BJJ दिग्गज मार्सेलो गार्सिया रिटायरमेंट से वापस आकर ONE Championship में शामिल हुए
महान ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) प्रतियोगी मार्सेलो गार्सिया रिटायरमेंट से वापस आते हुए ONE Championship के लगातार तेजी से बढ़ रहे सबमिशन ग्रैपलिंग रैंक्स में शामिल हो गए हैं।
इतिहास के सबसे महान BJJ एथलीट के रूप में माने जाने वाले 41 वर्षीय सुपरस्टार की वापसी ने सबमिशन ग्रैपलिंग और BJJ जगत में तहलका मचा दिया है।
इस ब्राजीलियाई दिग्गज के नाम अनगिनत उपलब्धियां हैं।
गी (मैच के दौरान पहने जाने वाली कॉस्ट्यूम) प्रतियोगिताओं में वो पांच बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन होने के साथ पैन-अमेरिकन और कई बार के ब्राजीलियाई नेशनल चैंपियन भी हैं।
नो-गी में उनकी उपलब्धियां ज्यादा प्रभावित करने वाली हैं। गार्सिया प्रतिष्ठित ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप चार बार जीत चुके हैं। इसके अतिरिक्त वो ओपनवेट डिविजन में कई बार ADCC मेडल विजेता भी रह चुके हैं। 170 पाउंड्स में प्रतियोगिता करने वाले एथलीट के लिए ये कमाल का कारनामा है।
ये उपलब्धियां गार्सिया को सबसे महान और खेल के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक बनाने के लिए काफी हैं। लेकिन एक चीज जो उन्हें सबसे अलग बनाती है, वो है उनका उच्च स्तर का सबमिशन रेट।
उदाहरण के तौर पर, 2007 ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में उन्होंने अपने आठ में से सात विपक्षियों को सबमिशन से हराया था। अंत में उन्हें ओपनवेट डिविजन के फाइनल में हेवीवेट प्रतियोगी रॉबर्ट ड्रिसडेल से हार का सामना करना पड़ा।
वो अपने महान करियर के दौरान तकनीक इजाद करने वाले भी रहे हैं। उन्होंने अपने बटरफ्लाई गार्ड, गिलोटीन चोक और आर्म ड्रैग बैक टेक्स को बहुत चर्चित कर ढेर सारी कामयाबी हासिल की है।
ये दिग्गज जल्द ही मार्शल आर्ट्स की ग्लोबल स्टेज पर एक्शन में दोबारा फिर से नजर आ सकते हैं।