ब्रैंडन वेरा ने प्रशंसकों को दिया रिंग में जल्द वापसी करने का संदेश
ब्रैंडन वेरा “द ट्रुथ” भले ही आंग ला एन संग के खिलाफ नॉकआउट हो गए हों, लेकिन उन्होंने वादा किया है कि वह जल्द ही रिंग में वापसी करते हुए प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे।
रविवार, 13 अक्टूबर को जापान के टोक्यो में फिलिपिनो हीरो को आंग ला एन संग “द बर्मीज़ पायथन” ने ONE: CENTURY PART II पर ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए हुए मुकाबले में हरा दिया था, लेकिन इस हार से निराश होने की जगह वेरा सकारात्मक दिखे।
https://www.facebook.com/ONEChampionship/videos/710039646179263/
42 वर्षीय वेरा ने बाउट में जीत हासिल करने वाले आंग ला व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी तथा अपने प्रशंसकों को जल्द से जल्द रिंग में वापसी करने का संदेश दिया।
वेरा अभी भी ONE हेवीवेट विश्व चैंपियन है और हार ने उन्हें जल्द ही अपने बेल्ट की रक्षा करने के लिए आगे कर दिया है। इस बाद उन्हें भारतीय दावेदार अर्जन भुल्लर “सिंह” से चुनौती मिल सकती है, जिन्होंने अपने पदार्पण मुकाबले में मॉरो सेरिली को हराकर बेहतरीन आगाज किया है।
यह भी पढ़ें: अर्जन भुल्लर: मैं यहाँ हेवीवेट चैंपियन बनने आया हूँ