नार्मो बाहर, सिल्वा के खिलाफ अपना MMA डेब्यू करेंगे ‘बुशेशा’
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा शुक्रवार, 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION में अपना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू करने वाले हैं और अब उनका सामना एक दूसरे फाइटर से होगा।
17 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन का सामना थॉमस “द लास्ट वाइकिंग” नार्मो से होने वाला था, लेकिन अब उन्हें इस मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा है।
नार्मो की जगह अब ब्राजीलियाई स्ट्राइकर और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा लेंगे। सिल्वा भी चाहेंगे कि हेवीवेट डिविजन में उन्हें नई पहचान मिले।
सिल्वा को अपने किकबॉक्सिंग करियर के लिए जाना जाता है, जिसमें वो ब्राजीलियाई नेशनल चैंपियन बने और 52-20-1 का रिकॉर्ड कायम किया।
35 वर्षीय एथलीट काफी समय से ONE Super Series से जुड़े रहे हैं, जहां वो आंद्रे “द जायंट” म्यूनियर और बेबुलट इसाएव को पहले राउंड में नॉकआउट कर चुके हैं।
लेकिन “ब्रेडॉक” को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का भी अनुभव है। MMA में वो 3 जीत दर्ज कर चुके हैं, जिनमें से 2 तकनीकी नॉकआउट और 1 सबमिशन से आई।
अब सिल्वा ONE: REVOLUTION के लीड कार्ड में अल्मेडा को उनके डेब्यू मैच में यादगार जीत दर्ज करने से रोकना चाहेंगे।
ज्यादा जानकारी पाने के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।
ये भी पढ़ें: ONE: REVOLUTION के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स