ONE Fight Night 6 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चाट्री सिटयोटोंग ने कीं 3 बड़ी घोषणाएं
थाइलैंड की राजधानी में बुधवार, 11 जनवरी को ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बैंकॉक के डब्ल्यू होटल में फैंस और मीडिया की उपस्थिति से जबरदस्त उत्साह नजर आया।
इस दौरान वहां ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग, ONE Championship थाइलैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेम बुसाराबावोनवोंग्स और शनिवार रात को कार्ड में मुकाबला कर रहे सुपरस्टर्स शामिल थे।
दिवंगत विक्टोरिया ली के सम्मान में कुछ पल का मौन रखने के बाद सिटयोटोंग ने कई प्रमुख घोषणाएं कीं। तो आइए ONE Fight Night 6 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गईं घोषणाओं के बारे विस्तार से जानते हैं।
1 मिलियन यूएस डॉलर्स की पुरस्कार राशि वाली ओपनवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री
मॉय थाई को ऊंचाइयों तक ले जाने के अपने वादे पर खरा उतरते हुए ONE अपने सबसे बड़े, सबसे महत्वाकांक्षी टूर्नामेंट का आयोजन पूरे गर्व, उत्साह और भारी-भरकम पुरस्कार राशि के साथ करेगा।
सिटयोटोंग ने ONE ओपनवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री की ऐतिहासिक घोषणा करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में 1 मिलियन यूएस डॉलर्स की पुरस्कार राशि के लिए दुनिया के 16 सबसे बेहतरीन मॉय थाई एथलीट्स मुकाबला करेंगे।
डब्ल्यू होटल में बेहद खुश सिटयोटोंग ने दर्शकों को बताया:
“दुनियाभर में फैले हमारे फैंस ही हमको बताएं कि आप किन एथलीट्स को इस टूर्नामेंट में देखना चाहते हैं। क्या आप सुपरबोन को इसमें शामिल होते देखना चाहते हैं? या आप रोडटंग को इसमें देखना चाहते हैं? आप किसी भी एथलीट को इसमें शामिल कर सकते हैं क्योंकि ये ओपनवेट ग्रां प्री है।
“मैं आपसे वादा करता हूं कि ये दुनिया भर के खेलों में तहलका मचा देगा। हमारे ग्लोबल ब्रॉडकास्ट के साथ दुनिया भर के लोग केवल इसे ही देखने वाले हैं। सबसे बेहतर और अपने अपने वेट क्लास के सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स, मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस इसमें मुकाबला करेंगे। दुनिया के 16 सबसे बेहतरीन फाइटर्स इसमें शामिल होंगे।”
अंतरिम एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए भिड़ेंगी स्टैम्प और मेक्सेन
स्टैम्प फेयरटेक्स और अनीसा मेक्सेन के बीच इस वीकेंड होने वाली मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट उनके बीच की प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ा देगी।
सिटयोटोंग ने घोषणा की कि दोनों फीमेल स्ट्राइकर्स का मुकाबला ONE अंतरिम एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए होगा। ऐसे में अगर सब सही रहा तो ये बड़ा मुकाबला जल्द से जल्द अगले महीने तक आयोजित किया जा सकेगा।
ONE के चेयरमैन और सीईओ ने कहा:
“आज मैं अंतरिम किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल फाइट की घोषणा कर रहा हूं। शनिवार को उनकी फाइट के बाद दोनों एथलीट्स का मुकाबला फरवरी में होगा, अगर उनको चोट नहीं लगती है। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर मार्च में मुकाबला होगा।”
थाइलैंड के छोटे मॉय थाई जिमों को 10 मिलियन बाह्त दान करेगा ONE Championship
भले ही संगठन अपने पहले ONE Lumpinee कार्ड की अगले सप्ताह मेजबानी करने जा रहा हो और सिटयोटोंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ समय पहले ONE ओपनवेट मॉय थाई ग्रां प्री की घोषणा की हो, लेकिन इन सबका एक ही मकसद है कि स्ट्राइकिंग आर्ट का विकास होते रहना चाहिए।
सिटयोटोंग ने ये भी कहा कि थाइलैंड के इस खेल में वो जमीनी स्तर पर बदलाव लाना चाहते हैं और इसके लिए वो देशभर में संघर्ष कर रहे जिमों को 10 मिलियन थाइलैंड बाह्त (299,102 यूएस डॉलर्स) दान स्वरूप भेंट करेंगे।
उन्होंने प्रस्ताव दिया:
“मैं 10 मिलियन बाह्त डोनेट करने जा रहा हूं। मैं पूरे थाइलैंड के सबसे छोटे जिमों का दौरा करने जा रहा हूं और इसकी शुरुआत मैं 28 जनवरी से करूंगा।
“28 जनवरी के सप्ताह से मैं, हमारे मैनेजिंग डायरेक्टर प्रेम (बुसाराबावोनवोंग्स), रॉयल थाई आर्मी के डांग (जनरल सुचार्ट डांगप्रापाई) और हमारे थाइलैंड के अध्यक्ष प्लाई (जितिनात) पूरे देश का दौरा करेंगे। हम इस दौरान सबसे छोटे जिमों और छोटे कैंपों को सुधार के लिए 10 मिलियन बाह्त दान करेंगे। मेरा विश्वास करिए ये सिर्फ एक शुरुआत भर है, जिसके आप साक्षी बनेंगे।”