ONE X के लिए बुशेशा ने एड्रियानो मोरेस की युया वाकामत्सु पर सबमिशन से जीत की भविष्यवाणी की
ग्लोबल फैन बेस जानता है कि एड्रियानो मोरेस एक बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं, लेकिन मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा का कहना है कि उनके हमवतन एथलीट बेहद अच्छे इंसान भी हैं।
शनिवार, 26 मार्च को ONE X में मोरेस को युया वाकामत्सु के खिलाफ अपने ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना है। मोरेस American Top Team में “बुशेशा” के साथ ट्रेनिंग करते हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी हैं।
BJJ लैजेंड इस मुकाबले को करीब से फॉलो करना चाहेंगे क्योंकि इसमें उनके दोस्त मोरेस परफॉर्म कर रहे होंगे।
उन्होंने कहा:
“2 साल पहले मैंने American Top Team को जॉइन किया, तब मेरी मुलाकात मोरेस से हुई। सभी लोग उनसे प्यार करते हैं, वो हंसमुख किस्म के व्यक्ति हैं और हमेशा एक्टिव रहते हैं। अगर किसी को मोरेस पसंद नहीं हैं तो दिक्कत मोरेस के साथ नहीं बल्कि उन्हें नापसंद करने वाले व्यक्ति के साथ है क्योंकि मोरेस बहुत अच्छे इंसान हैं।
“वो ONE वर्ल्ड चैंपियन हैं और जब मैं जिम में गया तो मैंने उनकी 6 या 7 बेल्ट्स को वहां देखा। वो पहली बार था जब मैंने ONE की बेल्ट को देखा था। इस कारण मैं उनका अच्छा दोस्त बन पाया और मैंने उनसे कई सारे सवाल किए, उन्होंने मेरे साथ अपना अनुभव भी साझा किया।
“वो BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं इसलिए ट्रेनिंग के बाद हम कई सारी चीज़ों के बारे में बात करते हैं। उनकी स्किल्स शानदार हैं और उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूं।”
ONE में “बुशेशा” के MMA करियर की शुरुआत 2-0 के साथ हुई है, लेकिन 7 बार के ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन मोरेस कई सालों से इस खेल के टॉप पर बने हुए हैं।
इसलिए ग्रैपलिंग आइकॉन करीब से अपने टीम मेंबर के गेम को फॉलो कर रहे हैं और जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किन चीज़ों की वजह से मोरेस इतने सफल हो पाए हैं।
अल्मेडा ने कहा:
“उनका स्वभाव और मानसिकता उनके 2 सबसे बड़े हथियार हैं। वो बहुत कठिन परिस्थितियों में भी सब्र से काम लेना जानते हैं। वो अपनी एक फाइट में नॉकडाउन हो गए थे और अच्छी स्थिति में नजर नहीं आ रहे थे, इसके बावजूद उन्होंने सब्र से काम लिया और फाइट को फिनिश किया। ये दर्शाता है कि वो मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं। वो किसी भी कठिन परिस्थिति के सामने हार नहीं मानते।”
बुशेशा ने ONE X के फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की भविष्यवाणी की
युया वाकामत्सु 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और उन्हें चैंपियन बनने से रोकने के लिए एड्रियानो मोरेस को अपनी पूरी ताकत लगानी होगी।
#2 रैंक के कंटेंडर वाकामत्सु के हाथों में गजब की ताकत है और पिछले मैच में उन्होंने अपनी ग्राउंड स्किल्स से भी सबको प्रभावित किया।
इस वजह से “बुशेशा” इस फ्लाइवेट बाउट में खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद कर रहे हैं और उन्होंने अपने हमवतन एथलीट की जीत की भविष्यवाणी की है।
उन्होंने कहा:
“वाकामत्सु आसानी से हार नहीं मानते इसलिए मैं इस फाइट को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वो बहुत अच्छे स्ट्राइकर हैं और पिछले मैच में ग्रैपलिंग भी की। उन्होंने मेरी फाइट से पहले फाइट की थी इसलिए मैंने उनके पूरे मैच को देखा और मानता हूं कि वो एड्रियानो के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। वाकामत्सु को ग्रैपलिंग पसंद है, लेकिन मोरेस उसमें महारत रखते हैं। इसलिए मैं मानता हूं कि सर्कल में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और मोरेस अपने टाइटल को रिटेन करेंगे।”
13 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन जानते हैं कि मोरेस के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा, लेकिन वो मानते हैं कि उनके दोस्त अपने विरोधी के स्किल सेट के खिलाफ बचते हुए आठवीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत दर्ज करेंगे।
“बुशेशा” का कहना है कि ये जरूरी नहीं कि मोरेस को ग्राउंड गेम में ही जीत मिलेगी, इसके अलावा डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन अन्य तरीकों से भी जीत दर्ज करना जानते हैं।
हेवीवेट स्टार ने कहा:
“(वाकामत्सु की) स्ट्राइकिंग इस फाइट को दिलचस्प बना रही होगी क्योंकि सटीक निशाने पर लैंड हुई केवल एक स्ट्राइक फाइट को तुरंत फिनिश कर सकती है। मगर मोरेस की मूवमेंट अच्छी है इसलिए उन्हें स्ट्राइक लगाना काफी मुश्किल होगा। मेरा मानना है कि डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैंड-अप और ग्राउंड गेम में भी जीत दर्ज कर सकते हैं।
“वाकामत्सु का ग्राउंड गेम अच्छा है, लेकिन मोरेस उनसे काफी बेहतर हैं। मेरी नजर में इस मैच का अंत तीसरे राउंड में मोरेस के सबमिशन के साथ होगा। ये मैच मेरी नजर में अंतिम राउंड तक नहीं चलेगा।”