ONE Fight Night 13 को हेडलाइन करेगा चिंगिज़ अलाज़ोव Vs. मरात ग्रिगोरियन वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
दुनिया के 2 सबसे खतरनाक पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 13 के मेन इवेंट में आमने-सामने आने के लिए तैयार हैं।
5 अगस्त को नए ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव को मरात ग्रिगोरियन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। यूएस प्राइमटाइम पर प्रसारित होने वाले इस मैच में जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय है।
ये पहला मौका नहीं है, जब 2 टॉप लेवल के नॉकआउट आर्टिस्ट्स आमने-सामने होंगे।
अप्रैल 2013 में “चिंगा” और ग्रिगोरियन का मैच नो-कॉन्टेस्ट के रूप में समाप्त हुआ था। उसके 8 महीनों बाद उनका रीमैच हुआ, जिसमें ग्रिगोरियन को स्कोरकार्ड्स में जीत मिली थी।
अब एक दशक बाद दोनों दुनिया के बेस्ट एथलीट्स में जगह बना चुके हैं। उनकी एक बार फिर भिड़ंत होने जा रही है और इस बार वर्ल्ड टाइटल भी दांव पर लगा होगा।
ONE में आने से पहले अलाज़ोव दो बार K-1 वर्ल्ड चैंपियन बने और ग्रिगोरियन के खिलाफ मैच से पूर्व वो लगातार 4 मुकाबलों को जीत शानदार लय में चल रहे हैं।
इस दौरान 29 वर्षीय एथलीट ने ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप और उसके बाद थाई सुपरस्टार सुपरबोन सिंघा माविन को नॉकआउट कर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करने में सफलता पाई थी।
अलाज़ोव का टाइटल अब ग्रिगोरियन के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा, जिन्हें इतिहास के सबसे बेस्ट किकबॉक्सर्स में से एक माना जाता है।
अर्मेनियाई स्टार ग्रिगोरियन 3 बार Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और ONE में #2 रैंक के कंटेंडर हैं। उन्होंने सर्कल में अपने 4 में से 3 मैच जीते हैं और इस दौरान उनकी एकमात्र हार सुपरबोन के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आई थी।
अलाज़ोव और ग्रिगोरियन दोनों को अपनी जबरदस्त पावर, खतरनाक तरीके से स्ट्राइक्स लगाने और मजबूत ठोड़ी के लिए जाना जाता है इसलिए फैंस को उनके मैच में शानदार एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।