चाट्री सिटयोटोंग ने ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री की घोषणा की

ONE Championship के पहले ऑल-फीमेल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट की शुरुआत 2021 में होगी।
शुक्रवार को ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर घोषणा की कि अगले साल ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री का आयोजन किया जाएगा।
ये बड़ी घोषणा तब की गई, जब हाल ही में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ने फैंस को जानकारी दी कि वो प्रेग्नेंट हैं। इस वजह से डिविजन की क्वीन काफी समय के लिए एक्शन से दूर रहेंगी।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ने इस तरह के सुपर टूर्नामेंट्स का आयोजन 2019 में किया था और सभी तीन विजेताओं को 12 किलोग्राम वाली सिल्वर बेल्ट दी गई।
इन बेल्ट्स को ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन, ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली और ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन ने जीता।
अभी तक 2021 ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में हिस्सा लेने वाली एथलीट्स के नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन अधिक जानकारी के लिए ONEFC.com पर बन रहिए।
ये भी पढ़ें: एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन पर एक नजर