BJJ वर्ल्ड चैंपियन यूरी सिमोइस की नजरें ONE मिडलवेट टाइटल पर टिकीं
2 बार के ADCC वर्ल्ड चैंपियन यूरी सिमोइस ONE Championship में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वो प्रोमोशन के मिडलवेट डिविजन पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।
30 वर्षीय ब्राजीलियाई स्टार ने बताया कि ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल जीतना ही उनका भाग्य है।
उन्होंने कहा, “मैं ही अकेला हूं जिसने दो बार Black Belt Absolute No-Gi वर्ल्ड चैंपियनशिप और दो अलग भार वर्गों में ADCC टाइटल जीते हैं।”
“मुझे जिउ-जित्सु से प्यार है लेकिन मैं दुनिया के सबसे अच्छे प्रोमोशन में मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर अपनी यात्रा शुरु करने को लेकर उत्साहित हूं।”
ONEFC.com के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सिमोइस ने अपने महान ग्रैपलिंग करियर, मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बनने और सर्कल के अंदर अपने पसंदीदा प्रतिद्वंदी के बारे में बात की।
ONE Championship: आपके ब्राजीलियन जिउ-जित्सु करियर की शुरुआत कैसे हुई?
यूरी सिमोइस: मैं रियो के एक छोटे से शहर इल्हा डी गुआर्टारिबा में पला-बढ़ा। माता-पिता ही मेरे आदर्श थे और उन्होंने मुझे छोटी उम्र से ही सपोर्ट किया।
मेरे पिता जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते थे और उन्होंने ही मुझे छोटी उम्र में इससे रूबरू करवाया। जब मैं नौ साल का था, तब मैंने मॉरिसियो बेह्रिंग के अंडर ट्रेनिंग शुरु की। जब मैं 16 साल का था तो उनका निधन हो गया था लेकिन एक मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने ही मेरे करियर को आकार दिया।
ONE: आपको बीजेजे में काफी सफलता हासिल हुई है। करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि और यादें आपके लिए कौन सी हैं?
यूरी सिमोइस: मुझे याद है, जब मैं 13 साल का था तो मैंने और मेरे पिता ने ADCC के बारे में बात की थी। मैंने उनसे कहा कि कभी ये ब्राजील वापस आएगा तो हम जरूर चलेंगे।
साल 2015 में इसकी ब्राजील में वापसी हुई लेकिन इस बार मैं देख नहीं बल्कि इसमें भाग ले रहा था। जब मैंने गोल्ड जीता तो मेरा परिवार वहां पर था, ये किसी सपने के सच होने जैसा था। मैं टाइटल जीतने और उस लम्हें को परिवार के साथ शेयर करने को कभी नहीं भुला पाऊंगा।
- ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग रैंक्स में शामिल हुए वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स पर एक नजर
- ONE Championship ने 14 विश्वस्तरीय एथलीट्स को साइन किया
- ONE Championship में शामिल हुए 4 बेहतरीन ईरानी एथलीट्स
ONE: आपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने के बारे में कब सोचा और आपको क्या करना पड़ा?
यूरी सिमोइस: मैं साल 2015 में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर शुरु करना चाहता था। मैंने AKA के साथ ट्रेनिंग करने के लिए साइन किया और कड़ी मेहनत करने में जुट गया। 2016 में मुझे गंभीर चोट लगी। ये शारीरिक और मानसिक तौर पर एक बड़ा झटका था।
उस दौरान मुझे एक निर्णय करना था, अपना ADCC टाइटल डिफेंड करना या फिर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की राह पर चलना। मैंने अपना टाइटल डिफेंड करने का फैसला किया और ये अच्छा निर्णय साबित हुआ। ना सिर्फ मैंने गोल्ड जीता बल्कि खुद को पुश किया और एक मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर आगे बढ़ने में सफलता पाई।
मैंने 2019 के ADCC के बाद खुद से कहा कि चाहे जो कुछ भी हो जाए, मुझे अपने सपनों का पीछा करना है और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में खुद को आगे बढ़ाना है।
ONE: वैश्विक महामारी ने आपकी ट्रेनिंग पर किस तरह का प्रभाव डाला और खुद को सकारात्मक रखने के लिए आपने क्या किया?
यूरी सिमोइस: क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग काफी मुश्किल रही है। मुझे इस दौरान सकारात्मक बने रहने में मेरी टीम ने काफी मदद की। उन्हें मुझ पर भरोसा था और मैं मौका आने पर किसी का भी सामने करने की पूरी कोशिश करूंगा।
ONE: ONE में आने के पीछे की वजह क्या रही?
यूरी सिमोइस: ONE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करना बड़ा ही आसान फैसला रहा। अगर आप फुटबॉल खेलते हैं तो आपका सपना NFL में खेलना होता है, अगर आप बास्केटबॉल खेलते हैं तो आपका सपना NBA में खेलना होता है। ऐसे में अगर आप मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं तो आपका सपना ONE में फाइट करना रहेगा।
ONE: प्रोमोशन के मिडलवेट डिविजन में किसका सामना करना चाहेंगे?
यूरी सिमोइस: “द बर्मीज़ पाइथन!” मेरे दिल में आंग ला न संग के लिए बहुत इज्जत है और वो एक बढ़िया चैंपियन हैं। लोग कहते हैं कि बेस्ट बनने के लिए आपको बेस्ट को हराना पड़ता है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं एक दिन ये मौका जरूर हासिल कर पाऊंगा। अभी मैं अपनी पहली फाइट पर फोकस कर रहा हूं, जब भी मुझे वो मिले।
ये भी पढ़ें: ONE Championship का हिस्सा बने मार्कस अल्मेडा