24 जनवरी को ONE 170 में मासाकाजू इमानारी के खिलाफ डेब्यू करेंगे BJJ दिग्गज मार्सेलो गार्सिया

Marcelo

ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) दिग्गज मार्सेलो गार्सिया की प्रतियोगिता में वापसी की आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

24 जनवरी 2025 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होने वाले ONE 170 में महान ब्राजीलियाई सुपरस्टार का सामना जापानी दिग्गज मासाकाजू “अशिकन-जुडन” इमानारी से ओपनवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में होगा।

41 वर्षीय गार्सिया को BJJ के महानतम प्रतियोगी की संज्ञा दी जाती है।

वो पांच बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन और चार बार के ADCC वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। वो जिस भार वर्ग में प्रतियोगिता करते हैं, उसे खेल के सबसे कठिन भार वर्गों में गिना जाता है।

इसके अलावा मिनास गेराइस निवासी ने ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान ओपनवेट डिविजन में कई बार पोडियम पर जगह बनाने में सफलता पाई है। उन्होंने अपने ट्रेडमार्क बटरफ्लाई गार्ड, आर्म ड्रैग्स और गिलोटीन चोक के जरिए पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज के रूप में स्थान अर्जित किया है।

इमानारी के खिलाफ गार्सिया का ये मुकाबला 2011 ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद पहला मैच होगा, जहां उन्होंने चार में से तीन विरोधियों को हराकर गोल्ड जीता था।

उसके बाद से उनका ध्यान अपने दो बच्चों के पालन-पोषण, न्यू यॉर्क में अपनी विश्व प्रसिद्ध BJJ एकेडमी को आगे बढ़ाने और कैंसर से जंग जीतने पर लगा था।

यकीनी तौर पर, दुनिया भर के सबमिशन ग्रैपलिंग फैंस गार्सिया की वापसी को लेकर बहुत अधिक उत्साहित हैं।

उनका सामना ग्रैपलिंग आर्ट्स के बहुत ही सम्मानित और अनुभवी दिग्गज के साथ होगा।

साल 2000 में अपना MMA डेब्यू करने के बाद से इमानारी ने एशिया के प्रतिष्ठित MMA संगठनों और फिर ONE Championship के छह मुकाबलों में शिरकत की है।

गौर करने वाली बात है कि “अशिकन-जुडन” के करियर की ज्यादातर जीत सबमिशन के जरिए आई हैं। ए-लेवल कैच रेसलर और BJJ ब्लैक बेल्ट सुपरस्टार लेग लॉक्स के महारथी हैं। उन्हें ट्रेडमार्क “इमानारी रॉल” इजाद करने के लिए जाना जाता है, जिसका इस्तेमाल कर दुनिया भर के ग्रैपलर्स हील हुक अटैक के लिए जाते हैं।

ये देखने वाली बात होगी कि सालों तक एक्शन से दूर रहने के बाद गार्सिया किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं और 24 जनवरी को इस मुकाबले पर दुनिया भर के कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैंस की नजरें होंगी।

न्यूज़ में और

Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Marcelo
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4
DC 7978
1838
Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 3
Kongthoranee Sor Sommai Tagir Khalilov ONE 169 68
Yod IQ Or Pimolsri Kirill Khomutov ONE Friday Fights 89 34
144
Shamil Gasanov Aaron Canarte ONE Fight Night 24 47
Johan Ghazali Josue Cruz ONE 168 12