अपनी ONE डेब्यू फाइट में चमके बोकांग मासूनयाने

बोकांग मासूनयाने “लिटल जायंट” ने ONE: MARK OF GREATNESS में लड़े ONE डेब्यू मुकाबले में रयूटो सवाडा “ड्रैगन बॉय” पर जीत हासिल करते हुए खुद को स्ट्रॉवेट टाइटल का बड़ा दावेदार साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
दक्षिण अफ्रीकी योद्धा को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया और इसी के साथ बोकांग की 3 मुकाबलों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का भी अंत हो गया है।
एक्सियता एरीना में हुई इस बाउट की शुरुआत से ही दोनों ने काफी आक्रामक रुख अपना रखा था लेकिन मासूनयाने की तकनीक अपने प्रतिद्वंदी से अधिक बेहतर साबित हुई। वो लगातार बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन पंच लगाते रहे और कुछ अपरकट भी लगाए।
यह भी पढ़ें: ONE: MARK OF GREATNESS में गुरदर्शन मंगत को निराशा हाथ लगी
सवाडा ने ज़रूर काउंटर अटैक करने की कोशिश की लेकिन मासूनयाने ने भी इस अटैक का जवाब देते हुए नी, किक्स और पंच बरसाने शुरू कर दिए।
“ड्रैगन बॉय” ने दूसरे राउंड में अपने चेहरे को खुला छोड़ रखा था इसी का फायदा उठाते हुए “लिटल जायंट” ने लेफ्ट हुक और राइट क्रॉस लगाए।
ऐसा प्रतीत होने लगा था कि अब सवाडा ने इस मैच में वापसी कर ली है तभी मासूनयाने ने बिजली की तेजी से एक के बाद कई अपरकट लगाए और अपने प्रतिद्वंदी पर टेकडाउन लगाया।
किसी तरह सवाडा इस टेकडाउन से निकलने में सफल रहे लेकिन अगले ही पल “लिटल जायंट” ने एक बार फिर टेकडाउन किया और इस बार पंच और एल्बोज से उन्होंने लगभग अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी।
आखिरी राउंड में सवाडा एक ही रणनीति के साथ सामने आए कि उन्हें अब अटैक के अलावा कुछ नहीं करना है। लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि यह अटैक की रणनीति उन्हीं पर भारी पड़ने वाली है क्योंकि मासूनयाने ने एक बार फिर टेकडाउन किया।
अंत में जजों ने दक्षिण अफ़्रीकी फाइटर को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया और अब उनका रिकॉर्ड 7-0 का हो गया है।