ONE 157 में चाट्री सिटयोटोंग ने शानदार प्रदर्शन के लिए 4 एथलीट्स को दिए परफॉर्मेंस बोनस
बीते शुक्रवार, 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में मुकाबला करने वाले स्टार्स ने कई चौंकाने वाले उलटफेर किए और निर्णायक जीत हासिल कीं, लेकिन इस दौरान खासतौर पर चार एथलीट ऐसे रहे, जिनको ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए परफॉर्मेंस बोनस मिले।
उन एथलीट्स में पेटमोराकोट पेडयिंडी, जोसेफ लसीरी, रोडटंग जित्मुआंगनोन और टाय रुओटोलो थे, जिन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस प्राप्त हुआ।
पेटमोराकोट ने मेन इवेंट में सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
वर्तमान ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपने से ज्यादा लंबे-चौड़े प्रतिद्वंदी जिमी विन्यो के खिलाफ 5 राउंड तक चले रोमांचक मुकाबले में अपनी प्रतिभा को साबित किया और विभाजित निर्णय के जरिए दमदार जीत हासिल की।
इस बेहतरीन मुकाबले के साथ उन्होंने लगातार तीसरी बार अपने खिताब को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और इस जीत के लिए 50,000 यूएस डॉलर्स के पुरस्कार के रूप में राशि प्राप्त की।
वहीं, लसीरी ने भी उस रात सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
कमतर आंके जाने वाले इटालियन एथलीट ने अपने प्रदर्शन के दम पर ग्लोबल फैंस को चौंका दिया था। उन्होंने निडरता के साथ प्राजनचाई पीके. साइन्चाई पर जोरदार हमले किए। तीन राउंड तक चले मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को हर बार हैरत में डाल दिया।
इस तरह लसीरी ने ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल बेल्ट पर कब्जा जमा लिया। साथ ही 50,000 यूएस डॉलर्स की इनामी राशि के साथ सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपनी छाप छोड़ी।
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग ने भी शानदार जीत के लिए परफॉर्मेंस बोनस प्राप्त किया।
ब्रिटिश हार्ड-हिटर जैकब स्मिथ के खिलाफ “द आयरन मैन” तीन राउंड तक चले मुकाबले में अपने दमदार प्रहारों के दम पर आगे बढ़ते गए।
रोडटंग ने सर्वसम्मत निर्णय के माध्यम से जीत हासिल की और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल में पहुंच गए। वहीं उनकी तकनीक, आक्रामकता और लगातार फिनिश के लिए की जाने वाले जद्दोजहद ने उन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स की ईनामी राशि का हकदार बनवा दिया।
उधर, टाय रुओटोलो ने अपने पहले ही मुकाबले में इतिहास बनाते हुए पहला 50,000 यूएस डॉलर्स का बोनस हासिल किया।
प्रोमोशनल डेब्यू में युवा सनसनी ने अमेरिकी सुपरस्टार गैरी टोनन को महज 97 सेकंड में ही डार्स चोक के जरिए टैप करने को मजबूर कर दिया था। साथ ही रुओटोलो ने ONE इतिहास में सबसे तेज सबमिशन ग्रैपलिंग जीत का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया।