22 अप्रैल के लिए बुशेशा और रग रग के धमाकेदार मैच का ऐलान हुआ
शुक्रवार, 22 अप्रैल को होने वाले ONE: Eersel vs Sadikovic के लिए एक धमाकेदार हेवीवेट मुकाबले का ऐलान किया गया है, जिसमें मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा और “रग रग” ओमार केन आमने-सामने होंगे।
असल में उनकी भिड़ंत “ONE on TNT I” में होने वाली थी, लेकिन अब दोनों उभरते हुए हेवीवेट सुपरस्टार्स आखिरकार सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में आमने-सामने आने को तैयार हैं।
13 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन “बुशेशा” MMA में लगातार 2 जीत दर्ज करने के बाद अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
American Top Team और Evolve MMA के स्टार का ONE Championship में अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा और ONE: WINTER WARRIORS में कांग जी वॉन के खिलाफ सबमिशन से जीत हासिल की थी।
अभी तक शानदार शानदार प्रदर्शन कर ब्राजीलियाई एथलीट ने दिखाया है कि वो अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग के दम पर MMA के टॉप पर पहुंच सकते हैं और लोगों को भी उनसे हेवीवेट डिविजन का बड़ा स्टार बनने की उम्मीद है।
दूसरी ओर “रग रग” का करियर भी उसी अंदाज में शुरू हुआ था।
सेनेगली एथलीट ने लगातार 3 मैचों में ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक करते हुए स्टॉपेज से जीत हासिल कीं, जिनमें ONE: UNBREAKABLE II में एलन गलानी के खिलाफ पहले राउंड में आई जीत भी शामिल है।
हाल ही में उन्हें किरिल ग्रिशेंको के खिलाफ अपने करियर की पहली हार मिली थी और अब हार के दौर को भुलाते हुए वो दोबारा शानदार लय हासिल करना चाहेंगे।
“रग रग” का स्टाइल सर्कल के अंदर “बुशेशा” के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगा।
ब्राजीलियाई एथलीट ने MMA में अभी तक स्ट्राइकर्स का सामना किया है, लेकिन Black Panther Sports के एथलीट का रेसलिंग गेम खतरनाक है, जिससे BJJ स्पेशलिस्ट को बढ़त बनाने में मुश्किल हो सकती है।
अल्मेडा अपने सबमिशन और केन अपने दमदार रेसलिंग गेम की मदद से अपने विरोधी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पुश कर रहे होंगे, इसलिए इस फाइट के दौरान धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकता है।
इस मैच को जीतने वाला एथलीट पूरे हेवीवेट डिविजन को सावधान कर देगा।
हालांकि इस समय ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर और ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन की फाइट सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन एक धमाकेदार जीत केन और अल्मेडा को भी वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में शामिल करवा सकती है।