बुशेशा ने ONE Fight Night 10 में रुओटोलो vs. डी रिडर और मुसुमेची vs. अलमारवाई मुकाबलों की समीक्षा की
ONE Championship की 6 मई को अमेरिकी धरती पर ऐतिहासिक शुरुआत के साथ ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में 2 बेहतरीन सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबले शामिल किए गए हैं।
पहले, विलक्षण प्रतिभा के धनी 20 साल के टाय रुओटोलो एक क्रॉसओवर सुपर-फाइट में मौजूदा मिडलवेट MMA किंग रीनियर डी रिडर के खिलाफ अपने अपराजित ONE रिकॉर्ड को दांव पर लगाएंगे।
वहीं, पहले को-मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची यमन के फाइटर ओसामा अलमारवाई के खिलाफ अपने खिताब को डिफेंड करेंगे।
कोलोराडो के 1stBank सेंटर में इन मुकाबलों के होने से पहले हेवीवेट MMA कंटेंडर और 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा ने अपने विचार साझा किए।
रुओटोलो और उनके जुड़वा भाई ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो को “बुशेशा” तब से जानते हैं, जब दोनों छोटे थे। ऐसे में वो युवा अमेरिकी एथलीट्स की ग्रैपलिंग के क्रांतिकारी स्टाइल से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
दुनिया भर के फैंस की तरह ही ब्राज़ीलियाई दिग्गज भी टाय को “द डच नाइट” के साथ सर्कल में मुकाबला करते देखने के लिए खासा उत्साहित हैंः
“असलियत में, ये दोनों के लिए एक कांटेदार बाउट होगी। आप मुझे और रुओटोलो ब्रदर्स को जानते हैं। हम लंबे वक्त से दोस्त हैं और मैं इन बच्चों से तब मिला था, जब उनके पास ग्रीन बेल्ट थी। पुराने दिनों में हम एक ही टीम RVCA से थे। मुझे सिर्फ एक बार रीनियर के साथ ट्रेनिंग का मौका मिला था। मैं टाय के गेम के बारे में ज्यादा जानता हूं। ये एक अच्छा मुकाबला होने वाला है।”
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भले ही डी रिडर अपनी शानदार उपलब्धियों के लिए पहचाने जाते हों, लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि वो एक प्रतिभाशाली ग्रैपलर नहीं हैं।
पिछले साल मार्च में ONE X के सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में जूडो व ब्राज़ीलियाई जिउ-जित्सु में ब्लैक बेल्ट मिडलवेट MMA किंग और BJJ दिग्गज व रुओटोलो के ट्रेनर आंद्रे “डेको” गल्वाओ के बीच मुकाबला 12 मिनट की मशक्कत के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
डचमैन अमेरिका के कुछ बेहतरीन ग्रैपलर्स के साथ अपनी BJJ स्किल्स को पैना करते देखे गए हैं। इस वजह से “बुशेशा” को लगता है कि वो रुओटोलो के कई पैंतरों के लिए अच्छी तरह तैयार होंगेः
“मुझे पता है कि डी रिडर अमेरिका में कैंप कर रहे हैं और वो अपना गेम युवा व नए तरीके का बनाए रखने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इस वजह से मुझे लगता है कि वो नए गेम, तकनीकों में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहने वाले हैं।”
मुझे लगता कि माइकी अपना खिताब डिफेंड कर लेंगेः बुशेशा
माइकी मुसुमेची और ओसामा अलमारवाई के बीच होने वाले ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल मैच को देखने के लिए भी मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा उतने ही उत्साहित हैं।
2 वर्ल्ड टाइटल मैचों के साथ सर्कल के अंदर 3 बेहतरीन जीत दर्ज करने वाले “डार्थ रिगाटोनी” अपराजित नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्हें अलमारवाई के रूप में एक कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ेगा, जो 2022 में मध्य पूर्व से IBJJF ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले पहले एथलीट बने थे।
फिर भी गोल्डन बेल्ट को अपने पास बरकरार रखने के लिए 6 मई को कंप्यूटर जैसे तेज़ दिमाग वाले मुसुमेची को ही “बुशेशा” चुन रहे हैंः
“निश्चित रूप से माइकी जैसे चैंपियन के विरुद्ध मुकाबला करना अलमारवाई के लिए कठिन होगा क्योंकि उनके पास कुछ ना कुछ खास पैंतरे हमेशा रहते हैं। वो जिउ-जित्सु को अलग तरह से देखते हैं। वो बहुत तेज़ी से सोचते हैं। उन्हें मुकाबले में मैं तेजी से फैसले लेते देखता हूं और ये चीजें देखना सच में हैरान करने वाला होता है। इस वजह से मुझे लगता है कि ये एक शानदार बाउट होगी। मुझे ये भी लगता है कि माइकी अपनी बेल्ट डिफेंड कर लेंगे।”
हालांकि, मुसुमेची को सामान्यतः उनके जटिल गार्ड प्ले के लिए जाना जाता है। ऐसे में अल्मेडा को उम्मीद है कि उनका समर्थन करने वाले दर्शकों को वो शायद अपने कभी ना दिखाए गए खेल से रोमांचित कर देंगे।
उन्होंने कहाः
“ईमानदारी से कहूं तो उनका पासिंग गेम काबिलेतारीफ है। सच में उनके पास अच्छी तकनीकें हैं। हम उन्हें टॉप पर ज्यादा नहीं देखते, लेकिन अगर वो एक बार वहां पहुंच गए तो हम उनका जबरदस्त दबदबा देखेंगे। मुझे लगता है कि वो खुद को परखना चाहेंगे इसलिए हो सकता है कि हम ढेर सारे टॉप गेम निश्चित ही देखें।”