ONE: WINTER WARRIORS में अपने मैच को लेकर बुशेशा और कांग की राय
शुक्रवार, 3 दिसंबर को ONE: WINTER WARRIORS में “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन और मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा की भिड़ंत को देखने के लिए सभी फैंस उत्साहित हैं।
दोनों हेवीवेट एथलीट्स ONE के टॉप पर पहुंचने में सक्षम हैं इसलिए उनकी ये भिड़ंत उनके करियर के लिए बहुत अहम साबित हो सकती है।
उनमें से कोई एक ही आगे बढ़ पाएगा और एक को अपने MMA करियर की पहली हार झेलनी पड़ेगी। इस स्ट्राइकर vs. ग्रैपलर मैच में बहुत शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है।
BJJ लैजेंड “बुशेशा” के पास ग्राउंड गेम है, लेकिन उन्हें दक्षिण कोरियाई एथलीट के दमदार पंच और नॉकआउट पावर से सावधान रहना होगा।
अब कांग और अल्मेडा ने ONE के कमेंटेटर माइकल “द वॉइस” शिवेलो के साथ अपने मैच को लेकर बात की।
अपने MMA डेब्यू में एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा को पहले राउंड में सबमिशन से हराने के बाद 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन “बुशेशा” एक और खतरनाक स्ट्राइकर को हराने के लिए तैयार हैं।
ब्राजीलियाई एथलीट ने कहा, “कांग बहुत खतरनाक फाइटर हैं और 5 मैचों को नॉकआउट से जीत चुके हैं।”
“मैं जानता हूं कि ONE Championship में कोई फाइट आसान नहीं होती। पहले मैच में कठिन चुनौती मिली, लेकिन इस बार फाइट पहले से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगी। ‘ब्रेडॉक’ भी एक खतरनाक एथलीट हैं इसलिए उनके खिलाफ जीत प्राप्त कर खुश हूं।
“कांग भी आसानी से हार नहीं मानते। मैं जानता था कि ONE में आगे बढ़ना मेरे लिए आसान नहीं होगा इसलिए कठिन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना चाहता हूं।”
सिल्वा के खिलाफ जीत के बावजूद “बुशेशा” मानते हैं कि अगली चुनौती उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं होगी।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए वो कांग के खिलाफ फाइट के लिए खुद को अच्छे से तैयार कर रहे हैं।
अल्मेडा ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा कर पाऊंगा। ये BJJ नहीं बल्कि MMA है इसलिए मुझे हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहना होगा।”
“फाइट स्टैंड-अप गेम में बनी रही तो मुझे स्ट्राइक्स लगानी होंगी। अगर बात रेसलिंग की आई तो मैं रेसलिंग के लिए तैयार रहूंगा। वहीं जिउ-जित्सु की जरूरत पड़ने पर मैं जानता हूं कि मुझे क्या करना होगा।
“आपको हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहना होगा इसलिए मैं एक संपन्न मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बनने की कोशिश कर रहा हूं।”
दूसरी ओर, “माइटी वॉरियर” के MMA करियर की शुरुआत धमाकेदार रही है।
उनका रिकॉर्ड 5-0 का है और 5 मैचों को पहले राउंड में नॉकआउट से फिनिश किया है, जिनमें उनकी अमीर अलीअकबरी और मेहदी बार्घी के खिलाफ जीत भी शामिल हैं।
कांग की अलीअकबरी के खिलाफ शानदार वापसी के बाद दर्ज की गई जीत ने उन्हें वर्ल्ड टाइटल कंटेंडर बना दिया है। यहां तक कि उन्होंने ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर का ध्यान भी आकर्षित किया है।
भुल्लर अभी एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन के खिलाफ अपने टाइटल डिफेंस की तैयारियों में जुटे हैं और चैंपियन को चैलेंज करने से पहले कांग को एक और फाइट करने में कोई दिक्कत नहीं है। वो “बुशेशा” के खिलाफ मैच को एक मोहरे के रूप में देख रहे हैं, जिससे वो अपनी वर्ल्ड टाइटल शॉट की दावेदारी को ज्यादा मजबूत कर सकें।
कांग ने कहा, “वर्ल्ड टाइटल शॉट ना मिलने से मुझे बुरा नहीं लगा। मुझे एक बार फिर खुद को सबसे खतरनाक फाइटर के रूप में साबित करने का अवसर मिला है और मेरा पूरा ध्यान अभी केवल इसी बात पर है।”
हेवीवेट एथलीट्स के गेम प्लान को परखना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है और दोनों फाइटर्स अपने विरोधी के मजबूत पक्ष का सामना करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
ब्राजीलियाई एथलीट ने कहा, “जैसा कि मैंने कहा, मैं किसी भी तरीके से फाइट करने के लिए तैयार हूं।”
“अगर मुझे उनके खिलाफ स्ट्राइकिंग करने का मौका मिला तो जरूर स्ट्राइक्स लगाऊंगा। मगर मुझे अपने जिउ-जित्सु गेम को अमल में लाने के भी मौके तलाशने होंगे। फाइट की भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है इसलिए मैं हर तरह के अटैक के लिए तैयार रहूंगा।”
दूसरी ओर, कांग का प्लान भी यही रहने वाला है।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सर्कल में उतरने के बाद ‘बुशेशा’ की ग्रैपलिंग करने की रणनीति को समझ पाऊंगा। मैंने उनके स्टाइल के खिलाफ फाइट के लिए बहुत मेहनत की है। इसलिए मुझे लगता है कि अपने गेम प्लान पर अमल करते हुए मैं जीत दर्ज कर सकता हूं।”
इस मैच के परिणाम का हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन पर गहरा असर पड़ना तय है, लेकिन “बुशेशा” अभी ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे। अभी उनका ध्यान केवल कांग के खिलाफ फाइट पर है।
उन्होंने कहा, “मैं भविष्य के बारे में कम और वर्तमान के बारे में ज्यादा सोचता हूं। मुझे फ्यूचर प्लान तैयार करना अच्छा नहीं लगता। इसलिए मेरा फोकस फिलहाल केवल इस शुक्रवार की फाइट पर है और एक बार में एक ही कदम आगे बढ़ाना चाहता हूं।”
“फाइट के बाद हम इस तरह की बातें कर सकते हैं। मगर फिलहाल मेरा 100% फोकस कांग के खिलाफ मैच पर है।”
वहीं कांग को भरोसा है कि एक बड़ी जीत उन्हें भुल्लर और मालिकिन मैच के विजेता के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच दिला देगी।
उन्होंने कहा, “मुझे एक समय पर वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर माना जा रहा था। इसलिए अब मुझे जीत मिली तो जरूर अगला टाइटल शॉट मुझे ही मिलेगा।”
ये भी पढ़ें: 3 दिसंबर को ONE: WINTER WARRIORS का प्रसारण कैसे देखें