ONE Friday Fights 50 में ब्रावो ने जीता छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट, पेटसाइन्चाई का बेहतरीन नॉकआउट
पिछले हफ्ते ONE 165: Superlek vs. Takeru के शानदार आयोजन के बाद ONE Championship की लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE Friday Fights इवेंट के साथ वापसी हुई।
2 फरवरी को एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 50 का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें 12 धमाकेदार मॉय थाई और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले देखने को मिले।
आइए नजर डालते हैं कि थाईलैंड की राजधानी में हुए ऐतिहासिक इवेंट में क्या-क्या हुआ।
कोमावट ने योडफुपा को कड़े मैच में दी मात
मेन इवेंट में कोमावट एफए ग्रुप और योडफुपा विमानायर के बीच हुए 147.2 पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में करीबी एक्शन देखने को मिला।
शुरुआत में योडफुपा ने अटैक किया और विरोधी के आगे आने पर जमकर वार किए। लेकिन फाइट आगे बढ़ने के बाद कोमावट ने लय प्राप्त करनी शुरु की और अपने विरोधी पर हुक्स, एल्बोज़ और नीज़ से अटैक किया।
तीन राउंड के एक्शन के बाद जजों ने कोमावट के पक्ष में विभाजित निर्णय से फैसला सुनाया और अब उनका रिकॉर्ड 50-14-3 का हो गया है।
पैनरिट की कोंगक्लाई पर तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत
पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी ने 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में कोंगक्लाई एनीमॉयथाई को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पैनरिट ने शुरुआत से ही हाई किक्स और एल्बोज़ के जरिए सफलता पानी शुरु कर दी। कोंगक्लाई ने दूसरे राउंड में वापसी की, लेकिन ये नाकाफी साबित हुआ। तीसरे राउंड में राइट हैंड, कुछ मुक्कों और एल्बोज़ के दम पर उन्होंने 0:55 मिनट पर स्टॉपेज से जीत पाई।
इसके साथ ही उनका रिकॉर्ड अब 70-29-3 हो गया है।
पेटसाइन्चाई के लेफ्ट हुक से पेटडम हुए ढेर
पेटसाइन्चाई एम यू डेन खोनमाइबाओवी ने पेटडम पेटकियटपेट को 134-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में हराकर ONE Friday Fights में लगातार दूसरी नॉकआउट जीत हासिल की।
दोनों ने ही मैच में तेज शुरुआत की। पेटसाइन्चाई ने अपने विरोधी पर तीन पंच कॉम्बिनेशन लगाया और मुकाबला 2:31 मिनट पर समाप्त हो गया।
इस जीत के साथ उनका करियर रिकॉर्ड अब 52-13 हो गया है।
सुएसत पर भारी पड़े चोकप्रीचा
एक धमाकेदार स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में चोकप्रीचा पीके साइन्चाई ने सुएसत मनोप जिम को सर्वसम्मत निर्णय से हराया।
पहले राउंड के शानदार एक्शन के बाद डेब्यू कर रहे दोनों स्टार्स ने दूसरे राउंड में करीब आकर जमकर वार किए। उन्होंने तीसरे राउंड में भी अटैक की रफ्तार को कम नहीं होने दिया।
अंत में मैच में किए गए नॉकडाउंस की वजह से तीनों जजों ने चोकप्रीचा के पक्ष में फैसला सुनाया और अब उनका रिकॉर्ड 101-20-3 का हो गया है।
विन ने मोगली को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया
विन सिटयानिम और मोगली चोर अजालाबून 127-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में आमने-सामने आए और यहां नॉकआउट ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विन ने शुरुआत से ही तेजी दिखाई और कॉम्बिनेशन लगाए। उन्होंने विरोधी को ताबड़तोड़ राइट हैंड लगाकर नॉकडाउन किया।
उसके बाद विन ने दूसरे राउंड में एक और राइट हैंड जड़कर नॉकडाउन फिर से हासिल किया। इसके बाद Sitjanim टीम के प्रतिनिधि ने दूसरे राउंड में 1:15 मिनट पर विरोधी पर जीत हासिल की और इसके साथ उनका रिकॉर्ड 67-16-3 हो गया है।
तीन राउंड के एक्शन से भरपूर मैच में लैमसिंग की माविन पर जीत
तीन राउंड तक चली 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में लैमसिंग सोर डेचापैन ने माविन सूनकेलाहुआइटॉम को हराने में सफलता पाई।
