ऊलू को फिनिश करना चाहते हैं बस्ट: ‘ये फाइट एक राउंड भी नहीं चल पाएगी’

Timofey Nastyukhin Pieter Buist Inside The Matrix II 39

पीटर “द आर्केंजल” बस्ट मानते हैं कि कठिन चुनौतियों ने उन्हें एक बेहतर फाइटर बनने में मदद की है।

डच स्टार अब ONE Championship में अपनी पहली हार को भुला चुके हैं और शुक्रवार, 26 नवंबर को ONE: NEXTGEN III में रुसलान “स्नो लैपर्ड” एमिलबेक ऊलू के खिलाफ मैच से पहले काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “पहले मैं हार को एक बुरी चीज़ के रूप में देख रहा था, लेकिन अब मैंने इससे अपने जीवन में एक बड़ा सबक सीखा है।”

“अब मैं जीत के लिए अधिक प्रतिबद्ध हूं और कोई बहाने नहीं बना रहा। मैं खुद को इस स्थिति में पाकर भाग्यशाली मानता हूं।”

बस्ट पहले #3 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर थे और पिछले साल टिमोफी नास्तुकिन के खिलाफ मैच से पहले उन्हें शानदार मोमेंटम हासिल था।

मगर रूसी एथलीट ने अपनी ताकत और शानदार स्किल्स की मदद से सर्वसमत निर्णय से जीत दर्ज कर बस्ट की 8 मैचों की विनिंग स्ट्रीक को समाप्त किया।

नास्तुकिन के खिलाफ जीत दर्ज कर बस्ट को वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल सकता था। अब डच स्टार ने उस मैच के बारे में बात करते हुए कहा है कि नास्तुकिन के खिलाफ जीत उन्हें आलसी बना सकती थी।

साथ ही उस समय उन्हें निजी जीवन में कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा था।

बस्ट ने बताया, “मुझे उससे पहले एडुअर्ड फोलायंग पर जीत मिली थी, लेकिन उस समय की परिस्थितियां मेरे लिए बहुत खराब रहीं।”

“वो मेरे लिए खराब समय रहा। जिस दिन मैं सिंगापुर आया, उसी दिन अपनी गर्लफ्रेंड को अस्पताल ले जाना पड़ा क्योंकि उनकी बॉडी पर कैंसर होने के निशान देखे गए थे। साथ ही उस समय लॉकडाउन भी लगा हुआ था इसलिए मेरा दिमाग पूरी तरह फाइट पर नहीं था। मैं असल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया।”

Russian MMA star Timofey Nastyukhin fights Dutch kickboxing Pieter Buist at ONE: INSIDE THE MATRIX II in Singapore

सौभाग्य से उनकी पार्टनर का सही समय पर उपचार हो गया, लेकिन इसका भुगतान उन्हें एक हार के रूप में करना पड़ा। इससे उन्हें दुनिया को एक नए नजरिए से देखने की सीख मिली है।

उन्होंने कहा, “जब मुझे और मेरी गर्लफ्रेंड को कैंसर स्पॉट के बारे में पता चला तो मैं एक पल के लिए सहम गया। मैं सब कुछ छोड़ना चाहता था।”

“मैंने खुद से कहा, ‘मैं ये सब क्यों कर रहा हूं?’ लेकिन अब हम खुश हैं। वो स्वस्थ हैं, बच्चे, टीम, मेरे दोस्त और मेरे इर्द-गिर्द सभी लोग स्वस्थ हैं। उस हार से मुझे पता चला कि जो भी चीज़ें मेरे पास हैं, मुझे उन्हीं में अपनी खुशी देखनी होगी।”

“मुझे मानसिक क्षति पहुंची थी, जिसका मुझे पूरे फाइटिंग करियर में सामना नहीं करना पड़ा था। हर चीज़ कभी ना कभी पहली बार होती है। मैंने मानसिक कोच को हायर किया और खुद को मानसिक रूप से मजबूत करने पर काफी ध्यान दिया क्योंकि यही मेरे गेम में एकमात्र कमजोरी थी। अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ हूं।”

बस्ट पहले भी खतरनाक थे, लेकिन अब उनका मानना है कि उनके पतिद्वंदी को ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है।

वो मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और लाइटवेट रैंकिंग्स के टॉप पर पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मगर ऐसा करने के लिए ऊलू के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, जो फेदरवेट से लाइटवेट डिविजन में आ रहे हैं।



डच स्टार ने कहा, “ये फाइट मेरे लिए बहुत अहम है क्योंकि इसे जीतकर मैं टॉप 5 में वापसी कर सकता हूं। इसलिए मुझे साबित करना है कि ONE ने मुझे रैंकिंग्स से बाहर कर बहुत बाद गलती की है।

“मैं मानता हूं कि मैं ONE के लाइटवेट डिविजन का बेस्ट फाइटर हूं। मैं सच में ऐसा मानता हूं, लेकिन अब मुझे इसे साबित करने की जरूरत है। मुझे पहले और बाद की बातों पर ध्यान ना देते हुए अपनी फाइटिंग को इंजॉय करने की जरूरत है।”

33 वर्षीय स्टार का कहना है कि अगली चुनौती उनके लिए आसान नहीं होगी। लेकिन उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और मानते हैं कि “स्नो लैपर्ड” उनके सामने नहीं टिक पाएंगे।

बस्ट ने कहा, “वो भी मेरी तरह स्ट्राइकर हैं, लेकिन सब जानते हैं कि मैं बेस्ट स्ट्राइकर हूं। वो मेरे साथ रेसलिंग कर सकते हैं, मगर मैंने भी बेस्ट फाइटर्स के साथ रेसलिंग की हुई है।”

“मुझे केवल खुद पर फोकस रखने की जरूरत है। रूसलान के पास चाहे 4 हाथ और 6 पैर ही क्यों ना हों, वो अपना बेस्ट दे सकते हैं, लेकिन मैं उनसे हर क्षेत्र में बेहतर हूं। मुझे केवल अपनी बात को साबित करने की जरूरत है।”

बस्ट इस फाइट को फिनिश कर पूरे डिविजन को सावधान करना चाहते हैं और दिखाना चाहते हैं कि पिछली हार से उन्होंने सबक सीख लिया है।

हालांकि, “द आर्केंजल” ने मैच को फिनिश करने के तरीके के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्हें भरोसा है कि वो खुद को टॉप कंटेंडर्स में से एक बनेंगे और उसके बाद ओक रे यूं को हराकर ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन भी बनेंगे।

उन्होंने कहा, “डिविजन में हर कोई मुझसे खौफ खाता है और इस शुक्रवार दिखाऊंगा को अन्य फाइटर्स मुझसे क्यों डरते हैं।”

“मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैच किस तरीके से समाप्त होगा। मैं यहां अपना बेस्ट देने आया हूं, लेकिन ये फाइट आखिरी राउंड तक नहीं चलेगी। मैच पहले या दूसरे राउंड में सबमिशन, नॉकआउट या फिर वो खुद हार मान लेंगे।”

Pieter Buist Vs. Ruslan Emilbek Uulu goes down at ONE: NEXTGEN III

ये भी पढ़ें: 26 नवंबर को ONE: NEXTGEN III का प्रसारण कैसे देखें

न्यूज़ में और

Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 40 scaled
Nakrob Fairtex Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Fight Night 24 73
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 39 scaled