कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी ने 6 सेकंड में नॉकआउट जीत हासिल कर इतिहास रचा
कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी ने शुक्रवार, 18 सितंबर को अपने ONE Championship डेब्यू में इतिहास रच दिया।
27 वर्षीय सुपरस्टार ने ONE: A NEW BREED III के को-मेन इवेंट में 6 बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग पेटफर्गस को नॉकआउट किया।
उन्होंने मात्र 6 सेकंड में मुकाबले को अपने नाम किया, जो ONE Super Series के इतिहास की सबसे तेज जीत बन गई है।
इस ONE Super Series किकबॉक्सिंग बेंटमवेट कॉन्टेस्ट की शुरुआत में दोनों ओर से अटैक करने की कोशिश की गई लेकिन उसके बाद दोनों थाई सुपरस्टार्स बैकफुट पर चले गए और अपने-अपने अगले मूव को लगाने की रणनीति बनाई।
साउथपॉ (बाएं हाथ के) स्टांस पर रहकर पेटटानोंग ने जैब लगाया लेकिन कैपिटन ने उसे विफल किया। जिसके बाद कैपिटन को स्पष्ट तौर पर मैच का फिनिश सामने खड़ा नजर आने लगा था।
Petchyindee Academy टीम के स्टार तुरंत आगे आए और जोरदार जैब लगाया और उसके बाद अपने प्रतिद्वंदी के चेहरे पर दमदार राइट क्रॉस भी लगाया। जिसके प्रभाव से पेटटानोंग अपनी सुधबुध खो बैठे और अगले ही पल मैट पर गिरे नजर आए।
जैसे ही 34 वर्षीय एथलीट मैट पर गिरे, रेफरी ने तुरंत मैच समाप्ति की घोषणा कर दी और कैपिटन खुशी से झूम उठे।
इस धमाकेदार नॉकआउट के बाद Petchyindee Academy के स्टार का रिकॉर्ड 141-40 का हो गया है।
कैपिटन पहले ही 3 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और शायद ये तो उनके शानदार सफर की शुरुआत मात्र है। संभव ही भविष्य में वो ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: A NEW BREED III – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, पेटमोराकोट vs एंडरसन