लोपेज़ पर जीत के बाद बुंटान को टॉप कंटेंडर बनने की उम्मीद

Wondergirl Fairtex Jackie Buntan FISTS OF FURY 1920X1280 25

जैकी बुंटान अभी तक ग्लोबल स्टेज पर लगातार 2 बड़ी जीत दर्ज कर चुकी हैं और मानती हैं कि एक और जीत उन्हें ONE वर्ल्ड टाइटल मैच के करीब पहुंचा सकती है।

शुक्रवार, 3 सितंबर को ONE: EMPOWER के स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में उभरती हुई अमेरिकी स्टार का सामना डेनियला लोपेज़ से होगा।

बुंटान ने कहा, “इस मैच में जीत मुझे टॉप कंटेंडर बना सकती है और वर्ल्ड टाइटल के करीब भी पहुंचा सकती है।”

“अभी तक मेरे डिविजन में कोई चैंपियन नहीं है इसलिए मुझे लगता है कि ये जीत मुझे ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह दिला सकती है।

“मैं नहीं बता सकती कि मुझे कब तक टाइटल शॉट मिल जाना चाहिए, लेकिन मैं जल्द ही ऐसा होने की उम्मीद कर रही हूं। तब तक लगातार मैचों में जीत दर्ज कर दिखाती रहूंगी कि मैं वर्ल्ड चैंपियन बनने की काबिलियत रखती हूं।”

Pictures from the ONE Super Series Muay Thai fight between Jackie Buntan Ekaterina Vandaryeva at "ONE on TNT IV"

दूसरी ओर, लोपेज़ इस शुक्रवार ऐतिहासिक इवेंट में अपना ONE Super Series डेब्यू करेंगी, वहीं इससे पहले उनकी बहन मिलाग्रोस लोपेज़ ने पिछले साल सितंबर में अपना डेब्यू किया था।

बुंटान ने स्वीकार किया कि उन्हें अपनी प्रतिद्वंदी के गेम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उन्हें आइडिया है कि अर्जेंटीनी स्टार सर्कल में क्या करने की कोशिश कर सकती हैं।

अमेरिकी एथलीट ने कहा, “वो फ्रंट फुट पर रहकर फाइट करती हैं, क्लिंच करती हैं। मुझे उनके बारे में इतनी ही जानकारी है।”

“मैं जानती हूं कि डेनियला FA Group में ट्रेनिंग करती हैं, जिसके एथलीट्स को जबरदस्त क्लिंचिंग गेम के लिए जाना जाता है और उनका स्टाइल्स भी इससे अलग नहीं है।”

Boxing Works टीम की मेंबर मानती हैं कि उन्हें लोपेज़ के गेम में कुछ खामियां नजर आई हैं।

बुंटान ने कहा, “कभी-कभी वो परिस्थिति के उलट जाकर फ्रंट फुट पर आकर अटैक करती हैं और ये चीज कई बार उन पर भारी भी पड़ी है। मैं उनके मूव को ब्लॉक कर अपने हिसाब से मैच के पेस को आगे बढ़ाने पर ध्यान दूंगी।”



इस शुक्रवार जीत दर्ज कर बुंटान अपनी पुरानी प्रतिद्वंदी वंडरगर्ल फेयरटेक्स को पीछे छोड़ देंगी क्योंकि वो भी प्रोमोशन में 2 जीत दर्ज कर चुकी हैं।

बुंटान की ONE Super Series में एक जीत वंडरगर्ल के खिलाफ आई थी। उन्होंने ONE: FISTS OF FURY में थाई स्ट्राइकर को मात दी थी, जिसके बाद Fairtex टीम की एथलीट ने बुंटान के खिलाफ रीमैच की मांग की थी।

24 वर्षीय अमेरिकी एथलीट भी वंडरगर्ल से रीमैच के विरोध में नहीं हैं, लेकिन इसके अलावा वो इमान बारलौ और एम्बर किचन समेत कई अन्य स्टार्स का सामना करना चाहती हैं।

बुंटान ने कहा, “मैं रीमैच के विरोध में नहीं हूं, लेकिन मेरे हिसाब से मैंने उनपर एकतरफा जीत हासिल की। अब अगर वो दोबारा मैच चाहती हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं।”

“मेरे हिसाब से मैंने खुद को एक बेहतर एथलीट के रूप में साबित किया है कि मैं लगातार टॉप लेवल की एथलीट्स को हराकर टॉप पर पहुंचने के सफर को जारी रखूंगी।

“मेरे डिविजन में कई फाइटर्स हैं, जिन्हें पिछले काफी समय से मैच नहीं मिला है। यहां कई टॉप लेवल की ब्रिटिश एथलीट्स भी हैं और मैं उनके साथ मैच जरूर चाहूंगी।”

वंडरगर्ल की बहन सुपरगर्ल जारूनसाक मॉयथाई भी बुंटान से काफी प्रभावित हुई हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें एटमवेट डिविजन से ऊपर आना होगा।

अमेरिकी स्टार ने कहा, “मैं मैच के लिए तैयार हूं, लेकिन इसके लिए उन्हें मेरे डिविजन में आना होगा।”

Jackie Buntan fights Wondergirl Fairtex at ONE: FISTS OF FURY

मगर कोई और अन्य प्लान बनाने से पहले बुंटान को लोपेज़ की कठिन चुनौती से पार पाने की जरूरत है।

बुंटान जानती हैं कि एक और बड़ी जीत उन्हें ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में शामिल करवा सकती है।

इसलिए इस शुक्रवार उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का वादा किया है।

बुंटान ने कहा, “फैंस को 2 अलग-अलग स्टाइल्स वाली एथलीट्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद रखनी चाहिए।”

“मैं मैच के दौरान नॉकआउट हासिल करने की ज्यादा कोशिश नहीं करती। मुझे अपनी ट्रेनिंग पर भरोसा है और मैं अभी तक सभी तरीके के फाइटर्स का सामना कर चुकी हूं।”

ये भी पढ़ें: ONE: EMPOWER की फीमेल स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार फिनिश

न्यूज़ में और

Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 40 scaled
Nakrob Fairtex Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Fight Night 24 73
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 39 scaled