क्रिस गुयेन ने हो ची मिन्ह सिटी में तीसरे राउंड में हासिल की शानदार जीत
क्रिस गुयेन ने बड़े ही धमाकेदार अंदाज में ONE Championship में अपना आगाज किया है। उन्होंने हो ची मिन्ह सिटी में ONE: इम्मोर्टल ट्राइंफ पर हुए शानदार मुकाबले में अपने विरोधी युकिनोरी ओगसवारा पर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।
27 वर्षीय वियतनामी-ऑस्ट्रेलियाई ने शुक्रवार को फु थो इंडोर स्टेडियम में आयोजित मैच को अपने नाम करने के लिए तीसरे व अंतिम राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी को गिरा दिया और एक पक्षपातपूर्ण भीड़ के सामने सर्वसम्मत निर्णय की जीत हासिल कर ली।
Vietnamese-Australian Chris Nguyen hammers Yukinori Ogasawara in his ONE debut to take home a unanimous decision victory!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop
Posted by ONE Championship on Friday, September 6, 2019
गुयेन ने राइट सुपर किक्स के साथ ONE सुपर सीरीज फ्लाईवेट मुवा थाई फाइट की शुरुआत की और पहले तीन मिनटों में लगातार इस तकनीक का इस्तेमाल किया।
ओगसवारा ने अपनी पहुंच का अधिकतम लाभ उठाने के लिए अपने लंबे हाथों का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन डब्ल्यूएमसी विक्टोरियन चैंपियन ने थंडरहैंडिंग ओवरहैंड का उपयोग करते हुए उन्हें विफल कर दिया। उनमें से एक ने क्रॉसपॉइंट किचिजो जी के फाइटर को पीछे धकेल दिया, लेकिन वह गुयेन के हमलों से बच गया।
डब्ल्यूबीसी जापान मुवा थाई चैंपियन ने मौके बनाए और दूसरे राउंड की बेहतर तरीके से शुरुआत की। उन्होंने अपने विरोधी की एक किक पकड़ी और फिर ताकतवर पंचों की बरसात कर दी। इसके बाद विरोधी के करीब आते ही उन्होंने अपने बॉक्सिंग कौशल का भी बखूबी उपयोग किया।
हालांकि, गुयेन ने अधिक सटीक लो किक के साथ जवाबी हमला किया और अपने दाहिने हाथ को पूरी ताकत के साथ पहले की तरह विरोधी की ठोड़ी दे मारा।
8 ब्लेड वारियर्स के प्रतिनिधि ने आगे बढ़ने के साथ दूरी को बंद करना जारी रखा और शरीर को घुटनों के साथ आगे बढ़ाने में सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने क्लिनिक से कैनवास के लिए डंप कर दिया।
ओगसवरा ने राउंड के बीच में प्रतियोगिता में बने रहने के लिए सब कुछ दिया, लेकिन जब वह अंतिम राउंड के लिए रिंग में आए तो गुयेन के हमले की तीव्रता का सामना नहीं कर सके।
उसने ओगसवारा के लीड लेग पर और भी ताकतवर हमला किया और अपने शक्तिशाली दाहिने हाथों से भी डार्ट किया। टोक्यो के शख्स ने उसे अपनी मजबूत कोहनी से दबाने का प्रयास किया, लेकिन गुयेन इसके लिए तैयार था और कठोर बाएं हुक और ओवरहैंड के साथ उससे बाहर निकल गए।
आखिरी सैकंड में गुयेन ने हवा में उछलते हुए अपने घुटने से अपने विरोधी पर ताकतवर प्रहार किया और उसे कैनवास पर गिरा दिया।रैग्यर्स काउंट को हराने के लिए ओगसवारा ने प्रयास किया, लेकिन तब तक गुयेन की जीत पर मुहर लग चुकी थी।
यह प्रतियोगिता का अंतिम राउंड था और रैफरियों ने आसानी से गुयेन के पक्ष में अपना निर्णय दे दिया।इस जीत के साथ गुयेन ने अपने रिकॉड में 20-7 का सुधार कर लिया है।