शानदार डेब्यू जीत के बाद वर्ल्ड टाइटल पर झानलो सांगियाओ की नजर

JhanloSangiao PaulLumihi 1920X1280 WINTERWARRIORSII 36

ONE: WINTER WARRIORS II में झानलो “द मशीन” सांगियाओ से फैंस को उनके प्रोमोशनल डेब्यू से काफी उम्मीदें थीं।

Team Lakay के हेड कोच मार्क सांगियाओ के 19 वर्षीय पुत्र आखिरकार पॉल “द ग्रेट किंग” लुमिहि को पहले राउंड में सबमिशन से हराकर सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।

ये फिलीपीनो स्टार के लिए बड़ी जीत रही। उनके पास Team Lakay की सिग्नेचर वुशु स्ट्राइकिंग तो है ही और साथ ही खतरनाक ग्राउंड गेम भी।

बहुत दबाव की स्थिति में रहने के बाद भी “द मशीन” हाई लेवल पर अपने पिता के सामने फाइट करने को लेकर उत्साहित थे।

सांगियाओ ने कहा, “मेरे प्रदर्शन को देख मेरे पिता बहुत खुश हुए क्योंकि मैं अपने गेम प्लान पर सही तरीके से अमल कर पाया।”

“बिल्कुल, मेरे ऊपर दबाव था, खासतौर पर मैच से पहले, लेकिन मैंने खुद को बुरे विचारों से दूर रखा। मैंने इस दबाव को प्रेरणा का स्रोत माना, जिसके जरिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिली।”

जब युवा स्टार रैम्प से ONE Championship सर्कल की ओर बढ़ रहे थे, तब उनके चेहरे पर उत्साह साफ देखा जा सकता था।

उन्होंने कहा, “मैंने दबाव मुक्त रहने की कोशिश की। मेरे अंदर उस समय इतना उत्साह भरा हुआ था कि मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगा था।”

Pictures from the match between Jhanlo Sangiao and Paul Lumihi from ONE: WINTER WARRIORS II

दबाव कम होने की वजह से ही सांगियाओ ने पहले राउंड में सब्र से काम लिया और जब लुमिहि ने आगे आकर अटैक करने की कोशिश की, तब “द मशीन” ने बिना झिझक दिखाए हुक-क्रॉस कॉम्बिनेशन लगाया।

इसके बाद सांगियाओ ने फाइट को डोमिनेट किया, कई दमदार स्ट्राइक्स लगाते हुए टेकडाउन भी स्कोर किया।

वहीं ग्राउंड गेम में सांगियाओ ने ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक करते हुए बैक कंट्रोल हासिल किया। मौका मिलते ही रीयर-नेकेड चोक लगाया और केवल 2 मिनट के अंदर अपनी जीत सुनिश्चित की।

“द मशीन” के लिए ये ONE करियर की शानदार शुरुआत रही, जिनका MMA रिकॉर्ड 4-0 का हो गया है।

सांगियाओ ने कहा, “मैंने मैच को इतनी जल्दी फिनिश करने के बारे में नहीं सोचा था। मेरा ध्यान केवल सर्कल में अपना बेस्ट देने पर था। फिनिश आए या नहीं, लेकिन जीत दर्ज करना मेरी पहली प्राथमिकता थी।”

“अब मुझे सर्कल में फाइट करने का अनुभव है, जिससे मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा है। इस मैच में मुझे यहां के कॉम्पिटिशन लेवल का अहसास करना था क्योंकि ये मेरा डेब्यू मैच रहा और अपनी नजर में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।”

LINKS

प्रोमोशनल डेब्यू को जीतने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और Team Lakay में मिल रहे एलीट ट्रेनिंग पार्टनर्स के साथ से “द मशीन” का मानना है कि वो ग्लोबल स्टेज पर टॉप लेवल के एथलीट्स को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा, “मैं जिम में वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग करता हूं और मुझे विश्वास था कि मैं लुमिहि को हरा सकता हूं।”

“मैं सोच रहा था कि जब मैं जिम में स्टीफन लोमन, केविन बेलिंगोन और जेरेमी पाकाटिव जैसे एथलीट्स के साथ फाइट कर सकता हूं तो मैं किसी भी चुनौती को पार करने की काबिलियत रखता हूं।”

Pictures from the match between Jhanlo Sangiao and Paul Lumihi from ONE: WINTER WARRIORS II

युवा स्टार का सपना अपने डिविजन के टॉप पर पहुंचना है और डेब्यू मैच में बड़ी जीत के बाद वो मानते हैं कि वो अपने सफल टीम मेंबर्स के नक्शे कदम पर चलने के लिए तैयार हैं।

सांगियाओ ने कहा, “मैं बेंटमवेट डिविजन में आगे बढ़ने के लिए बहुत कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं हर बार सर्कल में उतर कर अपना बेस्ट देना चाहता हूं।”

“फैंस को मुझसे हमेशा धमाकेदार एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए और फाइट के दिन तक मैं ट्रेनिंग करना नहीं छोड़ता। मैं दिखाना चाहता हूं कि मैं भी वर्ल्ड चैंपियन बन सकता हूं।”

ये भी पढ़ें: 14 जनवरी को होने वाले ONE: HEAVY HITTERS का पूरा बाउट कार्ड सामने आया

न्यूज़ में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Marcelo
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4