ONE 169 के शुरुआती मैचों में बुशेशा, मोरेस, रुओटोलो और मियूरा की धमाकेदार जीत
ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug की धमाकेदार शुरुआत हुई। 9 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में मेन इवेंट मैचों से पहले हुए मुकाबले शानदार रहे।
इस ब्लॉकबस्टर इवेंट में कई सारी बड़ी बाउट शामिल थीं, जिसमें टॉप कंटेंडर, अनुभवी दिग्गज और उभरते हुए स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया।
यहां जानिए कि इवेंट के पहले आठ MMA, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मैचों में क्या हुआ।
मोरेस ने किंगड को रीमैच में सबमिट किया
नवंबर 2017 में हुए रीमैच की तरह ही पूर्व ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस ने #3 रैंक के कंटेंडर डैनी किंगड को सबमिशन से मात दी।
पहले राउंड में खत्म हुई पुरानी फाइट के विपरीत किंगड ने अपनी रेसलिंग, हैमरफिस्ट, पंचों और नी अटैक की ताकत दिखाई। लेकिन “मिकीन्यो” ने उनको दबोचा और मैट पर गिराकर गिलोटीन चोक लगा दिया। इस तरह मैच दूसरे राउंड में 4:14 मिनट पर खत्म हुआ।
इस जीत के बाद मोरेस का रिकॉर्ड 21-5 हो गया और शायद उन्होंने वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबला हासिल कर लिया है।
कोंगथोरानी ने खलीलोव पर शुरुआत से अंत तक दबदबा बनाया
कोंगथोरानी सोर सोमाई ने “सामिंगप्री” तगीर खलीलोव के खिलाफ हुए 139.25-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया।
थाई स्टार ने तीनों राउंड तक अपने रूसी विरोधी को पछाड़ा और इस दौरान लेफ्ट किक व लेफ्ट हैंड से विरोधी पर जमकर वार किए।
अंत में तीनों जजों ने कोंगथोरानी के पक्ष में फैसला सुनाकर उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया। जीत के बाद उनका करियर रिकॉर्ड 70-16 हो गया।
रुओटोलो ने पंचिंग पावर दिखाकर मुजतबा को सबमिशन से पराजित किया
ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो ने दिखाया है कि उनका MMA खेल कितना बेहतर हुआ है।
उन्होंने लाइटवेट MMA मैच में अहमद मुजतबा को पहले राउंड में डार्स चोक से सबमिट किया। लेकिन इसकी शुरुआत एक तगड़े पंच के कारण हुई। उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिद्वंदी को ओवरहैंड पंच लगाकर गिराया और फिर मौका पाकर 64 सेकंड में सबमिशन मूव लगाकर जीत अपने नाम की।
इस जीत के बाद उनका MMA रिकॉर्ड 2-0 हुआ और साथ ही उन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी मिला।
सैम-ए की युवा सनसनी झांग पर लाजवाब जीत
पूर्व दो खेल और दो डिविजन के ONE वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ ने “फाइटिंग रूस्टर” झांग पेइमियान के खिलाफ स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग मैच में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
21 वर्षीय स्टार ने फाइट की तेज शुरुआत की, लेकिन दिग्गज ने धैर्य से काम किया। उन्होंने लेफ्ट नी, हुक और जैब से चीनी प्रतिद्वंदी को छकाया।
तीनों जजों ने सैम-ए को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया और अब उनका रिकॉर्ड 375-49 हो गया है।
‘बुशेशा’ ने अलीअकबरी को पहले राउंड में चोक से हराया
हेवीवेट MMA फाइट में 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा ने ईरानी दिग्गज अमीर अलीअकबरी को पहले राउंड में फिनिश किया।
ब्राजीलियाई सुपरस्टार ने टेकडाउन कर अपने विरोधी को नीचे गिराया और फिर मौका मिलते ही पीठ पर कब्जा जमाकर रीयर-नेकेड चोक लगाया और 3:15 मिनट पर जीत दर्ज की।
जीत के बाद “बुशेशा” का करियर रिकॉर्ड 5-1 हो गया और 100 फीसदी फिनिशिंग रेट बरकरार है। इसके अतिरिक्त उन्होंने 50,000 यूएस डॉलर्स बोनस के रूप में भी जीते।
रबाह ने फेदरवेट मॉय थाई मैच में अबासोलो को पटखनी दी
“द ईगल” मोहम्मद यूनेस रबाह ने फेदरवेट मॉय थाई डिविजन में कामयाबी से डेब्यू किया, जब उन्होंने “सिल्की स्मूद” एडी अबासोलो पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की।
रबाह ने पहले और दूसरे राउंड में दो नॉकडाउन किए। इसके जवाब में अबासोलो ने मैच के आखिरी समय पर नॉकडाउन अर्जित किया, लेकिन रबाह इससे रिकवर हो गए थे।
अंत में रबाह सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किए गए और उनका रिकॉर्ड 15-1 हो गया।
मियूरा ने अरागोन को स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना लगाकर मात दी
पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा ने प्रमोशन में डेब्यू कर रही प्रतिद्वंदी माकारेना अरागोन को अपने ट्रेडमार्क “अयाका लॉक” के जरिए पहले राउंड में शिकस्त दी।
मियूरा जब उन्हें मैट पर लाईं तो फिर मैच के अंत की शुरुआत हो चली थी। Tribe Tokyo MMA टीम की स्टार ने विपक्षी पर सबमिशन मूव लगाकर पहले राउंड में 2:20 मिनट पर जीत दर्ज की।
ये इस सबमिशन से मियूरा का पांचवां फिनिश रहा। इसने उनके रिकॉर्ड को 14-5 किया और शानदार प्रदर्शन के दम पर 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी अपने नाम किया।
पहले मैच में अलिफ ने गोंसाल्वेस को हराया
अलिफ सोर डेचापैन ने अपनी लंबाई और मॉय थाई स्किल्स का इस्तेमाल कर स्ट्रॉवेट फाइट में वॉल्टर “आयरन हैंड्स” गोंसाल्वेस को सर्वसम्मत निर्णय से हराने में सफलता पाई।
20 वर्षीय स्टार ने ब्राजीलियाई विपक्षी पर घातक नी और एल्बोज़ से वार किए। तीसरे राउंड में गोंसाल्वेस ने अपनी गति को तेज किया, लेकिन उन्हें अवैध नी लगाने की वजह से येलो कार्ड दिखाया गया।
आखिर में तीनों जजों के सर्वसम्मत निर्णय से अलिफ विजयी रहे और उनका रिकॉर्ड 59-9 हो गया।