हालांकि डेब्यू कर रहे दोनों स्टार्स में से माविन ने अच्छी शुरुआत करते हुए कुछ तगड़े पंच लगाए। लेकिन फिर बाद में Sor Dechapan टीम के एथलीट ने एल्बोज़, नीज़ और किक्स के अटैक में बढ़त पाई।
अंत तक दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार करते हुए रहे और लैमसिंग को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया और अब उनका रिकॉर्ड 66-15 हो गया है।
ब्रावो ने मात्र 30 सेकंड में बायरामोव को नॉकआउट किया
रिकार्डो ब्रावो ने केनन बायरामोव के खिलाफ 161-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में जीत दर्ज कर ONE के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।
अर्जेंटीना के फाइटर ने शुरुआत से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे और उन्हें जीत अपने नाम करने में सिर्फ दो ही पंच लगे और उनका संगठन में रिकॉर्ड अब 3-0 हो गया है। पहले राउंड में ब्रावो ने बायरामोव पर स्ट्रेट राइट और उसके बाद लेफ्ट हुक लगाकर मैच को खत्म कर दिया।
इस जीत ने ब्रावो के रिकॉर्ड को बढ़ाकर 27-2-2 कर दिया है।
घेराती ने शानदार फाइट में पीमाई के खिलाफ जीत दर्ज की
बेंटमवेट मॉय थाई मैच में परहम घेराती ने पीमाई पोर कोबकुएआ ने तीन राउंड तक एक दूसरे के खिलाफ जमकर अटैक किए, लेकिन अंत में ईरानी स्टार ने विभाजित निर्णय से जीत दर्ज की।
मैच में तेज गति से अटैक की शुरुआत घेराती की ओर से आई। दूसरे राउंड में भी घेराती की तेजी बरकरार रही, लेकिन पीमाई ने अटैक के बदले अटैक की रणनीति पर काम किया।
अंत में तीन राउंड तक हुए दमदार एक्शन के बाद ईरानी स्ट्राइकर ने ONE के बैनर तले लगातार दूसरी जीत अपने नाम की।
चाबाकेउ ने वॉटफोर्ड को दी शिकस्त
चाबाकेउ सोर कनजनचाई ने अपने दमदार पंचों के दम पर रैबेका “ला मैरिपोसा” वॉटफोर्ड को एटमवेट मॉय थाई मैच में सर्वसम्मत निर्णय से हराया।
17 वर्षीय स्टार ने शुरुआत में वॉटफोर्ड पर भारी-भरकम पंच लगाए, लेकिन अमेरिकी स्टार खुद को बचाने में कामयाब रहीं। पूरे मैच के दौरान चाबाकेउ का स्ट्रेट राइट और सिर पर लेफ्ट हुक दमदार साबित हुआ।
तीन राउंड के एक्शन के बाद जजों ने थाई स्टार के पक्ष में फैसला सुनाया और उनका रिकॉर्ड 55-5-1 हो गया है।
पेटपलांगचाई की स्ट्राइकिंग के सामने पस्त हुए कुरियाकी
पेटपलांगचाई पोर जारोनपैट ने 132-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में शोगो कुरियाकी पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की।
24 वर्षीय स्टार ने कुरियाकी को शुरुआत से ही लेफ्ट हुक्स और स्ट्रेट राइट लगाने शुरु कर दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने घातक एल्बो और लो किक्स से विरोधी पर वार किए और सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। इसके साथ ही उनका रिकॉर्ड अब 62-21 हो गया है।
बुमिना-अंग ने शी को हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की
कार्लो बुमिना-अंग ने ONE में अपने शानदार सफर को जारी रखते हुए 90 सेकंड से भी कम समय में शी झिपेंग को बेंटमवेट MMA फाइट में पराजित किया।
Team Lakay के स्टार ने तेज शुरुआत करते हुए अपने विरोधी को शुरुआती सेकंडों में ही राइट हुक मारकर गिरा दिया। फिर फिलीपीनो स्टार ने दबाव बनाते हुए शी पर 1:29 मिनट पर आर्म-ट्रायंगल चोक लगा दिया।
इस जीत ने 29 वर्षीय स्टार का रिकॉर्ड 5-0 और ONE Friday Fights में रिकॉर्ड को 4-0 किया।
खोलमिर्ज़ाएव ने पहले राउंड में गोमेस को सबमिशन से हराया
अवाज़बेक “निंज्या” खोलमिर्ज़ाएव ने ONE में अपने करियर की शानदार शुरुआत की, जब उन्होंने फ्लाइवेट MMA मैच में लिएंड्रो “द मशीन जूनियर” गोमेस को पहले राउंड में हराया।
शुरुआत में गोमेस ने क्लिंच गेम में कंट्रोल पाकर टॉप पोजिशन हासिल की। 23 वर्षीय स्टार उज्बेकिस्तानी स्टार ने पासा पलटते हुए 4:40 मिनट पर गिलोटीन चोक लगाकर जीता अपने नाम की।
इस जीत ने खोलमिर्ज़ाएव के रिकॉर्ड को 7-1 कर दिया है।