बुंटान ने ONE डेब्यू मैच में दमदार प्रदर्शन कर वंडरगर्ल के जीत के सिलसिले को तोड़ा
जैकी बुंटान ने The Home Of Martial Arts में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई, जब उन्होंने ONE: FISTS OF FURY के डेब्यू मैच में नॉकआउट आर्टिस्ट वंडरगर्ल फेयरटेक्स को शिकस्त दी।
उन्होंने शुक्रवार, 26 फरवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल करते हुए अपनी टीम की साथी ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड की तरह ही दमदार प्रदर्शन किया।
वंडरगर्ल, जो कि अपने पिछले दो ONE Super Series मैचों में नॉकआउट जीत दर्ज कर चुकी थीं, ने मैच की घंटी बजने के साथ आगे बढ़कर शुरुआत की। लेकिन लगने लगा था कि अमेरिकी स्टार काउंटर अटैक बड़े आराम से कर रही हैं।
बुंटान ने अपनी प्रतिद्वंदी की हाई किक्स से खुद को बचाया और मौका मिलते ही उनके शरीर पर लो किक्स से वार किया।
थाई स्टार ने लगातार आगे बढ़ना जारी रखा और Boxing Works टीम की सदस्य को सर्कल वॉल की तरफ धकेलकर स्ट्रेट पंच मारे, लेकिन करीब आने के दौरान उन्होंने लेफ्ट हुक और मिडसेक्शन पर लेग अटैक झेलना पड़ा।
बुंटान का लेफ्ट हैंड राउंड के अंतिम पलों में कनेक्ट किया, उस पंच के लगने के बाद वंडरगर्ल मैट पर जा गिरीं। उस दौरान लगा था कि मैच अब समाप्त हो गया है, लेकिन Fairtex टीम की स्टार अपने पैरों पर खड़ी हुईं और राउंड को जैसे-तैसे खत्म किया।
कैलिफॉर्निया निवासी एथलीट ने दूसरे राउंड में भी अपना दबदबा कायम रखा। पहले राउंड में हुए नॉकडाउन का असर वंडरगर्ल पर साफ देखा जा सकता था। पहले राउंड की तरह ही बुंटान का अटैक जारी रहा, मौके मिलने पर उन्होंने क्रॉस-हुक कॉम्बिनेशन का खूब इस्तेमाल किया।
वंडरगर्ल समय-समय पर लो किक्स लगा रही थीं। इस दौरान अमेरिकी एथलीट ने उनके शरीर और सिर पर पंचों से अटैक किया। तीन मिनट के राउंड के दौरान उनका सबसे अच्छा अटैक एल्बो के रूप में आया।
दो बार की थाईलैंड मॉय थाई चैंपियन ने बाउट में बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी सारी कोशिशें फेल रहीं।
वंडरगर्ल ने सावधानी के साथ आगे बढ़ना जारी रखा, लेकिन बुंटान की बॉक्सिंग का जलवा देखने को मिल रहा था। उनके पंच सही निशाने पर लैंड कर रहे थे और वो विरोधी के अटैक से बचती हुई पॉइंट्स भी स्कोर रही थीं। उन्होंने राउंड का अंत शानदार तरीके से किया।
तीन राउंड के जोरदार प्रदर्शन के बाद बुंटान को ग्लोबल स्टेज पर सर्वसम्मत निर्णय से पहली जीत हासिल हुई और खुद के रिकॉर्ड को 21-6 किया।
इस दमदार प्रदर्शन की वजह से Boxing Works टीम की सदस्य ने भविष्य में होने वाले पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
ये भी पढ़ें: ONE: FISTS OF FURY – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, एनाहाचि Vs. सुपरलैक