BJJ लैजेंड टॉम डीब्लास ने ONE Championship के डील साइन की
एक ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) दिग्गज जल्द ही फिर चार-औंस के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ग्लव्स पहनने के लिए तैयार है।
रविवार,17 मई को अमेरिकी ग्रैपलिंग सनसनी टॉम डीब्लास ने ONE Championship के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले इस 38 वर्षीय स्टार ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी।
फेदरवेट स्टार गैरी “द लॉयन किलर” टोनन के कोच डीब्लास एक प्रसिद्ध ग्रैपलर हैं लेकिन उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भी नाम कमाया है।
कई बार BJJ वर्ल्ड चैंपियन बन चुके इस स्टार ने जून 2010 में अपना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू किया था। उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 9-2 का है जिसमें 4 जीत नॉकआउट और 2 जीत सबमिशन से आई है।
साढ़े तीन साल के करियर में उन्होंने Ring Of Combat के हेवीवेट और लाइट हेवीवेट टाइटल पर कब्जा किया था।
नवंबर 2013 में जेसन लैम्बर्ट पर नॉकआउट से मिली जीत के बाद उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से रिटायर होने का निर्णय लिया और फिर BJJ पर पूरा ध्यान लगाया।
- ONE Super Series में अपने भाई की तरह छाने को तैयार हैं बोग्डन स्टोइका
- लैजेंड स्ट्राइकर सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग ने ONE के साथ डील साइन की
- सैम-ए गैयानघादाओ ने जोश टोना की चुनौती का दिया जवाब
हालांकि, कुछ समय पहले डीब्लास ने अपना मन बदल लिया।
जब वो टोनन की ONE Championship बाउट के दौरान उनके कॉर्नरमैन के रूप में आए थे, उस समय वो इवेंट के वातावरण से प्रभावित हुए। ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने भी खेल को लेकर उनके जुनून को जगाया।
उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मुझे याद है जब मैं पहली बार गैरी ली टोनन के कॉर्नर में रहने के लिए गया था, तब ONE के मालिक चाट्री सिटयोटोंग ने मुझसे उस तरह मुलाकात की जैसे वो मुझे सालों से जानते हैं। मैं उनसे, उनके स्टाफ और प्रशंसकों से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ था। मैंने इवेंट, फाइटर्स और उन्हें मिले सम्मान को देखा और मुझे MMA से फिर प्यार हो गया। मुझे समुराई के नियम पसंद आए और किसी भी संगठन के नियम ONE जैसे नहीं हैं।”
“मैं किसी को नॉकआउट करके या जीत हासिल करके वापसी को नहीं दर्शाना चाहता। मैं सबको प्रेरित करना चाहता हूँ और सबको याद दिलाना चाहता हूँ कि जीवन एक फाइट है। हर दिन हमें उन चीज़ों के लिए फाइट करनी चाहिए जो हम चाहते हैं और ये कभी आसान नहीं होता।
“मैं आपको वादा करता हूँ कि मैं हमेशा अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।अभी भी मौका मिलना, भगवान का एक संदेश है और मैं अपना कर्तव्य स्वीकार करता हूँ। अब फिर से फाइट के शेप में आने का समय है। समर्थन और मौके के लिए धन्यवाद, चाट्री।”
डीब्लास के प्रोमोशनल डेब्यू की तारीख सामने नहीं आई है और अब तक पता नहीं चला है कि डीब्लास हेवीवेट या लाइट हेवीवेट डिविजन में नजर आएंगे।
हालांकि, इस दिग्गज के लिए कुछ शानदार प्रतिद्वंद्वी अभी से मौजूद हैं जिसमें ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा और दो डिविजन के ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें: यूरी लापिकुस को जल्दी हरा देने का क्रिश्चियन ली को भरोसा