कार्ड में मौजूद बड़े स्टार्स बुंटान को वंडरगर्ल के खिलाफ मैच के लिए कर रहे हैं प्रोत्साहित
ONE: FISTS OF FURY में अमेरिकी सनसनी जैकी बुंटान स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में वंडरगर्ल फेयरटेक्स के खिलाफ अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रही हैं।
23 वर्षीय स्टार को ग्लोबल स्टेज पर परफॉर्म करने और वहां दुनिया भर के फैंस को अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने के मौके का बेसब्री से इंतज़ार था।
ये अवसर उन्हें एक ऐसे इवेंट में मिला है, जिसके बाउट कार्ड में ऊपर से लेकर नीचे तक बड़े स्टार्स भरे हैं। लेकिन बुंटान जानती हैं कि इस शुक्रवार वो कितने बड़े प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म कर रही होंगी।
उन्होंने कहा, “पूरे बाउट कार्ड को देखने के बाद मेरी प्रतिक्रिया ऐसी रही, जैसे ये शो मेरे लिए बहुत यादगार होगा। क्योंकि कार्ड में शामिल एथलीट्स को मैं लंबे समय से फॉलो कर रही हूं और उनके साथ कार्ड का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है।”
“वंडरगर्ल जैसी प्रतिद्वंदी पाकर मेरी उत्सुकता बढ़ रही है। मैं जानती हूं कि हमारा मुकाबला फैंस के लिए बड़े मनोरंजन का स्रोत होगा, जिसमें बेहतरीन तकनीकी फाइटर्स आमने-सामने होंगे।”
वंडरगर्ल का पिछले दो ONE Super Series मुकाबलों में प्रदर्शन शानदार रहा है।
Fairtex Gym की स्टार ने पहले ब्रूक फैरेल को 81 सेकंड के अंदर नॉकआउट किया और उसके बाद केसी कार्लोस पर दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की। उन्हें शानदार लय प्राप्त है और अब उनका लक्ष्य 2021 की सबसे उभरती हुई स्टार्स में शामिल होना है।
दूसरी ओर, बुंटान अब वंडरगर्ल के शानदार सफर पर लगाम लगाते हुए खुद को स्ट्रॉवेट डिविजन की टॉप कंटेंडर्स में शामिल करना चाहती हैं।
बुंटान ने कहा, “उनके पास भी थाई स्टाइल है और मेरे पास भी। पिछले 2 मैचों में उन्हें सफलता मिली है और मेरे हिसाब से हमारे मैच में बेहतरीन मॉय थाई स्किल्स का प्रयोग होगा और बड़े स्टार्स के साथ कार्ड का हिस्सा बनना मुझे और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर रहा है।”
- ONE: FISTS OF FURY II का पूरा बाउट कार्ड
- ONE: FISTS OF FURY के 3 मुकाबले जो आपको जरूर देखने चाहिए
- इरसल को मिला नया प्रतिद्वंदी, ONE: FISTS OF FURY III का पूरा बाउट कार्ड
बुंटान ने अपनी प्रतिद्वंदी के पिछले मैचों को जांचा-परखा है और जानती हैं कि वो कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं। उन्हें Boxing Works में अपने कोच ब्रायन पोपजॉय पर भरोसा है, जो उनके लिए गेम प्लान तैयार करते आए हैं।
अमेरिकी स्टार को पोपजॉय की काबिलियत और गेम प्लान पर कोई संदेह नहीं है क्योंकि अभी तक वो उन्हीं की मदद से बड़ी जीत दर्ज करती आई हैं।
बुंटान ने कहा, “मैं अपने प्रतिद्वंदियों के वीडियो देखना पसंद नहीं करती। मैं 1 या 2 राउंड्स तक उनके वीडियो देखती हूं और बाकी का काम अपने कोच पर छोड़ देती हूं। लेकिन मैंने वंडरगर्ल के पिछले दोनों मैच देखे, जिनसे मुझे अहसास हुआ कि वो अगले मैच में क्या करने की कोशिश कर सकती हैं।”
“मैं जानती हूं कि उन्हें पंच लगाना बहुत पसंद है। मैं अपने गेम प्लान को सामने नहीं लाना चाहूंगी, लेकिन मैंने उनके पंचों के खिलाफ रणनीति तैयार की है।”
पोपजॉय की निगरानी में ट्रेनिंग करने के साथ वो अपनी पुरानी ट्रेनिंग पार्टनर ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड के साथ भी अभ्यास कर रही हैं। दुनिया की टॉप लेवल की एथलीट्स में से एक का साथ मिलना दर्शाता है कि बुंटान का डेब्यू कितना यादगार बन सकता है।
उन्हें वंडरगर्ल की चुनौती से पार पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, लेकिन उन्हें अपनी स्किल्स पर पूरा भरोसा है।
बुंटान ने कहा, “मैंने खुद में काफी सुधार किए हैं, तकनीक में भी सुधार किया है। इसलिए अब मेरे मूवसेट से कई अलग तरह के मूव्स भी जुड़ गए हैं।”
“मैं मैचों की भविष्यवाणी करने में विश्वास नहीं रखती, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगी कि परिणाम मेरे ही पक्ष में आएगा।”
ये भी पढ़ें: वंडरगर्ल ने खतरनाक मूव की मदद से बुंटान को हराने का प्लान बनाया