहते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने उसके बाद के प्लान भी तैयार किए हुए हैं।
कारुसो ने कहा, “ONE Championship का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यहां से मैं अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छूना चाहता हूं, वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच प्राप्त करना चाहता हूं और मेरी इच्छा है कि मेरा नाम आंग ला न संग और मार्टिन जैसे महान एथलीट्स के साथ जोड़ा जाए।”
ये भी पढ़ें: आंग ला न संग ने डी रिडर को कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा