ONE: EMPOWER के लीड कार्ड में बुंटान और मेज़ाबार्बा की शानदार जीत
ONE: EMPOWER की शुरुआत 2 जबरदस्त मुकाबलों के साथ हुई, जिनमें वर्ल्ड-क्लास मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और मॉय थाई एक्शन देखने को मिला।
शुक्रवार, 3 सितंबर को लीड कार्ड के दोनों मैच आखिरी राउंड तक चले, जिनमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
बुंटान ने अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा
जैकी बुंटान ने डेनियला लोपेज़ को 3 राउंड्स तक चले मॉय थाई मुकाबले में हराकर ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल की ओर एक कदम आगे बढ़ा दिया है।
पहले राउंड में लोपेज़ ने फ्रंट फुट पर रहने की रणनीति अपनाई, लेकिन बुंटान भी बैकफुट पर जाने को तैयार नहीं थीं इसलिए उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी पर पंच और किक्स की बरसात कर डाली। राइट क्रॉस-लेफ्ट हुक कॉम्बिनेशन ने अर्जेंटीनी एथलीट को झकझोर दिया था।
Boxing Works टीम की एथलीट ने दूसरे राउंड में अपनी स्पीड के दम पर बढ़त बनाई। उन्होंने लोपेज़ को पंच लगाया और उसके बाद अपनी विरोधी के शॉट से शनदार तरीके से खुद को बचाया। बुंटान ने इस बीच लोपेज़ की बॉडी पर दमदार लो किक्स भी लगाईं और राउंड के अंतिम क्षणों में शानदार तरीके से फ्रंट किक लगाई।
अंतिम राउंड में लोपेज़ ने फ्रंट फुट पर रहकर आक्रामक अंदाज में मूव्स लगाने की कोशिश की। दूसरी ओर, बुंटान के काउंटर्स की टाइमिंग भी शानदार रही। FA Group की एथलीट को राइट क्रॉस-लेफ्ट कॉम्बो लगाने के बाद अमेरिकी एथलीट को अहसास हो चुका था कि मैच अब उनकी पकड़ में आ चुका है।
आखिर में बुंटान को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया, अब उनका ONE रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है और साथ ही ये भी दिखाया कि वो वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने की हकदार हैं।
मेज़ाबार्बा ने दिग्गज को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की
जूली मेज़ाबार्बा ने अपने ONE डेब्यू मैच में 2 बार की पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मेई “V.V” यामागुची को हराकर ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री की अल्टरनेट बाउट को जीत लिया है।
इस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले के पहले राउंड में ही लंबाई बड़ा अंतर पैदा करने लगी थी और मेज़ाबार्बा की शानदार तकनीक जापानी एथलीट के लिए मुश्किलें पैदा कर रही थी। RD Champions टीम की स्टार ने पहले राउंड में स्ट्रेट पंच और अपरकट्स के दम पर बढ़त बनाए रखी और कई एल्बो और नी स्ट्राइक्स भी लगाईं।
दूसरे राउंड में भी ब्राजीलियाई एथलीट ने “V.V” पर दमदार राइट हैंड्स और अपरकट्स लगाए। जब यामागुची ने अपनी विरोधी को सर्कल वॉल की तरफ धकेलकर क्लिंच करने की कोशिश की, तब मेज़ाबार्बा को एल्बो और नी स्ट्राइक्स लगाने में कोई परेशानी नहीं हो रही थी।
तीसरे राउंड में भी यामागुची हार मानने को तैयार नहीं थीं इसलिए उन्होंने दमदार ओवरहैंड राइट के प्रयास के साथ शुरुआत की। उन्होंने अपनी 28 वर्षीय प्रतिद्वंदी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला, लेकिन उनके शॉर्ट पंच और नी स्ट्राइक्स ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहीं। मेज़ाबार्बा ने कुछ समय बाद मौका मिलते ही कई शानदार स्ट्राइक्स लगाईं।
तीनों राउंड्स में मेज़ाबार्बा ने बढ़त बनाए रखी थी, जिसके लिए उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया। ये उनकी ONE डेब्यू जीत रही और अब उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 9-2-1 का हो गया है और उन्होंने टूर्नामेंट के लिए अल्टरनेट स्पॉट हासिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ONE: EMPOWER – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स