डेनियल केली वर्ल्ड टाइटल मैच में मायसा बास्तोस के खिलाफ कम आंके जाने से आहत नहीं – ‘कम में समझौता नहीं करुंगी’

Danielle Kelly Jessa Khan ONE Fight Night 14 62 scaled

अमेरिकी सनसनी डेनियल केली अपने पहले ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में छाप छोड़ना चाहती हैं।

3 अगस्त को होने वाले ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart में फिलाडेल्फिया निवासी ग्रैपलर अपने खिताब को ब्राजीलियाई सुपरस्टार मायसा बास्तोस के खिलाफ दांव पर लगाएंगी।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला केली के अभी तक के ONE कार्यकाल की सबसे बड़ी चुनौती होगा।

ऐसा इसलिए कि नौ बार की IBJJF वर्ल्ड चैंपियन बास्तोस को इस खेल के लाइटवेट डिविजंस की सबसे बेहतरीन प्रतियोगी के रूप में जाना जाता है।

मौजूदा चैंपियन अपनी प्रतिद्वंदी की उपलब्धियों से वाकिफ हैं, लेकिन वो पूरी तरह से तैयार भी हैं।

केली ने onefc.com को बताया:

“मुझे नहीं लगता कि मुझे पर्याप्त श्रेय दिया जाता है। मैं उम्मीद के मुताबिक अंडरडॉग हूं क्योंकि उन्होंने अपनी ज्यादातर जीत हल्के भार वर्गों में हासिल की हैं। मैं लोगों को गलत साबित करने का इंतजार नहीं कर सकती।”

अमेरिकी ग्रैपलर वर्ल्ड चैंपियंस को धूल चटाने की आदी हैं।

पिछले सितंबर में उन्होंने तत्कालीन IBJJF वर्ल्ड चैंपियन जेसा खान को हराकर पहला विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल जीता था।

केली ने बताया:

“मुझे लगता है कि उन पर ज्यादा दबाव होगा क्योंकि जब मैं उन्हें हराऊंगी तो ये मेरे लिए अच्छा होगा। पेपर पर बात करें तो उनके नाम मुझसे ज्यादा उपलब्धियां हैं। एक ग्रैपलर के नाते मैं उनका सम्मान करती हूं।”

केली जानती हैं कि बास्तोस के खिलाफ एक जीत उन्हें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एटमवेट ग्रैपलर बना देगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए वो अपने पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस को लेकर प्रतिबद्ध हैं:

“मैं मायसा बास्तोस को हराकर खुद को 115-पाउंड की सर्वश्रेष्ठ ग्रैपलर साबित कर दूंगी। मैं 115 पाउंड की सर्वश्रेष्ठ ग्रैपलर बनना चाहती हूं। यही मेरा लक्ष्य है। इस मानसिकता ने मुझे एक इंसान के तौर पर बदल दिया है।

“मैं कम में समझौता नहीं करूंगी। कम में समझौता करना कमजोरी की निशानी है। मैं कमजोर नहीं हूं और मैं ये मायसा बास्तोस के खिलाफ साबित करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।”

केली: ‘वो मेरे खिलाफ जो भी करेंगी, उसका तोड़ निकालूंगी’

कागज पर बात करें तो डेनियल केली और मायसा बास्तोस के बीच होने वाला वर्ल्ड टाइटल मैच दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ तकनीकी ग्रैपलर्स के बीच है।

मौजूदा क्वीन का मानना है कि वो अपनी प्रतिद्वंदी के शानदार गार्ड गेम और बैक अटैक के लिए तैयार हैं।

केली ने ONE Fight Night 24 में होने वाली फाइट के बारे में कहा:

“मेरी रेसलिंग बेहतर है। मेरी सबमिशन फिनिश प्रकिया, मेरा डिफेंस और मेरे काउंटर बेहतर हैं। मुझे लगता है कि वो मेरी पीठ पर अटैक करना चाहेंगी। वो मेरे खिलाफ लेग लॉक का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि काफी लोग मेरे खिलाफ ऐसा कर रहे हैं, उम्मीद करती हूं कि ऐसा हो क्योंकि मुझे काउंटर करना पसंद है।”

हालांकि चाहे कुछ भी हो, केली 3 अगस्त को होने वाले तेज-तर्रार मुकाबले के लिए तैयार हैं।

हमेशा की तरह उनके मन में सबमिशन से फिनिश हासिल करने का विचार होगा:

“जिउ-जित्सु फैंस को एक दिलचस्प मैच की उम्मीद रखनी चाहिए। मैं मानती हूं कि ये बहुत शानदार मैच होगा। वो मेरी पीठ पर कब्जा करना चाहेंगी या फिर मैं उनकी गर्दन या टांग पर अटैक करूंगी।

“वो मेरे खिलाफ जो भी करेंगी, उसका तोड़ निकालूंगी।”

न्यूज़ में और

Sean Climaco Diego Paez ONE Fight Night 28 30 scaled
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 39 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Alessio Malatesta Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 96 18 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 72 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 5 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Nabil Anane Superlek Kiatmoo9 ONE 172 40 scaled