ONE Fight Night 1 में चाट्री सिटयोटोंग ने 5 फाइटर्स को धमाकेदार प्रदर्शन के लिए बोनस दिया
ONE Championship की उत्तर अमेरिकी प्राइमटाइम टीवी पर वापसी धमाकेदार रही क्योंकि ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में कई शानदार मुकाबले और जबरदस्त फिनिश देखे गए।
शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को इवेंट के समाप्त होने तक ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग 5 फाइटर्स को उनकी स्किल्स, खेल भावना और निरंतर फिनिश की तलाश में रहने की रणनीति के लिए 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस दे चुके थे।
इन स्टार्स में नए ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस जॉनसन, ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ, 17 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई फाइनलिस्ट्स सुपरलैक कियातमू9 और पानपयाक जित्मुआंगनोन शामिल रहे।
अप्रैल 2021 में अपने करियर की पहली नॉकआउट हार झेलने के बाद आखिरकार जॉनसन ने अपना बदला पूरा कर लिया है।
MMA लैजेंड ने एड्रियानो मोरेस को नी स्ट्राइक से फिनिश कर अपनी हार का हिसाब बराबर करते हुए ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया और परफॉर्मेंस बोनस भी जीता।
नोंग-ओ को लियाम हैरिसन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस मिला।
नोंग-ओ ने ब्रिटिश चैलेंजर के पैर को निशाना बनाए रखा, उन्हें मैट पर गिराते हुए पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत प्राप्त की।
पानपयाक को आखिरी समय पर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में शामिल किया गया और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।
Evolve MMA टीम के स्टार ने सवास माइकल को दूसरे राउंड में 10 सेकंड शेष रहते फिनिश किया और फाइनल का टिकट कटाया। इस धमाकेदार फिनिश ने उन्हें परफॉर्मेंस बोनस दिलाया।
“बुशेशा” को अपनी चौथी MMA जीत दर्ज करने में केवल 64 सेकंड लगे, जिसके लिए उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी मिला।
17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन ने पूर्व ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको को सबमिशन से हराकर MMA में अपने शानदार सफर को जारी रखा है।
सुपरलैक इस इवेंट में बोनस जीतने वाले पहले फाइटर रहे।
उन्होंने केवल 95 सेकंड में एल्बो लगाकर वॉल्टर गोंसाल्वेस को फिनिश किया और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।