कारूसो ने फोलायंग के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से दमदार जीत हासिल की
एंटोनियो “द स्पार्टन” कारुसो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
शुक्रवार, 30 अक्टूबर को हुए ONE: INSIDE THE MATRIX में कारुसो ने पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग को हराया।
All the best action from the lightweight showdown between Eduard Folayang 🇵🇭 and Antonio Caruso 🇦🇺
All the best action from the lightweight showdown between Eduard "The Landslide" Folayang 🇵🇭 and Antonio The Spartan Caruso 🇦🇺 #InsideTheMatrix
Posted by ONE Championship on Friday, October 30, 2020
फोलायंग ने शुरुआत में अपने प्रतिद्वंदी के पैरों पर अटैक किया, लेकिन 29 वर्षीय स्टार ने कॉम्बिनेशन से काउंटर अटैक किया, जिसे फिलीपीनो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड ने ब्लॉक किया। इसी बीच कारुसो क्लिंचिंग गेम में आकर टेकडाउन करने में सफल रहे।
कारुसो ने टॉप पोजिशन प्राप्त की और फोलायंग पर अपनी पकड़ मजबूत करने के दौरान कुछ पंच भी लगाए। उसके बाद उन्होंने “लैंडस्लाइड” को सर्कल वॉल की तरफ धकेला और तब तक पंच लगाते रहे जब तक फिलीपीनो एथलीट दोबारा अपने पैरों पर खड़े नहीं हो गए।
अलग होने के तुरंत बाद कारुसो ने दमदार शॉट लगाने की कोशिश की और फिर टेकडाउन करने में सफलता पाई। फिलीपीनो लैजेंड को मैट पर गिराया और साइड कंट्रोल प्राप्त किया। फोलायंग काफी हद तक खुद को सबमिशन के खतरे से बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने लगातार पंच लागाने जारी रखे।
राउंड के अंतिम क्षणों में फोलायंग हार के बेहद करीब आ पहुंचे थे। कारुसो ने उनकी गर्दन को जकड़ा और गिलोटिन चोक लगाया। एक पल के लिए ऐसा प्रतीत होने लगा था कि अब फोलायंग की हार तय है, लेकिन वो उससे बाहर निकलने में सफल रहे। राउंड के समाप्त होने से केवल 10 सेकंड पहले “द स्पार्टन” ने फ्लाइंग नी लगाई, वहीं फिलीपीनो स्टार की काउंटर हेड किक मिस हो गई।
दूसरे राउंड में भी कारुसो को अच्छी शुरुआत मिली।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने पंच लगाए, वहीं फोलायंग ने टेकडाउन का प्रयास कर अपने प्रतिद्वंदी को चौंका दिया था। क्लिंचिंग गेम से बाहर आने के तुरंत बाद “द स्पार्टन” ने फोलायंग को दमदार राइट हैंड लगाया। ठीक उसी तरह जैसा कुछ साल पहले उनके टीम मेंबर मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन ने फोलायंग को लगाया था।
फोलायंग अपने पैरों पर खड़े होने में सफल रहे, लेकिन मूवमेंट करते हुए उन्हें साफतौर पर लड़खड़ाते देखा जा सकता था। बाकी कसर कारुसो के लेफ्ट हैंड ने पूरी कर दी, जिसके कारण फोलायंग के पास बैकफुट पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। Team Lakay के स्टार ने लेग किक लगाई लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने उसे पकड़कर जबरदस्त टेकडाउन लगाया। इस बीच “लैंडस्लाइड” ने चोक लगाया, लेकिन कारुसो उससे बच निकले।
दोनों ने स्टैंड-अप गेम में रहकर एक-दूसरे पर अटैक करना जारी रखा। फोलायंग एक तरफ कारुसो के पैरों को क्षति पहुंचा रहे थे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्टार शॉर्ट लेफ्ट हैंड से काउंटर अटैक कर रहे थे।
2 राउंड की कड़ी टक्कर के बाद फोलायंग ने तीसरे राउंड की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और लगातार लेग किक्स लगाते रहे। फिलीपीनो स्टार को आखिरी राउंड में स्पष्ट तौर पर बढ़त हासिल हो रही थी और लेग किक्स का प्रभाव कारुसो पर साफ नजर आ रहा था।
एक तरफ कारुसो दमदार ओवरहैंड राइट हैंड्स लगा रहे थे, वहीं फोलायंग भी बेहतरीन तरीके से काउंटर अटैक कर रहे थे।
दोनों का सिर टकराने की वजह से मैच कुछ देर के लिए रोका भी गया, जिसके प्रभाव से फोलायंग मैट पर जा गिरे। फिलीपीनो स्टार ने वापसी की लेकिन कारुसो ने टेकडाउन कर मैच के अंतिम क्षणों तक अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी।
अंत में तीनों जजों ने कारुसो के पक्ष में फैसला सुनाया और फोलायंग ने उन्हें जीत की बधाई भी दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई एथलीट का रिकॉर्ड 8-1 का हो गया है।
ये भी पढ़ें: ONE: INSIDE THE MATRIX – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, आंग ला Vs. डी रिडर