सैमी सना को 39 सेकंड में हराकर ग्रां प्री के सेमीफाइनल में पहुंचे चिंगिज़ अलाज़ोव
केवल 39 सेकंड।
शुक्रवार, 15 अक्टूबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए ONE: FIRST STRIKE में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल में चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव को सैमी “AK47” सना को फिनिश करने में इतना ही समय लगा।
बाउट से पहले कई इंटरव्यूज़ में सना ने कहा था कि 2019 ग्रां प्री के फाइनल में हार के बाद इस बार वो जीत के लिए पहले से कहीं अधिक प्रतिबद्ध हैं, लेकिन अंत में वो अलाज़ोव के दबाव को झेल नहीं पाए।
पहले राउंड की शुरुआत में सना ने आगे आकर लो किक्स को लैंड करवाने की कोशिश की। मगर अलाज़ोव ने लेफ्ट बॉडी हुक और स्ट्रेट राइट लगाकर फ्रेंच-अल्जीरियाई स्ट्राइकर को रोका। इससे अलाज़ोव को अपने अगले अटैक को सेट करने का समय भी मिला।
मौका मिलते ही “चिंगा” ने लेफ्ट हुक और एक स्ट्रेट राइट लगाया। उस स्ट्रेट राइट के जरिए उन्होंने सना को काउंटर लेफ्ट हुक लगाने के लिए मजबूर किया। जैसे ही “AK47” लेफ्ट हुक लगाने के लिए आगे आए, तभी अलाज़ोव ने लेफ्ट किक लगाई जो सना की चिन (ठोड़ी) और कान के हिस्से पर जाकर लैंड हुई।
किक के प्रभाव से सना का सिर पीछे चला गए, लेकिन फिर भी वो आगे आना चाहते थे। अगले ही पल उन्हें अलाज़ोव के 8-पंच कॉम्बिनेशन का प्रभाव झेलना पड़ा। किक के प्रभाव से सना सर्कल वॉल की तरफ जाने लगे, लेकिन उसके बाद उन्हें कई और पंचों का प्रभाव झेलना पड़ा।
इतनी स्ट्राइक्स को सना झेल चुके थे, लेकिन अंत में एक लेफ्ट हुक से उन्हें सबसे ज्यादा क्षति पहुंची।
अलाज़ोव का हुक “AK47” के लीवर के हिस्से पर जाकर लैंड हुआ। रेफरी ने 8-काउंट शुरू किया, लेकिन सना फाइट को जारी नहीं रख पाए।
इस जीत के साथ “चिंगा” का रिकॉर्ड 57-5 (1 नो कॉन्टेस्ट) का हो गया है और सबसे बड़े किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह भी दिला दी है।
ये भी पढ़ें: ONE: FIRST STRIKE – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स