चिंगिज़ अलाज़ोव ने वर्ल्ड टाइटल फाइट से नाम वापस लिया, सुपरबोन को चैलेंज करेंगे टायफुन ओज़्कान
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 2: Xiong vs. Lee III के कार्ड में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
टॉप रैंक के कंटेंडर चिंगिज़ अलाज़ोव अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन सिंघा माविन से भिड़ने वाले थे, लेकिन अब उन्हें चोट के कारण मैच से नाम वापस लेना पड़ा है।
अब उनकी जगह #5 रैंक के कंटेंडर टायफुन ओज़्कान लेंगे, जो थाई सुपरस्टार को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे।
ओज़्कान को असल में #2 रेंक के कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन से भिड़ना था, जिनकी भिड़ंत अब #3 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर जमाल युसुपोव से किकबॉक्सिंग बाउट में होगी।
ओज़्कान के खिलाफ बेल्ट को डिफेंड करने उतरेंगे सुपरबोन
ONE Championship में आने के बाद सुपरबोन शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और अभी तक सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग, जियोर्जियो पेट्रोसियन और मरात ग्रिगोरियन के रूप में 3 टॉप कंटेंडर्स को मात दे चुके हैं।
फैंस उनके ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन अलाज़ोव के खिलाफ मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
मगर ओज़्कान की चुनौती भी सुपरबोन के लिए आसान बिल्कुल नहीं होगी।
अपने ONE डेब्यू से पूर्व डच-टर्किश स्टार 13 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे थे और 2017 से हारे नहीं थे।
मगर सिटीचाई के खिलाफ अपने प्रोमोशनल डेब्यू में उन्हें विभाजित निर्णय से हार मिली थी। यहां तक कि काफी लोगों का मानना था कि जीत उन्हें मिलनी चाहिए थी।
4 महीनों बाद ओज़्कान ने K-1 चैंपियन एनरिको केह्ल को धमाकेदार अंदाज में हराकर रैंकिंग्स में अपने स्थान को सुरक्षित रखा।
अपने शानदार बॉक्सिंग गेम और लो किक्स की मदद से “टरबाइन” ने शॉर्ट नोटिस पर इस चैंपियनशिप मैच की चुनौती को स्वीकार किया है और इस समय दुनिया के बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में से एक सुपरबोन पर बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे हैं।
मरात ग्रिगोरियन अब जमाल युसुपोव से भिड़ेंगे
ONE Fight Night 2 में ग्रिगोरियन की भिड़ंत ओज़्कान से होने वाली थी, लेकिन ओज़्कान के हटने के बाद डच-अर्मेनियाई स्टार को एक नए प्रतिद्वंदी की जरूरत थी।
अब उन्हें युसुपोव के रूप में नया विरोधी मिला है। चूंकि दोनों एथलीट्स को खतरनाक शॉट्स लगाने के लिए जाना जाता है इसलिए ये मैच फाइट ऑफ द नाइट भी साबित हो सकता है।
ग्रिगोरियन की 65 में से 34 जीत नॉकआउट या तकनीकी नॉकआउट से आई हैं। इनमें उनकी ONE डेब्यू में इवान कोंद्रातेव के खिलाफ पसलियों पर लगे खतरनाक बॉडी शॉट के बाद आई जीत भी शामिल है।
दूसरी ओर, युसुपोव ने बहुत शॉर्ट नोटिस पर इस बाउट को स्वीकार किया है।
वो 3 बार रूसी किकबॉक्सिंग चैंपियन रहे हैं और ONE में अभी तक अपराजित रहे हैं। इस दौरान उन्होंने योडसंकलाई IWE, सैमी सना और थाई स्टार “स्मोकिन” जो नाटावट को भी हराया है।
युसुपोव का ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी के साथ मैच कई बार शेड्यूल किया गया है, लेकिन चोट के कारण हर बार इसे रद्द कर दिया गया।
अब #2 रैंक के किकबॉक्सिंग कंटेंडर ग्रिगोरियन के खिलाफ एक जीत उन्हें नए खेल में वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में शामिल करवा सकती है।